• January 20, 2023

बेटे की सगाई में अंबानी परिवार का जश्न, नीता-मुकेश अंबानी ने बहू-बेटी और दामाद के साथ किया डांस

बेटे की सगाई में अंबानी परिवार का जश्न, नीता-मुकेश अंबानी ने बहू-बेटी और दामाद के साथ किया डांस
Share

Nita Ambani Mukesh Ambani Dance Video: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने बीते दिन अपने रेंजिडेंस एंटीलिया में एक ट्रेडिशनल फंक्शन में राधिका मर्चेंट से सगाई की. इस सगाई सेरेमनी में बी टाउन के तमाम सेलेब्स ने शिरकत की. इसके साथ ही अब इस इवेंट की इनसाइड तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आ रही हैं जो कि काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. 

ग्रैंड वेडिंग पर हर किसी की नजरें 
ऐसे ही एक वीडियो जो हर किसी को दिलों पर राज कर रहा है वो है अंबानी फैमिली का डांस. जहां पूरे देश की नजरें इस ग्रैंड वेडिंग पर हैं तो वहीं नीता अंबानी और मुकेश अंबानी भी छोटी बहू के स्वागत के लिए काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में सगई सेरेमनी में अंबानी फैमिली एक साथ स्टेज पर उतरी तो हर कोई बस इस परिवार का शानदार फैमिली परफॉर्मेंस देखता ही रह गया. 

अंबानी फैमिली का डांस
सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्टेड पर ईशा अंबानी-आनंद पिरामल, नीता अंबानी मुकेश-अंबानी और श्लोका-आकाश सभी एक साथ वाह -वाह राम जी गाने पर डांस करते और शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार राधिका और अनंत को सगाई के लिए बधाईयां देते दिखाई दे रहे हैं. वहीं सामने बैठे अनंत और राधिका एक दूसरे का हाथ थामे प्यारी सी मुस्कुराहट के साथ इस डांस परफॉर्मेंस को देख रहे हैं. 

ईशा की अनाउंसमेंट की बाद अनंत ने राधिका से की सगाई
वहीं अनंत और राधिका की इंगेजमेंट सेरेमनी का इनसाइड वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में ईशा अंबानी छोटे भाई अनंत की सगाई की अनाउंसमेंट करती नजर आती हैं. इसके बाद उनका डॉग अनंत और राधिका के लिए रिंग लेकर आता है और फिर कपल एक दूसरे को रिंग पहनाकर ऑफिशियल सगाई करते हैं.

अनंत और राधिका की सगाई में लगा सितारों का मेला
बता दें कि अनंत और राधिका की इंगेजमेंट पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. सलमान खान से लेकर शाहरुख और अक्षय व दीपिका-रणवीर सिंह तक कपल को बधाई देने पहुंचे. इस दौरान इन सितारों ने वेन्यू पर जमकर तस्वीरें भी क्लिक कराईं.

‘ये इतनी बड़ी हो गई’- अंबानी की पार्टी में आराध्या बच्चन ने सादगी से बटोरी लाइमलाइट, अनारकली में देख हौरान हुए लोग

Radhika Anant Engagement: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की हुई सगाई, समारोह में निभाई गईं ये खास रस्में




Source


Share

Related post

Poonam Dhillon says Sridevi was not dumb as media portrayed her: ‘But she was a subdued person’ | Hindi Movie News – Times of India

Poonam Dhillon says Sridevi was not dumb as…

Share Actress Poonam Dhillon recently addressed the long-standing perception of late superstar Sridevi. She shared that many people…
रूकने का नाम ही नहीं ले रहा ये शेयर, लगातार 5 दिन से दिख रही तेजी; क्या है वजह?

रूकने का नाम ही नहीं ले रहा ये…

Share Jio Financial Services Share: लगातार चार दिनों की तेजी के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में गिरावट…
रिवील हुई रणबीर की ‘रामायण’ की स्टारकास्ट, जानें कौन-किस रोल में आएगा नजर?

रिवील हुई रणबीर की ‘रामायण’ की स्टारकास्ट, जानें…

Share Ramayan Starcast Revealed: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रामायण’ को लेकर इस…