• September 28, 2024

Nithin Kamath: अमीरों से क्यों चिढ़ते हैं भारतीय, जेरोधा फाउंडर नितिन कामत ने बता दी असली वजह

Nithin Kamath: अमीरों से क्यों चिढ़ते हैं भारतीय, जेरोधा फाउंडर नितिन कामत ने बता दी असली वजह
Share

Zerodha: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा (Zerodha) के फाउंडर एवं सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) सोशल मीडिया पर बहुत सक्रिय रहते हैं. वह विभिन्न मसलों पर अपनी राय रखते रहते हैं. अब उन्होंने भारत के अमीरों और उनके बारे में जनता की सोच के बारे में अपने विचार रखे हैं. एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि भारत में अमीरों से लोग चिढ़ते हैं. इसके लिए हमारी सामाजिक विचारधारा जिम्मेदार है. हम शुरू से एक समाजवादी देश हैं इसलिए पूंजीवाद का विरोध करते हैं. नितिन कामत की नेट वर्थ करीब 470 करोड़ रुपये आंकी जाती है. 

भारत में आर्थिक असमानता भी एक बड़ा मसला

नितिन कामत ने बेंगलुरु में हुए टेकस्पार्क 2024 इवेंट में कहा कि भारत और अमेरिका के लोगों की सोच में जमीन-आसमान का अंतर है. हम एक समाजवादी देश हैं और अमेरिका एक पूंजीवादी राष्ट्र है. इसके अलावा भारत में आर्थिक असमानता भी एक बड़ा मसला है. इसके चलते लोग नफरत भरी नजर से अमीरों की ओर देखते हैं. इस कार्यक्रम के उनसे पूछा गया था कि भारतीय अमीरों से नफरत क्यों करते हैं. उन्होंने कहा कि हम एक समाजवादी देश से पूंजीवादी बनने की कोशिश कर रहे हैं. मगर, दिल से हम सभी समाजवादी हैं. अगर आर्थिक असमानता बनी रही तो अमीरों के लिए यह चिढ़ कभी खत्म नहीं होगी. 

सोशल मीडिया पर बंटे हुए हैं लोगों के विचार 

नितिन कामत को जनवरी में दिल का दौरा पड़ा था. उसके बाद पहली बार वह किसी सार्वजनिक मंच पर आए हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका में लोगों की सोच हमसे बिल्कुल अलग है. अमीरों पर उनके विचार सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. एक यूजर ने लिखा कि भारतीय गरीबी को सम्मान की तरह देखते हैं. एक अन्य यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि भारत में अमीर पर्याप्त टैक्स न देकर और ज्यादा रईस होते जा रहे हैं. वो फ्रॉड कर रहे हैं और गरीबों एवं मिडिल क्लास का शोषण कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि अमेरिका में भी लोग अल्ट्रा रिच लोगों से नफरत करते हैं और भारत में भी.


ये भी पढ़ें 

Air India: इंटरनेशनल फ्लाइट में खाने के साथ परोस दिया कॉकरोच, अब हो रही जग हंसाई 




Source


Share

Related post

Profit paradox: What’s distorting IPO valuations? Zerodha’s Nithin Kamath shares striking insights – The Times of India

Profit paradox: What’s distorting IPO valuations? Zerodha’s Nithin…

Share Nithin Kamath (File photo) For anyone investing in IPOs or tracking startup stocks, Zerodha co-founder Nithin Kamath…
‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा मंत्री बोले- ‘लेबनान टालमटोल कर रहा, हम खुद देंगे

‘आग से खेल रहा हिज्बुल्लाह’, इजरायल के रक्षा…

Share इजरायल के रक्षा मंत्री काट्ज ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ सैन्य कार्रवाई तेज करने की…
‘कांग्रेस की दमनकारी सोच में नहीं आया कोई बदलाव’, खरगे के बयान का धर्मेंद्र प्रधान ने दिया जवाब

‘कांग्रेस की दमनकारी सोच में नहीं आया कोई…

Share केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के उस बयान पर पलटवार किया है,…