- January 16, 2024
क्या दक्षिण कोरिया को नक्शे से मिटा देंगे किम जोंग उन, खुलेआम धमकी, युद्ध के मूड में तानाशाह
Kim Jong Un Warning: नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने एक बार फिर साउथ कोरिया को धमकी दी है. उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि अगर दक्षिण कोरिया उनके देश के एक मिलीमीटर से भी कम क्षेत्र का उल्लंघन करता है तो इसे जंग के लिए उकसावा माना जाएगा.
उन्होंने कहा, “अगर दक्षिण कोरिया हमारे जमीन, पानी, हवा में 0.001 मिलीमीटर की भी दखल रखता है तो हम इसे युद्ध के लिए उकसावे के तौर पर देखेंगे.” किम ने आगे कहा, “अगर हमें उकसाया गया तो हमारी सरकार दोनों देशों के बीच की समुद्री सीमा (नॉर्दन लिमिट लाइन) को नहीं मानेगी.”
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक इयोल ने कहा अगर उत्तर कोरिया किसी तरह का हमला करता है तो उनका देश भी इसका मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा, “हमें जंग के लिए उकसाया जाएगा तो हम भी कई गुना ताकत ने जवाबी कार्रवाई करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि दक्षिण कोरिया के पास किन जोंग पर पलटवार करने की क्षमता है.”
ये भी पढ़ें: