- September 19, 2024
10000 रुपये से आपका बच्चा बन सकता है करोड़पति! जानिए NPS वात्सल्य में निवेश का तरीका
NPS Vatsalya Calculator: केंद्र सरकार ने 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए एक खास पेंशन स्कीम एनपीएस वात्सल्य लॉन्च किया है. इसे खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए शुरू किया गया है. इस स्कीम के तहत माता-पिता अपने बच्चों के लिए निवेश करके उनके भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं. इस स्कीम के तहत सरकार जमा राशि पर कंपाउंडिंग ब्याज दर का लाभ दे रही है. इस स्कीम के बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2024 में ऐलान किया था. इस स्कीम की शुरुआत देश के 75 लोकेशन में की गई है और इसके तहत 250 से अधिक परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर को आवंटित किया गया है. जानते हैं इस स्कीम की खास बातें-
क्या है NPS वात्सल्य?
एनपीएस वात्सल्य के तहत माता-पिता निवेश करके अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप अपने बच्चे के लिए हर महीने कम से कम 1,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं. वहीं इस स्कीम के तहत अधिकतम निवेश की कोई सीमा तय नहीं की गई है. इस स्कीम की 3 तीन साल की लॉक इन पीरियड है. लॉक-इन पीरियड खत्म होने के बाद बच्चे के 18 वर्ष के होने पर उसकी पढ़ाई, बीमारी आदि जैसे स्थिति में कुल योगदान की 25 फीसदी राशि तक निकाली जा सकती है. इमरजेंसी की स्थिति में कुल 3 बार तक पैसे निकाले जा सकते हैं. आप इस खाते को बैंक, पोस्ट ऑफिस, ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या ई-एनपीएस के जरिए खोल सकते हैं.
बच्चा बनेगा करोड़पति!
एनपीएस कैलकुलेटर के मुताबिक अगर बच्चे के एनपीएस वात्सल्य खाते में आप हर साल 10,000 रुपये का निवेश करते हैं तो बच्चे के 18 वर्ष की आयु तक कुल जमा राशि 5 लाख रुपये होगी. इसमें 10 फीसदी का अनुमानित रिटर्न के तहत 5 लाख रुपये का फंड जमा होगा. वहीं अगर निवेश 60 वर्ष की आयु तक जारी रहेगा तो 10 फीसदी के अनुमानित रिटर्न के आधार पर आपको 2.75 करोड़ का फंड मिलेगा. वहीं 11.59 फीसदी के अनुमानित रिटर्न पर आप 5.97 करोड़ रुपये के मालिक होंगे. वहीं अगर किसी व्यक्ति को 12.86 फीसदी का अनुमानित रिटर्न मिलता है तो आप 60 वर्ष की आयु में 11.05 करोड़ रुपये का फंड प्राप्त कर सकते हैं.
📊 Your Pension Potential with #NPSVATSALYA
• Annual Contribution: ₹10,000
• Investment Duration: 18 years
• Expected Corpus at 18: ₹5 lakh @10% RoRExpected Corpus at 60:@10% RoR: ₹2.75 Cr@11.59%* RoR: ₹5.97 Cr@12.86%# RoR: ₹11.05 Cr
Start your investment today! pic.twitter.com/S7pt00MuT2
— PIB in Chandigarh (@PIBChandigarh) September 18, 2024
कैसे खुलवाएं खाता?
एनपीएस खाता खुलवाने के लिए आप बैंक, पोस्ट ऑफिस या ई-प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप अलग-अलग eNPS platform के जरिए ऑनलाइन खाता खुलवा सकते हैं. इसके अलावा कई बैंक जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक जैसे बैंकों ने PFRDA के साथ साझेदारी की है. ऐसे में आप इन बैंकों में एनपीएस वात्सल्य खाता खुलवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-