- February 4, 2025
सरकार ‘पाप टैक्स’ किन चीजों पर लगाती है? हर चाय की दुकान पर मिल जाते हैं इससे जुड़े प्रोडक्ट
<p>भारत में कई तरह के प्रोडक्ट्स पर कई तरह के टैक्स लगाए जाते हैं. इन्हीं में से एक टैक्स है सिन टैक्स, इसे हिंदी में आप ‘पाप कर’ यानी पाप टैक्स कह सकते हैं. क्योंकि हिंदी में सिन का मतलब पाप ही होता है. भारत में ऐसे कई प्रोडक्ट हैं जिन पर ये सिन टैक्स लगता है. चलिए, आज आपको उन प्रोडक्ट्स के बारे में बताते हैं और ये भी बताते हैं कि किस प्रोडक्ट पर कितना सिन टैक्स लगता है.</p>
<p><strong>किन-किन प्रोडक्ट्स पर लगता है सिन टैक्स</strong></p>
<p>जिन प्रोडक्ट पर सिन टैक्स लगता है, उनमें सिगरेट भी शामिल है. सिगरेट पर 52.7% सिन टैक्स लगाया जाता है. यह टैक्स सिगरेट की लंबाई और प्रकार के अनुसार अलग-अलग हो सकता है. इसके बाद आती है बीड़ी. बीड़ी भी सिन टैक्स के दायरे में आती है और इस पर 22 फीसदी सिन टैक्स रेट लागू होती है.</p>
<p>इसके अलावा, तंबाकू उत्पाद जैसे चूना, तंबाकू पाउडर पर भी सिन टैक्स लगाया जाता है. गुटखा, जो तंबाकू और अन्य सामग्रियों का मिश्रण होता है, उस पर भी सिन टैक्स लागू होता है. इस पर 63.8% फीसदी सिन टैक्स लगाया जाता है. इसके अलावा, सिगार और दूसरे धूम्रपान उत्पादों पर भी सिन टैक्स का प्रावधान है.</p>
<p><strong>शराब और इन प्रोडक्ट्स पर भी लगता है सिन टैक्स</strong></p>
<p>शराब और अन्य अल्कोहलिक ड्रिंक्स पर भी सिन टैक्स लगाया जाता है, जो राज्य सरकारों द्वारा निर्धारित किया जाता है. इसके अलावा, फास्ट फूड और जंक फूड पर भी सिन टैक्स का प्रावधान है. कुछ राज्यों में जंक फूड और फास्ट फूड पर भी अतिरिक्त कर लगाया जा सकता है, हालांकि यह अधिकतर स्थानीय स्तर पर निर्धारित किया जाता है. इसके अलावा, एनर्जी ड्रिंक्स जैसे कैफीन युक्त पेय पदार्थों पर भी सिन टैक्स लगाया जा सकता है.</p>
<p><strong>बजट में नहीं बढ़ा सिन टैक्स</strong></p>
<p>बजट 2025-26 सबकी निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि क्या सरकार इस बार भी सिन टैक्स में बढ़ोतरी करेगी. हालांकि, इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ. यही वजह है कि आईटीसी जो सिगरेट बनाने काम करती है, बजट के बाद उसके शेयरों में तेजी देखने को मिली.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/business/donald-trump-people-were-devastated-by-trump-meme-coin-rates-fell-by-75-percent-2877158">Trump Meme Coin: डोनाल्ड ट्रंप के एक कॉइन से तबाह हो गए लोग, 75 फीसदी गिर गए रेट</a></strong></p>
Source