• May 12, 2025

आज फिर पाकिस्तान से होगी DGMO स्तर की बातचीत, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई बोले- ये जवाब देने का सम

आज फिर पाकिस्तान से होगी DGMO स्तर की बातचीत, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई बोले- ये जवाब देने का सम
Share

India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच इस समय सीजफायर चल रहा है. इस बीच पाकिस्तान के डीजीएमओ के साथ सोमवार (12 मई, 2025) को फिर बातचीत होगी. इससे पहले सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने रविवार (11 मई, 2025) को कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत सात मई को सटीक हमले करने से पहले सीमा पार स्थित नौ आतंकवादी शिविरों, उनके ढांचे और आसपास के इलाकों का सावधानीपूर्वक पता लगाया. 

डीजीएमओ ने कहा, ‘‘मुझे इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं है कि हमने पूरी तरह से हैरान कर दिया और उन नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए.’’ प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हमले से पहले और बाद में कुछ आतंकी शिविरों की ली गई हवाई तस्वीरें भी एक बड़े स्क्रीन पर दिखाई गईं. भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल प्रभाव से जमीन, हवा और समुद्र में सभी सैन्य कार्रवाई रोकने पर बनी सहमति के एक दिन बाद यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. यह सहमति चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद बनी, जिससे दोनों देश पूर्ण युद्ध के कगार पर पहुंच गए थे. 

10 मई को समझौते पर जताई थी सहमति

भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों ने 10 मई की दोपहर फोन पर बातचीत के दौरान इस समझौते पर सहमति जताई. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ढांचों को नष्ट करने के लिए छह मई की देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया था. पाकिस्तानी हमलों के बाद की सभी जवाबी कार्रवाई इसी ऑपरेशन के तहत की गई.

‘जवाब देने का समय आ गया था’

डीजीएमओ ने कहा, ‘‘आप उस क्रूरता और कायरतापूर्ण तरीके से वाकिफ हैं, जिसमें 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या कर दी गई. जब आप उन भयावह दृश्यों और देश की ओर से देखे गए परिवारों के दर्द को, हमारे सशस्त्र बलों और निहत्थे नागरिकों पर हुए कई अन्य आतंकवादी हमलों के साथ जोड़ते हैं, तो हम जानते हैं कि एक राष्ट्र के रूप में हमारे संकल्प का एक और सशक्त जवाब देने का समय आ गया था.’’

उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की परिकल्पना आतंकवाद के ‘‘साजिशकर्ताओं और इसे अंजाम देने वालों को सजा देने’’ साथ ही उनके आतंकी ढांचे को नष्ट करने के स्पष्ट सैन्य उद्देश्य से की गई. लेफ्टिनेंट जनरल घई ने कहा कि भारत ने सीमा पार आतंकी शिविरों और प्रशिक्षण स्थलों की बहुत सावधानी से पहचान की और आतंकवादी ढांचे पर बहुत सटीकता से प्रहार किया. 

‘हमले के डर से भाग चुके थे आतंकी’

उन्होंने कहा कि कई जगहें सामने आईं लेकिन जब ‘‘हमने और अधिक विचार-विमर्श किया, तो हमें एहसास हुआ कि इनमें से कुछ आतंकी ठिकाने हमारे प्रतिशोध के डर से पहले ही खाली कर दिए गए थे.’’

घई ने कहा कि लक्ष्य केवल आतंकवादियों को निशाना बनाया जाना था. उन्होंने कहा, ‘‘नौ शिविर थे जिनसे आप सभी अब परिचित हैं। इनकी पुष्टि हमारी विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने की थी. इनमें से कुछ पीओजेके (पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू और कश्मीर) में थे, जबकि कुछ पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित थे.’’

घई ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के अड्डे मुरीदके जैसे स्थानों पर वर्षों से अजमल कसाब और डेविड हेडली जैसे कुख्यात आतंकवादी पनपते रहे हैं. डीजीएमओ ने कहा, ‘‘इसके बाद प्रत्येक आतंकी अड्डे, उनके ढांचे, संरचना, यहां तक ​​कि प्रत्येक संरचना में निर्माण के प्रकार और उनके आसपास के भूभाग की सावधानीपूर्वक पहचान की गई.’’ उन्होंने कहा कि उस ‘‘ऐतिहासिक रात’’ की इन घटनाओं की तस्वीरें सात मई को विदेश सचिव की ओर से दिए गए बयान के दौरान पहले ही प्रदर्शित की जा चुकी हैं.

‘आईसी 814 के अपहरण और पुलवामा धमाके के गुनाहगारों को भी उतारा मौत के घाट’

डीजीएमओ ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमने पूरी तरह से हैरान कर दिया और उन नौ आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जिनमें यूसुफ अजहर, अब्दुल मलिक रऊफ और मुदस्सिर अहमद जैसे आतंकवादी भी शामिल थे. ये आतंकी आईसी 814 के अपहरण और पुलवामा विस्फोट में शामिल थे.’’



Source


Share

Related post

अगर कोई जंग हुई तो कैसे देंगे जवाब? दिल्ली में एयरफोर्स, नेवी और आर्मी की प्लानिंग; साउथ ब्लॉक

अगर कोई जंग हुई तो कैसे देंगे जवाब?…

Share Armed Forces Chief Conference: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली में एकत्रित हुए थलसेना के…
Asim Munir claims assertions that Pakistan received external support during four-day conflict with India ‘incorrect’

Asim Munir claims assertions that Pakistan received external…

Share Pakistan Army Chief Asim Munir. File. | Photo Credit: AP Pakistan Army Chief Asim Munir on Monday…
Op Sindoor: Pakistan’s Asim Munir claims no ‘external support’ after India exposes axis with China & Turkey; ‘assertions factually incorrect’ | India News – Times of India

Op Sindoor: Pakistan’s Asim Munir claims no ‘external…

Share NEW DELHI: Pakistan army chief general Asim Munir on Monday rejected claims that Islamabad relied on external…