• February 22, 2023

कंगाल पाकिस्तान की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, चीन के साथ भी रिश्तों में आ रही खटास

कंगाल पाकिस्तान की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, चीन के साथ भी रिश्तों में आ रही खटास
Share

Pakistan: चीन और पाकिस्तान के बीच रिश्ते हमेशा से बेहतर रहे हैं यह बात पूरी दुनिया जानती है. लेकिन पाकिस्तान के आर्थिक बदहाली के दौर में रिश्तों में खटास भी देखने को मिलने लगी है. पाकिस्तान की आर्थिक तंगी और बदहाली के बीच उसके तथाकथित हर-मौसम दोस्त चीन को भी अपने निवेश की चिंता सताने रही है. 

दरअसल, पाकिस्तान की दूतावास प्रमुख सुश्री पेंग चंक्स्यू ने मंगलवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात की. इस मुलाकात का एक अहम एजेंडा कथित चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा परियोजना(CPEC) की समीक्षा था. इस बैठक में CPEC परियोजनाओं की रफ्तार बढ़ाने पर भी बात हुई. 

पाक वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि पेंग चंक्स्यू ने मुलाकात के दौरान चीन की तरफ से लगातार समर्थन जारी रखने का भी भरोसा दिया. उन्होंने बताया कि चीन वित्तीय सहायता मिलने के ‘सकारात्मक संकेत’ मिले हैं लेकिन चीन कितनी मदद देगा और कब देगा, इस बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है. 

आईएमएफ ने पाकिस्तान को किया निराश 

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से निराशा हाथ लगने के बाद अब पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. इस बीच पाकिस्तान अपने मित्र देशों से मदद मांग रहा है लेकिन अधिकतर देश मदद करने से कटते दिख रहे हैं. हालात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि पाकिस्तान के करीबी मित्र चीन ने आतंकवाद का हवाला देते हुए अपने दूतावास के कांसुलर विभाग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है.

विभाग को बंद करने के पीछे तकनीकी कारणों को जिम्मेदार बताया गया है लेकिन आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि चीनी दूतावास को तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) और बलूच आतंकियों से लगातार धमकियां मिल रही थीं.

गौरतलब है कि चीन ने पाकिस्तान में अरबों डॉलर का निवेश किया है, जिसमें ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, हालांकि, हाल की कुछ घटनाओं से ऐसा प्रतीत होता है कि इन तथा​कथित सदाबहार सहयोगियों के संबंधों में कुछ खटास आई है. अगर वाकई ऐसा है तो यह पाकिस्तान के लिए नया सिर दर्द है क्योंकि मुसीबत में पाकिस्तान को चीन की बेहद जरूरत है. 

 ये भी पढ़ें: Terrorist Bashir Ahmed Death: पाकिस्तान का हर आतंकी क्यों खोज रहा है सेफ हाउस? हिजबुल के टॉप कमांडर की हत्या के बाद उड़ी नींद



Source


Share

Related post

पाक को समझाने के लिए राजनाथ ने लिया भगवान कृष्ण का नाम, चेतावनी देते हुए बोले- आने वाले समय…

पाक को समझाने के लिए राजनाथ ने लिया…

Share मध्यप्रदेश के महू (इंदौर) स्थित आर्मी वॉर कालेज में युद्ध, युद्धकला और युद्ध संचालन पर दो दिवसीय…
2025 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं ये 7 बल्लेबाज, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल

2025 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बना…

Share 7 Batsmen Score Most Runs In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से…
Xi says China, Russia ties ‘most stable’ in turbulent world

Xi says China, Russia ties ‘most stable’ in…

Share Chinese President Xi Jinping. File | Photo Credit: Reuters Chinese President Xi Jinping said on Tuesday (August…