• August 26, 2025

2025 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं ये 7 बल्लेबाज, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल

2025 एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं ये 7 बल्लेबाज, लिस्ट में तीन भारतीय शामिल
Share

7 Batsmen Score Most Runs In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट के लिए 8 में से 6 टीमों ने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ओमान और हांगकांग चीन ने अपनी टीमों की घोषणा कर दी है. वहीं यूएई और श्रीलंका के स्क्वाड का ऐलान होना अभी बाकी है. इस बार टूर्नामेंट में कई धाकड़ खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत सकते हैं. एशिया कप 2025 में ये भी देखना दिलचस्प होगा कि इस सीजन सबसे ज्यादा रन कौन सा खिलाड़ी बना सकता है, इस लिस्ट में भारत की तरफ से तीन प्रबल दावेदार हैं.

1- अभिषेक शर्मा

अभिषेक शर्मा आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैकिंग में नंबर 1 पर हैं. अभिषेक की टीम जहां आईपीएल 2025 में कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, फिर भी इस खिलाड़ी ने 439 रन बनाए. अभिषेक का आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर होना ही इस बात की गवाही देता है कि वो इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज में से एक हैं.

2- सूर्यकुमार यादव

एशिया कप में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैकिंग में 739 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठवें नंबर पर हैं. सूर्यकुमार ने आईपीएल के 18वें सीजन में 717 रन बनाए. इस सीजन वे दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. वहीं सूर्यकुमार यादव इसी तरह एशिया कप 2025 में भी जलवा बिखेर सकते हैं. 

3- शुभमन गिल

शुभमन गिल की करीब एक साल बाद भारत के टी20 स्क्वाड में वापसी हुई है, लेकिन ये खिलाड़ी आईपीएल और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी खूब रन मार चुका है. टेस्ट सीरीज में ही गिल ने 750 से ज्यादा रन बनाए. गिल ने आईपीएल 2025 में भी 650 रन मारे थे. इस टूर्नामेंट में भी गिल के बल्ले से खूब रन देखने को मिल सकते हैं.

4- रहमानुल्लाह गुरबाज

अफगानिस्तान के खिलाड़ी रहमानुल्लाह गुरबाज भी इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं. गुरबाज आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैकिंग में टॉप 20 में शामिल होने वाले इकलौते अफगानिस्तानी खिलाड़ी हैं.

5- लिटन दास

बांग्लादेश की तरफ से जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने का दावेदार बन सकता है, वो इस टीम के कप्तान लिटन दास हैं. ये खिलाड़ी टी20 इंटरनेशनल में 107 मैचों में 22.47 की औसत से 2,292 रन बना चुका है. इस टूर्नामेंट में लिटन दास के बल्ले से रन देखने को मिल सकते हैं.

6- पथुम निसांका

श्रीलंका ने एशिया कप 2025 के लिए अभी टीम का ऐलान नहीं किया है. अगर श्रीलंका के स्क्वाड में पथुम निसांका को शामिल किया जाता है तो वे इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन सकते हैं. निसांका आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बैटिंग रैकिंग में 736 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 7वें नंबर पर हैं. टॉप 10 रैंकिंग में श्रीलंका की तरफ से निसांका इकलौते खिलाड़ी हैं.

7- सैम अयूब

पाकिस्तानी खिलाड़ी सैम अयूब का नाम भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. वहीं एशिया कप के लिए पाकिस्तान की चुनी गई टीम का कोई भी खिलाड़ी आईसीसी रैंकिंग में टॉप 20 में भी शामिल नहीं है. वहीं आईसीसी रैंकिंग में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का नाम है, लेकिन उन्हें टी20 स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ें

विराट कोहली की सफलता में चेतेश्वर पुजारा का है बड़ा हाथ, अश्विन ने उदाहरण के साथ समझाया



Source


Share

Related post

Brilliant Bavuma’s message for India: Be careful what you wish for

Brilliant Bavuma’s message for India: Be careful what…

Share In the 2012-13 series against England, when skipper M.S. Dhoni asked for a turning track at Eden…
पाकिस्तान में 27वां संविधान संशोधन मंजूर, गुस्से में PAK SC के 2 सीनियर जजों ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान में 27वां संविधान संशोधन मंजूर, गुस्से में…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट के 2…
‘Not many bowlers of his quality’: Shubman Gill breaks silence on Mohammed Shami’s omission ahead of South Africa Tests | Cricket News – The Times of India

‘Not many bowlers of his quality’: Shubman Gill…

Share Mohammed Shami and Shubman Gill NEW DELHI: India captain Shubman Gill has admitted that leaving out Mohammed…