- January 7, 2024
चुनाव से पहले इमरान खान की पार्टी को एक और झटका, कोर्ट से शाह महमूद कुरैशी के चुनाव लड़ने पर लग
Pakistan Election: पड़ोसी देश पाकिस्तान में 8 फरवरी, 2024 को आम चुनाव होने हैं, लेकिन इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं हैं. अब पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरेशी को उनके गढ़ मुल्तान से चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया है. शनिवार को अपीलीय चुनाव न्यायाधिकरण ने उनके नामांकन पत्र की अस्वीकृति के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया हैं. द न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि की है.
हालांकि शाह महमूद कुरेशी को सिंध के उमरकोट शहर में एनए-214 निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने की मंजूरी दे दी गई है. अपीलीय चुनाव न्यायाधिकरण ने दो नेशनल असेंबली और कई पंजाब विधानसभा सीटों के लिए उनके नामांकन पत्रों को खारिज करने के रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के फैसले के खिलाफ दायर उनकी अपील को खारिज कर दिया . कुरैशी इस समय गोपनीय दस्तावेज लीक करने के मामले में रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद हैं.
बहाली के लिए दायर की अपील
उन्होंने एनए-150 मुल्तान-3, एनए-151 मुल्तान-4 और पीपी-218, पीपी-219 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया था. था. द न्यूज से बात करते हुए, मुल्तान हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राणा आसिफ सईद ने कहा कि चुनाव न्यायाधिकरण ने शाह महमूद की उम्मीदवारी के अधिकार की बहाली के लिए दायर अपील को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि अपीलीय न्यायाधिकरण के न्यायाधीश सरदार मुहम्मद सरफराज डोगर ने फैसला सुनाया.
कुरेशी की अपील हुई ख़ारिज
इससे पहले, रिटर्निंग ऑफिसर ने एनए-150 मुल्तान-III, एनए-151 मुल्तान-IV और पीपी-218, पीपी-219 से कुरैशी के नामांकन पत्रों को खारिज कर दिया था और उन्होंने अपने नामांकन पत्रों की अस्वीकृति के खिलाफ अपील दायर की थी. हालांकि, अपीलीय न्यायाधिकरण ने उनकी अपील खारिज कर दी.