• September 5, 2025

पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट, भारत की बढ़ने वाली है टेंशन!

पाकिस्तान के परमाणु हथियारों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट, भारत की बढ़ने वाली है टेंशन!
Share

भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कुछ महीनों से काफी ज्यादा तनाव रहा है. भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें पाकिस्तान को बुरी तरह शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस बीच पाकिस्तान को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आई है. यह पाकिस्तान के परमाणु हथियार से जुड़ी है. बुलेटिन ऑफ एटमिक साइंटिस्ट ने पाकिस्तान के परमाणु शस्त्रागार की समीक्षा की है. 

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान के पास मौजूदा समय में करीब 170 परमाणु हथियार हैं. हालांकि 2023 से यह संख्या इतनी ही है, बढ़ी नहीं है. अमेरिका की रक्षा खुफिया एजेंसी ने 1999 में अनुमान लगाया था कि पाकिस्तान के पास 2020 तक 60 से 80 न्यूक्लियर वॉरहेड होंगे, लेकिन तब से अभी तक कई हथियारों का विकास हो चुका है. पाकिस्तान का शस्त्रागार हथियारों से भरा हुआ है.

यूरेनियम संवर्धन पर भी काम कर रहा पाकिस्तान

रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने कई ऐसे हथियार बनाए हैं जो कि परमाणु वॉरहेड ले जाने में सक्षम हैं. पाकिस्तान के पास चार प्लूटोनियम प्रोडक्शन रिएक्टर हैं. वह बड़े पैमाने पर यूरेनियम संवर्धन इंफ्रास्ट्रक्चर को विकसित कर रहा है. इससे पाकिस्तान के परमाणु हथियार आने वाले वक्त में और ज्यादा बढ़ सकते हैं.

भारत से कैसे कनेक्ट है पाकिस्तान का परमाणु कार्यक्रम

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर भारत अपने परमाणु हथियारों की संख्या को बढ़ाएगा तो पाकिस्तान भी इस पर तेजी से काम करेगा. अगर भारत परमाणु हथियारों पर काम नहीं करता है तो पाकिस्तान अपना कार्यक्रम स्थिर कर सकता है. हालांकि इसको लेकर पाकिस्तान सरकार की तरफ से किसी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. अहम बात यह भी है कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ अक्सर कुछ न कुछ साजिश करता रहता है.

पाकिस्तान के साथ तनाव की स्थिति

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था. इस दौरान सौ से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे. पाकिस्तानी सेना ने भारत को जवाब देने के लिए कई शहरों पर हमले की कोशिश की थी, लेकिन भारतीय वायुसेना ने उसे नाकाम कर दिया. इसके बाद से अभी तक दोनों देशों के बीच तनाव बना हुआ है.



Source


Share

Related post

Relief for minority migrants from Afghanistan, Bangladesh & Pakistan | India News – The Times of India

Relief for minority migrants from Afghanistan, Bangladesh &…

Share NEW DELHI: Persecuted migrants from Afghanistan, Bangladesh and Pakistan belonging to six minority communities – Hindu, Christian,…
‘भारत हमें टैरिफ से मारता है…’,  नरम पड़े ट्रंप के तेवर; ‘जीरो टैरिफ’ वाला ऑफर भी दोहराया

‘भारत हमें टैरिफ से मारता है…’, नरम पड़े…

Share India-US Tariff Row: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर व्यापार को लेकर निशाना साधा…
India, Germany to hold talks as EU mulls curbs | India News – The Times of India

India, Germany to hold talks as EU mulls…

Share NEW DELHI: Amid renewed global efforts to resolve the Ukraine conflict, Germany’s foreign minister Johann David Wadephul…