• February 22, 2024

एक बड़े मुस्लिम देश के साथ मिलकर कौन सा हथियार बना रहा पाकिस्‍तान, भारत की बढ़ेगी मुसीबत

एक बड़े मुस्लिम देश के साथ मिलकर कौन सा हथियार बना रहा पाकिस्‍तान, भारत की बढ़ेगी मुसीबत
Share

पाकिस्तान अपनी सैन्य ताकत बढ़ाने के लिए चीन और तुर्की की एक से बढ़कर एक मिसाइल अपने बेड़े में शामिल कर रहा है. तुर्की और पाकिस्तान नई मिसाइल बनाने जा रहे हैं. यह बियोन्ड विजन मिसाइल दोनों देशों की पुरानी मिसाइलों को मिलाकर तैयार की जाएगी. यह मिसाइल हवा से हवा में काम करेगी. इसको तुर्की की गोकदोगन मिसाइल और पाकिस्तान की FAAZ-2 मिसाइल को मिलाकर तैयार किया जाएगा. यानी दोनों मिसाइलों की तकनीक को मिलाकर एक खतरनाक मिसाइल बनाने की तैयारी है.

गोकदोगन मिसाइल की रेंज 65 से 100 किलोमीटर है और इसके कई वैरिएंट्स भी मौजूद हैं. यह मिसाइल फायर एंड फॉरगेट की तकनीक पर काम करती है. इसकी रफ्तार 4770 किलोमीटर प्रति घंटा है. वहीं, पाकिस्तानी मिसाइल FAAZ-2 की बात करें तो इसकी रेंज 180 किलोमीटर है और 4174 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दुश्मन पर हमला करती है. इससे एयरक्राफ्ट, ड्रोन और हेलीकॉप्टर पर निशाना लगाया जा सकता है. 

फाइटर जेट में पाकिस्तान लगाएगा तुर्की की मिसाइल
इस बीच पाकिस्तान ने तुर्की की एक मिसाइल को अपने F-16 फाइटर जेट्स में लगाने का फैसला किया है. तुर्की की इस मिसाइल का नाम Bozodoan है, जिसे पाकिस्तान की पुरानी मिसाइल AIM-9 Sidewinder की जगह हवा से हवा में वार करने के लिए शामिल किया जा रहा है. तुर्की की मिसाइल  Bozodoan में हाई-रेजोल्यूशन इंफ्रारेड सीकर (IIR) हेड है. इसकी रेंज 25 किलोमीटर है और 3578 किलोमीर प्रति घंटा की रफ्तार से यह हवा में दुश्मन पर हमला करती है. इसकी आईआईआर तकनीक क्रूज मिसाइल को गिराने में भी सक्षम है. वहीं, AIM-9 Sidewinder की बात करें तो उसकी रेंज 35.3 किलोमीटर है और रफ्तार 2980 किलोमीटर प्रति घंटा है. 

पाक वायु सेना में जल्द शामिल होगी चीन की J-31 मिसाइल
इस बीच पाकिस्तान वायु सेना के बेड़े में चीनी FC-31/J-31 मिसाइल भी शामिल होने वाली है. पिछले महीने 3 जनवरी को पाक वायु सेना के एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर सिद्धु ने बताया था कि जल्द ही यह मिसाइल पाकिस्तान सेना के पास आ जाएगी. यह एक स्टील्थ मिसाइल है और कुछ  चीनी एक्सपर्ट्स का ऐसा कहना है कि इसके आने से पाकिस्तानी सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. उनका यह भी कहना है कि इसके शामिल होने से पाक सेना इतनी ज्यादा अपडेट और हाईटेक हो जाएगी कि भारतीय वायु सेना से वह एक पीढ़ी आगे निकल जाएगी.

यह भी पढ़ें:-
जब छोड़कर भाग गए थे चौधरी चरण सिंह के 30 MLA तब हुई सत्यपाल मलिक की पॉलिटिक्स में एंट्री 



Source


Share

Related post

भारत अब बन सकता है UNSC का स्थाई सदस्य! संयुक्त राष्ट्र चीफ ने की बदलाव की बात

भारत अब बन सकता है UNSC का स्थाई…

Share Show Quick Read Key points generated by AI, verified by newsroom संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस…
‘Ended 8 Wars’: Trump Justifies Accepting Machado’s Nobel Peace Prize

‘Ended 8 Wars’: Trump Justifies Accepting Machado’s Nobel…

Share Last Updated:January 17, 2026, 11:07 IST Trump said Pakistan Prime Minister Shehbaz Sharif had personally thanked him…
खामेनेई सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा प्रदर्शन, भारत पर क्या असर, कितनी बढ़ेगी महंगाई

खामेनेई सरकार के खिलाफ सबसे बड़ा प्रदर्शन, भारत…

Share ईरान में दिसंबर 2025 से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन अब पूरे देश में फैल चुके हैं. ये…