• May 5, 2025

युद्ध में सिर्फ पाकिस्तान होगा बर्बाद, भारत की स्थिति काफी मजबूत, मूडीज ने जारी कर दी रिपोर्ट

युद्ध में सिर्फ पाकिस्तान होगा बर्बाद, भारत की स्थिति काफी मजबूत, मूडीज ने जारी कर दी रिपोर्ट
Share

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच मशहूर अमेरिकी रेटिंग एजेंसी Moody’s की एक अहम रिपोर्ट सामने आई है. इसमें कहा गया है कि अगर भारत-पाक तनाव और बढ़ा, तो इसका असर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था और विदेशी मुद्रा भंडार (फॉरेक्स रिजर्व) पर गंभीर रूप से पड़ सकता है. वहीं भारत की अर्थव्यवस्था पर इसका कोई बड़ा असर पड़ने की उम्मीद नहीं है.

पाकिस्तान की फॉरेक्स रिजर्व पर दबाव

Moody’s के मुताबिक, अगर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लंबा चला, तो इससे पाकिस्तान की ग्रोथ रेट घट सकती है और उसकी वित्तीय स्थिरता पर असर पड़ेगा. खासतौर पर पाकिस्तान की फॉरेक्स रिजर्व पर दबाव बढ़ेगा, जो पहले ही आगामी वर्षों में विदेशी कर्ज चुकाने के लिए नाकाफी माने जा रहे हैं.

भारत पर नहीं होगा बड़ा असर

भारत की बात करें तो Moody’s का कहना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच आर्थिक संबंध बहुत सीमित हैं. भारत के कुल निर्यात का सिर्फ 0.5 फीसदी से भी कम पाकिस्तान को जाता है. इसलिए, तनाव बढ़ने के बावजूद भारत की आर्थिक गतिविधियों में किसी बड़े झटके की आशंका नहीं है. FY25 (अप्रैल से जनवरी) के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने पाकिस्तान को 447.65 मिलियन डॉलर का निर्यात किया. वहीं, पाकिस्तान से आयात केवल 0.42 मिलियन डॉलर रहा.

Pahalgam आतंकी हमले के बाद हालात बिगड़े

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट मारे गए, जिसकी जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ग्रुप TRF ने ली. भारत ने इस हमले में शामिल पांच आतंकियों की पहचान की है, जिनमें से तीन पाकिस्तानी नागरिक बताए गए हैं. इसके बाद ही दोनों देशों के बीच तनाव और तेज़ हुआ.

IMF से मिलने वाला फंड भी प्रभावित हो सकता है

Moody’s की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगर हालात बिगड़ते हैं तो पाकिस्तान को IMF या अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से मिलने वाली मदद पर भी असर पड़ सकता है. IMF की एक टीम 9 मई को पाकिस्तान से मिलने वाली है, जहां 1.3 बिलियन डॉलर की नई फंडिंग और 7 बिलियन डॉलर के मौजूदा बेलआउट पैकेज की समीक्षा होनी है. भारत की ओर से उम्मीद की जा रही है कि वह IMF और अन्य ग्लोबल एजेंसियों से पाकिस्तान को दी जा रही फंडिंग पर पुनर्विचार की मांग कर सकता है.

भारत की अर्थव्यवस्था पर क्या असर?

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर हालात और बिगड़ते हैं, तो भारत को रक्षा खर्च में बढ़ोतरी करनी पड़ सकती है, जिससे वित्तीय घाटा (फिस्कल डेफिसिट) बढ़ सकता है और राजकोषीय सुधार की रफ्तार धीमी हो सकती है. लेकिन कुल मिलाकर देखा जाए तो भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनी रहेगी.

Moody’s रेटिंग क्या कहती है?

पाकिस्तान की रेटिंग- Caa2 है, इसे बहुत कमजोर माना जाता है. यानी डिफॉल्ट का खतरा ज़्यादा है. जबकि, भारत की रेटिंग- Baa3 है. ये इन्वेस्टमेंट ग्रेड की सबसे निचली सीमा, लेकिन स्थिर मानी जाती है. यानी भारत-पाक के बीच बढ़ते तनाव में भारत की अर्थव्यवस्था पर फिलहाल कोई बड़ा खतरा नहीं, लेकिन पाकिस्तान के लिए यह दौर बेहद मुश्किल हो सकता है.

ये भी पढ़ें: भारत ने सोने से फुल कर दी अपनी तिजोरी, सिर्फ 2025 में RBI ने खरीदा 57 टन गोल्ड



Source


Share

Related post

कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार की कहानी दिखाती 10 फिल्मों को ओटीटी पर यहां देखें

कबीर सिंह से लेकर DDLJ तक, जुनूनभरे प्यार…

Share Romantic Drama Films On OTT Platform : बॉलीवुड में लव स्टोरीज फिल्मों की कोई कमी नहीं है.…
लश्कर-ए-तैयबा को लगा बड़ा झटका, करोड़ों की फंडिंग संभालने वाले आतंकी अब्दुल अजीज की मौत

लश्कर-ए-तैयबा को लगा बड़ा झटका, करोड़ों की फंडिंग…

Share आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के फंडिंग नेटवर्क को खिदमत ए खलक नाम की संस्था को संभाल…
रोहित-विराट के बाद एक बड़ा खिलाड़ी लेगा संन्यास, यह होगी आखिरी सीरीज, फैन्स को झटका

रोहित-विराट के बाद एक बड़ा खिलाड़ी लेगा संन्यास,…

Share वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर प्लेयर आंद्रे रसेल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है.…