• December 13, 2023

लोकसभा में दर्शक दीर्घा से नीचे कूदा शख्स, अधीर से लेकर डिंपल यादव समेत सांसदों ने क्या कहा?

लोकसभा में दर्शक दीर्घा से नीचे कूदा शख्स, अधीर से लेकर डिंपल यादव समेत सांसदों ने क्या कहा?
Share

Parliament Security Failure: लोकसभा बुधवार (13 दिसंबर) को उस समय हंगामा मच गया, जब दर्शक दीर्घा में बैठा अज्ञात शख्स कुर्सियों पर कूद गया. संसद के भीतर हुई इस घटना से लोकसभा में हंगामा मच गया.  हालात तब और बिगड़ गए, जब आरोपी ने जूते से स्मोक कैंडल निकालकर वहां जला दिया. अनहोनी की आशंका से सांसदो में अफरातफरी का माहौल वहां बन गया. घटना के तुरंत बाद ही लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया.

विपक्षी सांसदों ने इस मामले में सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया है. कार्यवाही में मौजूद सांसदों के मुताबिक, दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर थे. हालांकि, इन्हें सांसदों ने पकड़ लिया और सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया. 

मैसूर के BJP सांसद के नाम पर आए थे विजिटर्स

जो दो लोग कार्यवाही के दौरान घुसे, उनमें एक का नाम सागर है. दोनों सांसद के नाम पर लोकसभा विजिटर पास पर आए थे. सांसद दानिश अली ने बताया कि दोनों लोग मैसूर से बीजेपी सांसद प्रताप सिम्हा के नाम पर लोकसभा विजिटर पास से आए थे.

अधीर रंजन चौधरी ने कहा- दो लोग ऊपर से कूदे

लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर चौधरी ने बताया कि अचानक दो लोग ऊपर से नीचे कूद गए. अजीब माहौल बन गया था. उन्हें सांसदों ने ही पकड़कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले किया. यह बहुत चिंता की बात है. उनके हाथ में धुएं का कनस्तर था.

सुदीप बनर्जी ने कहा- डरावना अनुभव

तृणमूल सांसद सुदीप बनर्जी ने कहा कि यह डरावना अनुभव था. दो लोग अचानक सांसदों के बीच कुर्सी पर कूद गए. वे लगातार आगे बढ़ रहे थे. उनके हाथ में थोड़ी ही देर में धुएं की मशाल दिखने लगी. हम सभी लोग घबरा गए थे. वे लगातार आगे बढ़ रहे थे. बाद में सांसदों ने उन्हें पकड़कर सुरक्षा कर्मियों के हवाले किया.

सुरक्षा में बड़ी चूक, सरकार ध्यान दे

समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि यह भयानक अनुभव है. संसद में देशभर के सांसद हैं. पत्रकार हैं.  सभी एक दूसरे से टकराते रहते हैं. यह सुरक्षा में बड़ा चूक है. सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए.



Source


Share

Related post

Parliament Winter Session Live Updates, Day 9: TMC Leaders Protest Over MGNREGA Dues

Parliament Winter Session Live Updates, Day 9: TMC…

Share Parliament Winter Session 2025 Live Updates, Day 9: The day resumes with a debate on E10 and…
तिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर चीन के मेगा डैम प्रोजेक्ट पर भारत सरकार बोली- ‘हम निगरानी कर रहे हैं’

तिब्बत में ब्रह्मपुत्र पर चीन के मेगा डैम…

Share भारत सरकार ने तिब्बत में यारलुंग त्संगपो नदी के निचले हिस्से में चीन द्वारा एक विशाल बांध…
Parliament Monsoon Session LIVE: PM Modi In Lok Sabha, Proceedings Continue Amid Chaos

Parliament Monsoon Session LIVE: PM Modi In Lok…

Share Parliament Monsoon Session LIVE: The Parliament Monsoon session comes to an end with both the houses set…