• February 4, 2023

बॉक्स ऑफिस पर कायम है ‘पठान’ की धाक, 10 दिन में कमाई 700 करोड़ के पार

बॉक्स ऑफिस पर कायम है ‘पठान’ की धाक, 10 दिन में कमाई 700 करोड़ के पार
Share

Pathaan Box Office Collection Day 10: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ रिलीज के 10 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के अपने 10 दिन में करीब 725 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए मानक भी स्थापित कर रही है. एक्शन स्पाई-थ्रिलर पहले ही दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब घरेलू बाजार में 400 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है.

तोड़ेगी दंगल का रिकॉर्ड

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साझा किया, “पठान ₹ 400 करोड़ की ओर दौड़ रहा है… ठोस नोट पर दूसरे सप्ताह की शुरुआत की है… [दूसरे] शुक्रवार [10वें दिन] को कलेक्शन डबल डिजिट में रही. वीकेंड में बड़ी छलांग लगाने की उम्मीद है… आज दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. दूसरे हफ्ते के शुक्रवाल को 13.50 करोड़ कमाए. अब तक कुल 364.50 करोड़ रुपए हो गई है.”

अभी कई और मील के पत्थर हैं आगे

इसके साथ, पठान को आमिर खान की दंगल को पछाड़ने और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनने के लिए और 22.8 करोड़ रुपये की जरूरत है. दंगल का लाइफटाइम कलेक्शन 387.38 करोड़ रुपये है. इससे आगे ‘बाहुबली 2’ (510.99 करोड़ रुपये) और ‘केजीएफ 2’ (434.70 करोड़ रुपये) के हिंदी संस्करण हैं.

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलीज के पूरे 10 दिनों के बाद, फिल्म ने विश्व स्तर पर 725 करोड़ रुपये की कमाई की है. पठान के KGF 2 और बाहुबली 2 दोनों से आगे निकलने की उम्मीद है. फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, जिनकी फिल्म ‘डीजे मोहब्बत..’ इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई और ‘पठान’ से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ेगा. इसे लेकर उन्होंने कहा कि पठान की सफलता सभी के लिए काफी सुखदायी है. उन्होंने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हर तरफ से इतना प्यार है और हम कभी भी पर्याप्त आभार नहीं दिखा सकते हैं. सिनेमाघरों में जीवन वापस लाने के लिए हम फिल्म उद्योग की ओर से आपको धन्यवाद देते हैं.”

यह भी पढ़ें- AskSRK: फैन ने पूछा – कितना होगा Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन? SRK ने दिया ये शानदार जवाब



Source


Share

Related post

Farida Jalal blesses Shah Rukh Khan’s son Aryan Khan ahead of directorial debut with The Ba***ds of Bollywood: ‘Bahot sari duaein unke liye’ | – Times of India

Farida Jalal blesses Shah Rukh Khan’s son Aryan…

Share Shah Rukh Khan’s son Aryan Khan is all set to step into the director’s chair with Netflix’s…
पापा की जिरॉक्स कॉपी हैं आर्यन खान, बाप-बेटे की ये 10 तस्वीरें देती हैं गवाही

पापा की जिरॉक्स कॉपी हैं आर्यन खान, बाप-बेटे…

Shareपापा की जिरॉक्स कॉपी हैं आर्यन खान, बाप-बेटे की से ये 10 तस्वीरें देती हैं गवाही Source Share
Villain? No, Thanks! The Southern Superstar Who Politely Rejected An SRK Blockbuster

Villain? No, Thanks! The Southern Superstar Who Politely…

Share Last Updated:August 12, 2025, 15:44 IST Farah Khan revealed she first offered Kamal Haasan a key role…