• February 4, 2023

बॉक्स ऑफिस पर कायम है ‘पठान’ की धाक, 10 दिन में कमाई 700 करोड़ के पार

बॉक्स ऑफिस पर कायम है ‘पठान’ की धाक, 10 दिन में कमाई 700 करोड़ के पार
Share

Pathaan Box Office Collection Day 10: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ रिलीज के 10 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के अपने 10 दिन में करीब 725 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. 25 जनवरी को रिलीज होने के बाद से यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए नए मानक भी स्थापित कर रही है. एक्शन स्पाई-थ्रिलर पहले ही दुनिया भर में 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और अब घरेलू बाजार में 400 करोड़ रुपये के आंकड़े की ओर बढ़ रही है.

तोड़ेगी दंगल का रिकॉर्ड

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने साझा किया, “पठान ₹ 400 करोड़ की ओर दौड़ रहा है… ठोस नोट पर दूसरे सप्ताह की शुरुआत की है… [दूसरे] शुक्रवार [10वें दिन] को कलेक्शन डबल डिजिट में रही. वीकेंड में बड़ी छलांग लगाने की उम्मीद है… आज दंगल के रिकॉर्ड को तोड़ देगी. दूसरे हफ्ते के शुक्रवाल को 13.50 करोड़ कमाए. अब तक कुल 364.50 करोड़ रुपए हो गई है.”

अभी कई और मील के पत्थर हैं आगे

इसके साथ, पठान को आमिर खान की दंगल को पछाड़ने और अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनने के लिए और 22.8 करोड़ रुपये की जरूरत है. दंगल का लाइफटाइम कलेक्शन 387.38 करोड़ रुपये है. इससे आगे ‘बाहुबली 2’ (510.99 करोड़ रुपये) और ‘केजीएफ 2’ (434.70 करोड़ रुपये) के हिंदी संस्करण हैं.

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि रिलीज के पूरे 10 दिनों के बाद, फिल्म ने विश्व स्तर पर 725 करोड़ रुपये की कमाई की है. पठान के KGF 2 और बाहुबली 2 दोनों से आगे निकलने की उम्मीद है. फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, जिनकी फिल्म ‘डीजे मोहब्बत..’ इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई और ‘पठान’ से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ेगा. इसे लेकर उन्होंने कहा कि पठान की सफलता सभी के लिए काफी सुखदायी है. उन्होंने कहा, “मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि हर तरफ से इतना प्यार है और हम कभी भी पर्याप्त आभार नहीं दिखा सकते हैं. सिनेमाघरों में जीवन वापस लाने के लिए हम फिल्म उद्योग की ओर से आपको धन्यवाद देते हैं.”

यह भी पढ़ें- AskSRK: फैन ने पूछा – कितना होगा Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन? SRK ने दिया ये शानदार जवाब



Source


Share

Related post

Emergency box office collection day 16: The Kangana Ranaut starrer sees a decline on Saturday; mints only Rs 9 lakh | – The Times of India

Emergency box office collection day 16: The Kangana…

Share Kangana Ranaut‘s political drama, Emergency, has seen a dip in its box office earnings in its third…
‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में!

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़…

Share‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर Source…
Mani Ratnam reveals he wanted to make Alai Payuthey with Shah Rukh Khan and Kajol: ‘I told him the story and he agreed’ – The Times of India

Mani Ratnam reveals he wanted to make Alai…

Share Veteran filmmaker Mani Ratnam opened up about his early plans for Alai Payuthey and his collaboration with…