• February 23, 2025

MP के सांसद-विधायकों के साथ पीएम मोदी की पाठशाला, वन टू वन होगी बातचीत

MP के सांसद-विधायकों के साथ पीएम मोदी की पाठशाला, वन टू वन होगी बातचीत
Share

PM modi MP Visit: मध्य प्रदेश के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया. इसके बाद अब पीएम राजधानी भोपाल में विधायकों, सांसदों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी नेता कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में पहुंचने लगे हैं. पीएम यहां विधायकों और सांसदों से वन टू वन चर्चा करेंगे.

नेताओं ने वन टू वन बात करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कुशाभाऊ ठाकरे के प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. कार्यक्रम में दो मिनट मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और दो मिनट की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संबोधन होगा. मंच पर केवल पांच लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण होगा.

भाषण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी विधायकों और सांसदों की अलग-अलग टेबल पर जाकर उनसे बातचीत करेंगे. एक राउंड टेबल पर 5 लोग बैठेंगे और एक कुर्सी खाली रहेंगी, जिसपर पीएम नरेंद्र मोदी संवाद के दौरान बैठेंगे. भाषण और संवाद के बाद प्रधानमंत्री 30 मिनट का ब्रेक लेकर कन्वेंशन सेंटर में बने ग्रीन रूम में रुकेंगे. पीएम इसके बाद परिसर में ही विधायकों और सांसदों के साथ डिनर में शामिल हो सकते हैं. कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री राजभवन पहुंचेंगे, राजभवन के प्रेसिडेंशियल सुइट में रात्रि विश्राम करेंगे.

नेताओं के गनमैन, पीए को जाने की अनुमति नहीं

कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री के साथ चर्चा में राज्य बीजेपी के सभी विधायक, लोकसभा सांसद और राज्यसभा सदस्य मौजूद रहेंगे. इसमें केंद्र में प्रदेश से सभी मंत्री मौजूद रहेंगे. ये लोग हॉल की पहली लाइन में बैठेंगे. इनके बगल की लाइन में राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश,क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, प्रदेश प्रभारी डॉ महेंद्र सिंह बैठेंगे. इसके अलावा बीजेपी पदाधिकारियों में सिर्फ महामंत्री बैठक में शामिल होंगे.

कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में नेताओं के गनमैन, पीए और स्टाफ को जाने की अनुमति नहीं होगी. सभागार परिसर में पुलिस कमिश्नर ऑफिस की साइड से विधायक, सांसद और पदाधिकारी एंट्री करेंगे, वहीं पीएम मोदी राजभवन की ओर से प्रवेश करेंगे. इस बैठक में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को छोड़कर मध्य प्रदेश के सभी 163 विधायक, लोकसभा-राज्यसभा के 37 सांसद, महामंत्री सहित कुल 208 नेता ही मौजूद रहेंगे.

दो लाइन में लगी कुर्सियां

कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मंच के सामने दो लाइन में 40 कुर्सियां लगाई जाएंगी इसके बाद 32 टेबल लगाई गई हैं, हर टेबल पर सी शेप में पांच-पांच कुर्सियां लगाई गई है. वरिष्ठ मंत्री भी आगे की दो लाइन में लगी कुर्सियों पर बैठेंगे. कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से बैठक व्यवस्था की गई है. विधायकों के बैठने का क्रम उनकी विधानसभा क्रमांक से तय होगा. बैठक में शामिल होने वाले सभी नेताओं को यह पहले से बता दिया गया कि वे किस टेबल पर और किस नंबर की सीट पर बैठेंगे.

ये भी पढ़ें : PM Modi at Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम पहुंचे पीएम मोदी, बालाजी मंदिर के किए दर्शन; कैंसर हॉस्पिटल की रखेंगे आधारशिला



Source


Share

Related post

हाथ मिलाया, गोद में बिठाया… पीएम मोदी ने जेडी वेंस के बच्चों को कुछ यूं किया दुलार

हाथ मिलाया, गोद में बिठाया… पीएम मोदी ने…

Share JD Vance Meets PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (21 अप्रैल,2025) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और…
Bhagavad Gita & Natyashastra added to Unesco’s Memory of the World Register. Know about the 14 Indian treasures honoured by Unesco

Bhagavad Gita & Natyashastra added to Unesco’s Memory…

Share This collection consists of 248 manuscripts by Abhinavagupta (940–1015 CE), a remarkable Indian philosopher and polymath from…
‘मुर्शिदाबाद में तैनात हो केंद्रीय बल’, कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश, वक्फ कानून पर भड़की थी हिंसा

‘मुर्शिदाबाद में तैनात हो केंद्रीय बल’, कोलकाता हाईकोर्ट…

Share पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में नए वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के हिंसक होने पर तीन…