- June 5, 2024
NDA की जीत पर पीएम मोदी को विदेशों से मिल रही बधाई, जियोर्जियो मेलोनी ने क्या कहा ?
Lok Sabha Elections Result 2024: भारत में चल रहे लोकसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है, जिसके बाद दुनिया भर के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई संदेश भेज रहे हैं. कई देशों के प्रमुखों ने भारत के साथ आगामी वर्षों में साथ-साथ काम करने की इच्छा जताई है. लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम घोषित हो चुके हैं, 240 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. नरेंद्र मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की सपथ लेने के लिए तैयार हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि 9 जून को सपथ ग्रहण समारोह हो सकता है, ऐसे में दुनियाभर के नेता मोदी को बधाई दे रहे हैं.
मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ पहले विदेशी नेता रहे, जिन्होंने बीजेपी की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी. उनके अलावा मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू, भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भी पीएम मोदी को बाधाई दी. श्रीलंका के राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने कहा, ‘मैं भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार को बधाई देता हूं. निकटतम पड़ोसी होने के नाते भारत के साथ साझेदारी को और मजबूत करने के तत्पर हूं.’
इटली की पीएम ने क्या कहा?
इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारफी की है. उन्होंने एक्स हैंडल पर किए एक पोस्ट में लिखा, ‘नई चुनावी जीत पर मोदी जी को शुभकामनाएं और अच्छे कामों के लिए हार्दिक शुभकमानाएं. मुझे यकीन है कि हम इटली और भारत की दोस्ती को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे.’
मॉरीशस ने कहा- सबंध रहे अमर
मॉरीशस के प्रधानमंत्री जगन्नाथ ने एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ऐतिहासिक जीत और लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई. आपके नेतृत्व में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र उल्लेखनीय प्रगति हासिल करना जारी रखेगा. मॉरीशस और भारत के सबंध अमर रहे.’ इसके अलावा भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने लिखा, ‘दुनिया के सबसे बड़े चुनाव में लगातार तीसरी जीत पर मेरे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को और एनडीए को बधाई. जैसे-जैसे मोदी जी देश को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं, मैं भारत के साथ संबधं मजबूत करने और मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.’