• May 25, 2025

ऑपरेशन सिंदूर पर बयानबाजी से बचें! पीएम मोदी की बीजेपी नेताओं को नसीहत

ऑपरेशन सिंदूर पर बयानबाजी से बचें! पीएम मोदी की बीजेपी नेताओं को नसीहत
Share

BJP Leaders Remarks On Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बिना वजह की बयानबाजी करके बीजेपी की किरकिरी कराने वाले नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खास नसीहत दी है. उन्होंने कहा है कि नेता लोग अपनी वाणी पर संयम रखें और अनावश्यक बयानबाजी से बचें. कुछ भी कहीं भी बोलने से परहेज करें. पीएम मोदी ने ये बात एनडीए के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान बीजेपी नेताओं के लिए निर्देश जारी करते हुए कही. 

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की बैठक में सशस्त्र बलों के पराक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साहसी नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया गया. सूत्रों ने बताया कि शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की ओर से पेश प्रस्ताव में कहा गया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से भारतीयों का आत्मविश्वास बढ़ा है. प्रस्ताव में मोदी के नेतृत्व की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि उन्होंने सशस्त्र बलों का हमेशा समर्थन किया है और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने आतंकवादियों और उनके प्रायोजकों को करारा जवाब दिया है. बैठक में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी गई.

पीएम मोदी ने क्यों दी बीजेपी नेताओं को नसीहत?

हाल ही में मध्यप्रदेश, हरियाणा के बीजेपी नेता अपनी बयानबाजी से पार्टी की किरकिरी करा चुके हैं. हरियाणा में बीजेपी सांसद रामचंद्र जांगड़ा, मध्य प्रदेश में विजय शाह और जगदीश देवड़ा ने मामले पर निंदनीय टिप्पणियां की थीं. इस मामले पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से माफी मांगने की मांग की है. विपक्षी पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री और बीजेपी नेतृत्व की चुप्पी को इन बयानों की मौन स्वीकृति के रूप में देखा जाना चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया कि बीजेपी नेता पहलगाम पीड़ितों और सशस्त्र बलों को बदनाम करने के लिए एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं. 

मल्लिकार्जुन खरगे ने क्या कहा?

उन्होंने कहा, “भाजपा के नेताओं में पहलगाम के पीड़ितों और हमारी वीर सेना पर लांछन लगाने की होड़ चल रही है. भाजपा के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के शर्मनाक बयान ने एक बार फिर RSS-BJP की ओछी मानसिकता को उजागर कर दिया. MP के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हमारी जांबाज सेना का अपमान किया, पर मोदी जी ने कोई कार्रवाई नहीं की. MP के मिनिस्टर विजय शाह ने हमारी वीर कर्नल पर भद्दी टिप्पणी की, पर आज तक बर्खास्त नहीं हुए. जब पहलगाम में शहीद नौसेना ऑफिसर की पत्नी को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था, तब भी मोदी जी चुप थे.”

कांग्रेस चीफ ने आगे कहा, “नरेंद्र मोदी जी, आप कहते हैं कि आपकी रगों में सिंदूर है… अगर ऐसा है, तो आपको महिलाओं के सम्मान के लिए अपने इन बदज़ुबानी नेताओं को बर्खास्त करना चाहिए!”

जयराम रमेश ने भी साधा निशाना

उन्होंने कहा, “जांगड़ा का यह शर्मनाक बयान दर्शाता है कि सत्ता के नशे में चूर भाजपा इतनी असंवेदनशील हो गई है कि पहलगाम में सुरक्षा चूक को दोष देने के बजाय…भाजपा सांसद शहीदों और उनकी पत्नियों पर सवाल उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेतृत्व की चुप्पी को इन बयानों की मौन स्वीकृति क्यों न माना जाए? हमारी स्पष्ट मांग है कि प्रधानमंत्री मोदी इस शर्मनाक बयान के लिए माफी मांगें और सांसद रामचंद्र जांगड़ा को पार्टी से निष्कासित करें.”

ये भी पढ़ें: कौन हैं विंग कमांडर निकिता पांडेय, जिन्हें नौकरी से हटाने पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई थी रोक



Source


Share

Related post

Bihar SIR: Consider Aadhaar as valid ID document, SC tells EC; clarifies it’s not a citizenship proof | India News – The Times of India

Bihar SIR: Consider Aadhaar as valid ID document,…

Share NEW DELHI: The Supreme Court on Thursday asked the Election Commission (EC) to consider Aadhaar as the…
BJP plans nationwide outreach to apprise people of GST reforms | India News – The Times of India

BJP plans nationwide outreach to apprise people of…

Share NEW DELHI: With the BJP planning a nationwide outreach programme to apprise people, including traders, of the…
‘अमेरिकी राष्ट्रपति विचार बदलने के आदी’, ट्रंप के बयान पर पूर्व भारतीय राजदूत ने क्यों चेताया?

‘अमेरिकी राष्ट्रपति विचार बदलने के आदी’, ट्रंप के…

Share अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत-अमेरिका के संबंधों पर सकारात्मक टिप्पणी करने के बाद…