• July 29, 2024

कौन होगा जनसुराज पार्टी का पहला अध्यक्ष? प्रशांत किशोर के ऐलान से बढ़ गई नीतीश-लालू की टेंशन

कौन होगा जनसुराज पार्टी का पहला अध्यक्ष? प्रशांत किशोर के ऐलान से बढ़ गई नीतीश-लालू की टेंशन
Share

Prashant Kishor On Jan Suraaj Party President: जन सुराज के संस्थापक और पूर्व चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को अपनी जनसुराज पार्टी लॉन्च करेंगे. हालांकि, इससे पहले ही प्रशांत किशोर ने चौंकाने वाला फैसला किया है.उन्होंने खुद को पार्टी नेतृत्व की दौड़ से बाहर कर दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने ऐलान किया है कि उनके संगठन का नेतृत्व एक दलित करेगा.  

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर ने यह ऐलान बिहार में अपने संगठन के प्रतिनिधियों से बातचीत के बाद किया. पीके ने पार्टी लॉन्च से पहले आठ बैठकों की तैयारी के लिए पटना में इन नेताओं से मुलाकात की. प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर 2022 से पूरे बिहार में पदयात्रा निकाल रहे हैं. वे लगातार पलायन, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ साथ स्थानीय मुद्दे उठा रहे हैं.

कौन कर रहे सकेगा अध्यक्ष पद के लिए आवेदन

पार्टी नेतृत्व की दौड़ से खुद को बाहर करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, ऐसे आवेदक जो पार्टी में 5000 लोगों को लाने में सक्षम हैं, वे पार्टी अध्यक्ष पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. जन सुराज की सात सदस्यों वाली अधिकार प्राप्त समिति इस पर अंतिम फैसला लेगी. इस कमेटी को शुक्रवार को ही चुना गया है. 

हर साल बदला जाएगा अध्यक्ष- पीके

पीके ने कहा, समाज में 5 समूह सामान्य, ओबीसी, ईबीसी, एससी, एसटी और मुस्लिम हैं. दलित सबसे अधिक वंचित हैं, इसलिए उनकी पार्टी का पहला अध्यक्ष इसी वर्ग से आएगा. हमने रोटेशनल नेतृत्व देने का भी फैसला किया है. यानी अध्यक्ष का कार्यकाल एक साल के लिए होगा. या तो ईबीसी या मुस्लिम हमारा दूसरा अध्यक्ष होगा, उसके बाद ओबीसी और सामान्य वर्ग से कोई उम्मीदवार होगा. विचार यह है कि पांच साल के चुनावी कार्यकाल में सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व दिया जाए.

अधिकार प्राप्त समिति में समस्तीपुर के भूपेंद्र यादव, बेगुसराय के आरएन सिंह, पूर्व आईएएस अफसर सुरेश शर्मा, वकील गणेश राम, चंपारण से मंजर नसीन, भोजपुर से पूर्व आईएएस अरविंद सिंह, मुजफ्फरपुर से स्वर्णलता सहनी. 

अध्यक्ष पद के लिए क्या होगी शैक्षिक योग्यता?

प्रशांत किशोर ने बताया कि अभी अध्यक्ष पद के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 10 और 12 के बीच तय नहीं कर पाए हैं. उन्होंने कहा, “लालू और नीतीश कुमार ने राज्य को अनपढ़ों से भर दिया है और इसलिए हम अपनी पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए न्यूनतम योग्यता ‘स्नातक’ नहीं रख सकते.



Source


Share

Related post

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद क्या है कांग्रेस का बिहार प्लान? पार्टी ने तैयार किया

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के बाद…

Share बिहार में 17 दिनों तक वोटर अधिकार यात्रा निकालने के बाद लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस…
‘Congress has sworn to insult her’: BJP on AI video of PM Modi’s mother; blames Rahul Gandhi’s ‘arrogance’ | India News – The Times of India

‘Congress has sworn to insult her’: BJP on…

Share PM Modi and his mother Heeraben Modi (File photo) NEW DELHI: The BJP on Thursday slammed the…
CM calls for collective efforts to achieve ‘Developed Rajasthan-2047’ goals

CM calls for collective efforts to achieve ‘Developed…

Share Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma. File | Photo Credit: The Hindu Ahead of the State Assembly’s…