• March 3, 2025

मां के साथ प्रीति जिंटा ने की धार्मिक यात्रा, प्रयागराज से गईं वाराणसी, फैंस को दिखाई झलक

मां के साथ प्रीति जिंटा ने की धार्मिक यात्रा, प्रयागराज से गईं वाराणसी, फैंस को दिखाई झलक
Share

Preity Zinta Religious Trip: एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपनी मां के साथ प्रयागराज में महाकुंभ से वाराणसी तक की धार्मिक यात्रा की. ‘वीर-ज़ारा’ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने इन पवित्र स्थानों की अपनी यात्रा की कुछ झलकियां दिखाईं.

यात्रा से अपने अनुभव शेयर करते हुए, ‘कल हो ना हो’ एक्टर्स ने लिखा,” वाराणसी में भीड़ बहुत अच्छी थी.”

प्रीति ने दिखाई झलक

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट भी लिखा, “यह यात्रा कितनी रोमांचक रही. मां शिवरात्रि के लिए वाराणसी में हमारी महाकुंभ यात्रा को समाप्त करना चाहती थीं. इसलिए मैंने उनसे कहा, बेशक मां, चलो. जब हम वहां पहुंचे तो पता चला कि अधिक भीड़ के कारण कारों की अनुमति नहीं थी और एक पॉइंट के बाद सड़कें ब्लॉक थीं. इसलिए लोग पैदल चलकर काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन कर सकते थे. हमने तय किया कि हम वहां जाएंगे. कार में बैठने से लेकर ऑटो रिक्शा और साइकिल रिक्शा तक हमने यह सब किया और बहुत कुछ किया, हम भीड़ में चलते रहे.”


मुझे कभी भी कोई नकारात्मक चीज नहीं मिली और लोग मूल रूप से अच्छे हैं. भले ही यात्रा में हमें घंटों लग गए, लेकिन हमें कभी भी परेशानी महसूस नहीं हुई. इसके लिए आस्था की शक्ति और आसपास के लोगों की सामूहिक ऊर्जा का धन्यवाद.”

प्रीति जिंटा ने यह भी बताया कि उनकी मां पूरी यात्रा के दौरान बेहद खुश थीं और उनके अनुसार यही सबसे बड़ी ‘सेवा’ है. “मैंने अपनी मां को कभी इतना खुश नहीं देखा… वे चमक रही थीं. उन्हें देखकर मुझे एहसास हुआ कि सबसे बड़ी सेवा भगवान के प्रति नहीं, बल्कि अपने माता-पिता के प्रति है. दुख की बात है कि हमें उनकी कीमत तभी पता चलती है, जब हम माता-पिता बन जाते हैं. भले ही उन्होंने इस यात्रा की शुरुआत की थी, लेकिन आह्वान मेरा था – वे सिर्फ बहाना थीं. हम आधी रात को पहुंचे और आधी रात की आरती देखी. यह कुछ सेकंड के लिए था, क्योंकि कोई वीआईपी सेवाएं उपलब्ध नहीं थीं, लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ा.”

ये भी पढ़ें: क्या दीपिका कक्कड़ ने झूठ बोलकर छोड़ा सेलिब्रिटी मास्टरशेफ? लोग बोले- ‘हाथ टूटा था तो फिर कैसे…’




Source


Share

Related post

Preity Zinta lavishes praise on Punjab Kings skipper Shreyas Iyer, calls him ‘captain fantastic’ | Cricket News – Times of India

Preity Zinta lavishes praise on Punjab Kings skipper…

Share Shreyas Iyer and Preity Zinta Punjab Kings co-owner Preity Zinta says she doesn’t have enough words to…
IPL 2025: The One Where Virat Kohli Shows His Kids Vamika And Akaay’s Pics To Preity Zinta

IPL 2025: The One Where Virat Kohli Shows…

Share New Delhi: Royal Challengers Bengaluru defeated Punjab Kings by 7 wickets on Sunday (April 20) during the…
अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन-प्रीति जिंटा तक, इस खास अंदाज में कर रहे 2024 को अलविदा

अमिताभ बच्चन से लेकर अजय देवगन-प्रीति जिंटा तक,…

Share Happya New Year: नया साल नई उमंगे लेकर कुछ ही देर में आने वाला है. साल 2024…