• January 5, 2025

कपूर फैमिली का वो फ्लॉप एक्टर जिसे 38 साल के करियर में नहीं मिला लीड रोल

कपूर फैमिली का वो फ्लॉप एक्टर जिसे 38 साल के करियर में नहीं मिला लीड रोल
Share

Who is Ravindra Kapoor: कपूर फैमिली दशकों से इंडस्ट्री में राज कर रही है. पृथ्वीराज कपूर से लेकर रणबीर कपूर तक, कई टैलेंटेड एक्टर्स कपूर फैमिली से मिले हैं. सभी ने फैंस को खूब एंटरटेन किया और सुपर सक्सेस एंजॉय की. हालांकि, एक कपूर ऐसा भी रहा जो गुमनाम सा रह गया और लीड रोल पाने के लिए तरस गया. 50 के दशक में उन्होंने एक्टिंग करियर में सक्सेस पाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया.

हम यहां बात कर रहे हैं एक्टर रवींद्र कपूर की. रवींद्र कपूर 38 साल तक एक्टिंग की और कई फिल्मों में काम किया. लेकिन उन्होंने खुद का नाम बनाने के लिए बहुत स्ट्रगल किया और खास पहचान बना भी नहीं पाए. रवींद्र कपूर पृथ्वीराज कपूर के कजिन थे. कपूर फैमिली के पहले बड़े स्टार्स पृथ्वीराज कपूर थे. उनके भाई कमल कपूर को भी सक्सेस मिली. लेकिन रवींद्र कपूर के फेवर में कभी भी सक्सेस नहीं रही. 

राज कपूर से नहीं मिली कोई मदद
राज कपूर रवींद्र कपूर के भतीजे थे लेकिन राज कपूर से भी उन्हें कोई मदद नहीं मिली. इंडस्ट्री के सबसे बड़े फिल्ममेकर्स में से एक होने के बावजूद भी उन्होंने कभी भी रवींद्र कपूर को कास्ट नहीं किया. रवींद्र कपूर के करियर की बात करें तो उन्होंने छोटे रोल्स से अपने करियर की शुरुआत की थी. वो फिल्म Thokar  में दिखे थे. फिर वो पैसा में नजर आए.

हिंदी फिल्मों में जब उन्हें सक्से नहीं मिली तो वो पंजाबी फिल्मों की तरफ मूव कर गए. उन्होंने  Chambe Di Kali से पंजाबी फिल्मों में डेब्यू किया. ये फिल्म 1960 में आई थी और हिट हुई थी. इसके बाद रवींद्र ने पंजाबी फिल्मों में काम किया. वहां थोड़ी सी सक्सेस पाने के बाद रवींद्र ने हिंदी फिल्मों में वापसी की लेकिन उन्हें कभी लीड रोल नहीं मिला. वो आया सावन झूम के, यादों की बारात और कारवां जैसी फिल्मों में नजर आए. उनकी आखिरी फिल्म बेनाम बादशाह थी जो कि 1991 में रिलीज हुई थी.

ये भी पढ़ें- ‘तारे जमीन पर’ की स्क्रिप्ट सुनकर आमिर खान रह गए थे हक्का-बक्का, बेटे जुनैद खान की इस बीमारी का हुआ था खुलासा



Source


Share

Related post

‘लवयापा’ से क्लैश, फिर भी ‘बैडएस रविकुमार’ करेगी तगड़ी ओपनिंग, जानें कलेक्शन

‘लवयापा’ से क्लैश, फिर भी ‘बैडएस रविकुमार’ करेगी…

Share Badass Ravikumar Box Office Day 1 Prediction: हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ काफी चर्चा में हैं.…
‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में!

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़…

Share‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर Source…
शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट, कहा- ‘तेज डांस मूव्स करना बंद करें’

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट,…

Share Shah Rukh Khan Requests To South Stars: शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय फिल्म…