• December 30, 2024

प्राइवेट बैंकों पर संकट, जानिए रिजर्व बैंक ने क्या दी चेतावनी

प्राइवेट बैंकों पर संकट, जानिए रिजर्व बैंक ने क्या दी चेतावनी
Share

RBI On Private Banks: प्राइवेट बैंकों के लिए खतरे की घंटी हैं. उनके 25 फीसदी कर्मचारी नौकरी छोड़ रहे हैं. इसका कस्टमर सेवाओं पर बुरा असर पड़ सकता है. रिजर्व बैंक ने इस पर चिंता जताई है. रिजर्व बैंक की ओर से कहा गया है कि प्राइवेट बैंकों और छोटे फाइनेंशियल बैंकों में कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की दर काफी अधिक है. इसमें 25 फीसदी तक की वृद्धि देखी जा रही है. रिजर्व बैंक की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023-24 में प्राइवेट बैंकों के कर्मचारियों की कुल संख्या सरकारी बैंकों से अधिक हो गई है. परंतु, इतनी बड़ी तादाद में नौकरी छोड़ने के कारण ग्राहक सेवाओं में बाधा पैदा होने के साथ ही कर्मचारियों की भर्ती लागत में भी वृद्धि होती है. इसलिए कर्मचारियों को रोकने काम केवल एचआर पर छोड़ने की जगह रणनीति बनाई जानी चाहिए. इसके लिए कर्मचारियों को बैंक के अंदर बेहतर माहौल, पर्याप्त ट्रेनिंग और जॉब ग्रोथ के अवसर भी प्रदान करने चाहिए. 

गोल्ड लोन के बारे में गिरेबां में झांकने की सलाह

रिजर्व बैंक ने गोल्ड लोन के बारे में भी बैंकों को अपने गिरेबां में झांकने की सलाह दी है. इलमें कहा गया है कि बैंकों को गोल्ड लोन के बारे में अपनी नीतियों की समीक्षा करनी चाहिए, ताकि इससे संबंधित सुधारात्मक उपाय शुरू किए जा सकें. इसमें बैंकों से गोल्ड लोन पोर्टफोलियो पर सावधावी से निगरानी रखने की हिदायत दी गई है. खासकर इस बारे में आउटसोर्सिंग और थर्ड पार्टी सर्विस से जुड़े कामों में नियंत्रण की जरूरत बताई गई है.

रिजर्व बैंक ने जारी की है बैंकिंग सेक्टर पर रिपोर्ट

रिजर्व बैंक की ओर से 2023-24 में बैंकिग टेंडेसी और ग्रोथ पर पूरी रिपोर्ट जारी की गई है. इसमें बैंकिंग सेक्टर से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला गया है. कई सेक्टर की संभावनाओं और चुनौतियों के साथ ही इनसे निपटने के हिदायत भी दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें: 

Adani Stocks: अडानी समूह की फ्लैगशिप कंपनी का स्टॉक देगा 58 फीसदी, ब्रोकरेज हाउस ने दिया ये टारगेट तो शेयर को लगे पंख



Source


Share

Related post

इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट डूब गए ये म्यूचुअल फंड्स, कहीं आपने भी तो नहीं किया है निवेश

इंडसइंड बैंक के शेयरों में गिरावट डूब गए…

Share आज शेयर मार्केट में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है और इसी दौरान इंडसइंड (INDUSIND) बैंक के…
RBI ने कहा  2000 रुपये के 98 फीसदी से ज्यादा नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस

RBI ने कहा 2000 रुपये के 98 फीसदी…

Share Reserve Bank of India: भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि प्रचलन में रहे 2,000 रुपये के…
आरबीआई के इस ऐलान से होगी अब बैंक फ्रॉड्स की छुट्टी, अप्रैल से बदल जाएगा बैंकों का वेब एड्रेस

आरबीआई के इस ऐलान से होगी अब बैंक…

ShareRBI के इस ऐलान से होगी अब बैंक फ्रॉड्स की छुट्टी, अप्रैल से बदल जाएगा बैंकों का वेब…