• March 4, 2023

32 चौके और 15 छक्के, PSL में जमकर बोल रहा इमाद वसीम का बल्ला, 164 की औसत से बना रहे रन

32 चौके और 15 छक्के, PSL में जमकर बोल रहा इमाद वसीम का बल्ला, 164 की औसत से बना रहे रन
Share

PSL 2023, Imad Wasim: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2023 के सीजन में अभी तक कुल 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान यदि टॉप-5 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट को देखा जाए तो उसमें कराची किंग्स के कप्तान इमाद वसीम नंबर 2 पर हैं. लंबे समय से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे इमाद ने जिस तरह का प्रदर्शन बल्ले से किया है उसके बाद उनकी राष्ट्रीय टीम में फिर से वापसी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

इमाद वसीम ने इस सीजन में अब तक खेले 8 मैचों में 164.50 के औसत से कुल 329 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट जहां 176.88 का देखने को मिला है. वहीं इमाद के बल्ले से 32 चौके और 15 छक्के निकले हैं. हालांकि कराची किंग्स टीम का प्रदर्शन अभी तक उस तरह से इस सीजन में देखने को नहीं मिला है.

कराची किंग्स ने अभी तक PSL 2023 के सीजन में कुल 8 मुकाबले खेले हैं जिसमें से टीम केवल 2 में ही जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी है. वहीं प्वाइंट्स टेबल पर टीम इस समय 5वें स्थान पर है, प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में बने रहने के लिए टीम को अपने अगले दोनों ही मुकाबलों में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है.

साल 2021 में खेला था आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला

इमाद वसीम जहां बल्ले से टीम के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं गेंद से भी वह काफी उपयोगी साबित होते हैं. PSL के इस सीजन में अभी तक इमाद 8 मैचों में 7 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. वहीं उन्होंने पाकिस्तानी टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में दौरान खेला था.

इसके बाद से इमाद वसीम को पाकिस्तानी टीम से बाहर कर दिया गया था और पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भी वह टीम का हिस्सा नहीं थे. वहीं अपने इस प्रदर्शन के दम पर इमाद ने अपनी वापसी को लेकर काफी बड़ा दावा पेश किया है.

यह भी पढ़े…

WTC Final Scenario: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई टीम इंडिया? जानें इंदौर में हार के बाद क्या है समीकरण



Source


Share

Related post

रिजवान-बाबर के बिना पाकिस्तान का बुरा हाल, न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के ये रहे कारण

रिजवान-बाबर के बिना पाकिस्तान का बुरा हाल, न्यूजीलैंड…

Share How Pakistan Lost Against New Zealand In 1st T20: पाकिस्तान क्रिकेट के बुरे दिन बदस्तूर जारी हैं.…
Champions Trophy, IND vs PAK: ‘Pakistan has no chance of winning against India’ | Cricket News – The Times of India

Champions Trophy, IND vs PAK: ‘Pakistan has no…

Share Mohammad Rizwan of Pakistan interacts with teammate Babar Azam. (Getty Images) NEW DELHI: Former Pakistan spinner Danish…
अपनी ही टीम पर बरसा पाकिस्तानी दिग्गज, चैंपियंस ट्रॉफी की हार पर कहा – जाकर जिम्बाब्वे

अपनी ही टीम पर बरसा पाकिस्तानी दिग्गज, चैंपियंस…

Share Kamran Akmal on Pakistan Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के हाथों 60…