• June 10, 2025

बेंगलुरु भगदड़ पर पहली बार बोले राहुल द्रविड़, जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए

बेंगलुरु भगदड़ पर पहली बार बोले राहुल द्रविड़, जो कहा वो आपको जरूर जानना चाहिए
Share

Rahul Dravid on Bengaluru Stampede: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ पहली बार बेंगलुरु भगदड़ पर बोले हैं. द्रविड़ आईपीएल में आरसीबी के लिए भी खेले थे. द्रविड़ ने आरसीबी के पहली बार आईपीएल खिताब जीतने के जश्न में 11 लोगों की मौत पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बेंगलुरु भगदड़ को दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद बताया. 

बेंगलुरु में हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत पर राहुल द्रविड़ ने कहा, “यह काफी निराशजनक है. बहुत दुखद. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ.” द्रविड़ ने आगे कहा, “यह शहर खेलों का शौकीन है. मैं इसी शहर से हूं. यहां लोग क्रिकेट ही नहीं, बाकी खेलों को भी पसंद करते हैं. यहां लोग फुटबॉल टीम और कबड्डी टीम को भी फॉलो और पसंद करते हैं.”

खिताब के जश्न में हुई भगदड़ पर बेंगलुरु के रहने वाले द्रविड़ ने आगे कहा, “रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के फैन काफी बड़ी संख्या में हैं. यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. घटना में मारे गए लोगों के परिवारों और घायलों के प्रति मेरी संवेदना है.”

बता दें कि आरसीबी के आईपीएल 2025 का खिताब जीतने के अगले दिन यानी 4 जून को जश्न मनाने के लिए और टीम व ट्रॉफी का दीदार करने के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई. इस भगदड़ के लिए जवाबदेही तय करने के क्रम में राज्य सरकार ने कई आला पुलिस अधिकारियों को भी सस्पेंड कर दिया था. आरसीबी के मार्केटिंग एंड रिवेन्यू हेड निखिल सोसले को भी गिरफ्तार किया गया है.

भगदड़ में हुई मौतों पर कर्नाटक सरकार ने उनके परिवार वालों को 10 लाख रुपये देने का एलान किया था. हालांकि, अब मुआवजे की रकम में इजाफा किया गया है. अब राज्य सरकार मरने वालों को 25 लाख रुपये मुआवजे में देगी. वहीं फ्रेंचाइजी आरसीबी ने भी मरने वालों को 10 लाख रुपये देने का एलान किया है.



Source


Share

Related post

‘नोटिस देने वाले वो कौन होते हैं?’, चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को भेजा नोटिस तो भड़क गए डीके शिव

‘नोटिस देने वाले वो कौन होते हैं?’, चुनाव…

Share कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की तरफ से लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल…
कांग्रेस नेता ने मांगी शिकायत में दी गई फर्जी वोटर लिस्ट की कॉपी, चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब

कांग्रेस नेता ने मांगी शिकायत में दी गई…

Share कर्नाटक की मतदाता सूची में कथित हेराफेरी को लेकर जारी विवाद में एक नया मोड़ सामने आया…
Maini Group co-founded SUN Mobility raises 5 million to fund its global foray

Maini Group co-founded SUN Mobility raises $135 million…

Share SUN Mobility, an energy infrastructure and battery swapping solutions provider for electric vehicles jointly founded by SUN…