• August 7, 2024

Raga Stock: राहुल गांधी का निवेश और कमाई कई गुना बढ़े, इस कंपनी के स्टॉक में जोरदार उछाल से लाभ

Raga Stock: राहुल गांधी का निवेश और कमाई कई गुना बढ़े, इस कंपनी के स्टॉक में जोरदार उछाल से लाभ
Share

Rahul Gandhi Portfolio: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) स्टॉक मार्केट में भी निवेश करते हैं. उनके पास कई कंपनियों के शेयर हैं. इन्हीं में से एक है वर्टोज एडवरटाइजिंग (Vertoz Advertising), जो पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है. इसका स्टॉक हाल में कई बार अपर सर्किट लगा चुका है. लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अपने हलफनामे में इस स्टॉक के बारे में जानकारी दी थी. उनके पास कंपनी के 260 शेयर थे, जो अब 5200 स्टॉक में तब्दील हो चुके हैं. इससे उनकी कमाई भी कई गुना बढ़ गई है. 

स्टॉक स्प्लिट और बोनस से 260 शेयर बन गए 5200

जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी के पास वर्टोज एडवरटाइजिंग के 260 शेयर थे. कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट का निर्णय लिया. इसके चलते यह 2600 शेयरों में तब्दील हो गए. इसके बाद कंपनी ने बोनस शेयर भी जारी किए. इस निर्णय की वजह से 2600 शेयर दोगुने होकर 5200 स्टॉक बन गए हैं. साल 2012 में शुरू हुई वर्टोज एडवरटाइजिंग एक एडटेक कंपनी है. यह टेक्नोलॉजी की मदद से डिजिटल मार्केटिंग, एड एजेंसी और डिजिटल मीडिया बिजनेस को डेटा मार्केटिंग, एड और मोनेटाइजेशन सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है. 

अपर सर्किट लगाने के बाद मुनाफावसूली के चलते आया नीचे

वर्टोज एडवरटाइजिंग का स्टॉक मंगलवार, 6 अगस्त को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 33.57 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया था. हालांकि, मार्केट बंद होने से पहले मुनाफावसूली के चलते इसमें कमी आई और यह 32.50 रुपये पर बंद हुआ है. राहुल गांधी के पोर्टफोलियो में शामिल यह स्टॉक पिछले एक साल में 145 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दे चुका है. वर्टोज एडवरटाइजिंग का मार्केट कैप फिलहाल 2811.06 करोड़ रुपये है. 

वर्टोज एडवरटाइजिंग का रेवेन्यू और प्रॉफिट लगातार बढ़ रहा

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में वर्टोज एडवरटाइजिंग को 45.66 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ है. इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6.65 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 4.69 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 में 155 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल किया है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 83 करोड़ रुपये रहा था. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 16 करोड़ रुपये पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें

SBI Chairman: एसबीआई को मिल गया दिनेश खारा का उत्तराधिकारी, सीएस शेट्टी होंगे नए चेयरमैन 



Source


Share

Related post

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति में एंट्री? राहुल गांधी के वीडियो को लोग क्यों ब

प्रियंका गांधी के बेटे रेहान भी करेंगे राजनीति…

Share Rahul Gandhi Latest News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिवाली (31…
लोढ़ा ग्रुप ने दान कर दिए 20 हजार करोड़ रुपये, रतन टाटा के नक्शेकदम पर आगे बढ़ा कारोबारी समूह 

लोढ़ा ग्रुप ने दान कर दिए 20 हजार…

Share Macrotech Developers: देश के सबसे बड़े रियल एस्टेट बिजनेस समूह लोढ़ा ग्रुप (Lodha Group) ने टाटा ग्रुप…
Stock Market Opening: धनतेरस के दिन शेयर बाजार की दबाव पर शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट

Stock Market Opening: धनतेरस के दिन शेयर बाजार…

Share Stock Market Opening: घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत आज मिलेजुले ट्रेड के साथ हुई है. आज के…