• June 9, 2024

धरती की ‘जन्नत’ कश्मीर के लिए IRCTC लाया टूर, जानें कितना लगेगा खर्च

धरती की ‘जन्नत’ कश्मीर के लिए IRCTC लाया टूर, जानें कितना लगेगा खर्च
Share

IRCTC Kashmir Tour: आईआरसीटीसी कश्मीर के लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है, जिसके जरिए आप बेहद सस्ते में कश्मीर की सैर कर सकते हैं. इसमें आपको राजस्थान से कश्मीर जाने का मौका मिल रहा है.

इस पैकेज का नाम है Venice of the East-Kashmir Tour Package Ex Jaipur.यह एक सस्ता फ्लाइट पैकेज है, जिसमें आपको जयपुर से श्रीनगर जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिल रही है.

इस पैकेज का नाम है Venice of the East-Kashmir Tour Package Ex Jaipur.यह एक सस्ता फ्लाइट पैकेज है, जिसमें आपको जयपुर से श्रीनगर जाने और आने दोनों के लिए फ्लाइट की सुविधा मिल रही है.

यह एक डीलक्स पैकेज है, जिसमें आपको कश्मीर के श्रीनगर के अलावा सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम की सैर का मौका मिल रहा है.

यह एक डीलक्स पैकेज है, जिसमें आपको कश्मीर के श्रीनगर के अलावा सोनमर्ग, गुलमर्ग और पहलगाम की सैर का मौका मिल रहा है.

पैकेज में सैलानियों को मील की सुविधा भी मिल रही है. इसमें आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की सुविधा मिल रही है. लंच की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी.

पैकेज में सैलानियों को मील की सुविधा भी मिल रही है. इसमें आपको 5 ब्रेकफास्ट और 5 डिनर की सुविधा मिल रही है. लंच की व्यवस्था आपको खुद करनी होगी.

आपको डीलक्स होटल में ठहरने की सुविधा मिल रही है. यह टूर पूरे 6 दिन और 5 रात का है. पैकेज का लुत्फ आप 23 जून, 2024 से उठा सकते हैं.

आपको डीलक्स होटल में ठहरने की सुविधा मिल रही है. यह टूर पूरे 6 दिन और 5 रात का है. पैकेज का लुत्फ आप 23 जून, 2024 से उठा सकते हैं.

इसमें शुल्क आपको ऑक्यूपेंसी के हिसाब से देना होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको 44,950 रुपये प्रति व्यक्ति, डबल ऑक्यूपेंसी में 40,255 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 38,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.

इसमें शुल्क आपको ऑक्यूपेंसी के हिसाब से देना होगा. सिंगल ऑक्यूपेंसी पर आपको 44,950 रुपये प्रति व्यक्ति, डबल ऑक्यूपेंसी में 40,255 रुपये और ट्रिपल ऑक्यूपेंसी में 38,900 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से शुल्क देना होगा.

Published at : 09 Jun 2024 06:42 PM (IST)

बिजनेस फोटो गैलरी

बिजनेस वेब स्टोरीज



Source


Share

Related post

दिवाली-छठ पर नहीं होगी ट्रेन में टिकट की दिक्कत, रेलवे चलाने जा रहा 3000 स्पेशल ट्रेनें

दिवाली-छठ पर नहीं होगी ट्रेन में टिकट की…

Share Festival Special Trains: त्योहारी मौसम में यात्रियों को आरामदायक सफर प्रदान हो और उनकी भारी तादाद को ध्यान…
Kanpur: Fire Extinguisher On Railway Track Sparks Scare, Probe Finds It To Be Railway Property – News18

Kanpur: Fire Extinguisher On Railway Track Sparks Scare,…

Share Last Updated: September 29, 2024, 23:40 IST The findings further claimed that there is no external or…
फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने कस ली कमर, 6000 स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जनरल कोच भी बढ़ेंगे

फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने कस ली…

Share Special Trains: भारतीय रेलवे के लिए साल की सबसे बड़ी चुनौती फेस्टिव सीजन (Festive Season) अब बस…