• February 19, 2024

रकुल प्रीत-जैकी के वेडिंग वेन्यू की झलक आई सामने, नारियल पानी पर दिखा कपल का नाम, देखें तस्वीरें

रकुल प्रीत-जैकी के वेडिंग वेन्यू की झलक आई सामने, नारियल पानी पर दिखा कपल का नाम, देखें तस्वीरें
Share

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 21 फरवरी को शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार है. शादी से पहले कपल वेडिंग वेन्यू यानी कि गोवा पहुंच चुका है. धीरे-धीरे कपल की शादी में शिरकत करने के लिए मेहमान भी गोवा पहुंचने लगे हैं. इस बीच रकुल प्रीत और जैकी के वेडिंग वेन्यू से पहली झलकियां सामने आ गई हैं.

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी से पहले उनके वेडिंग वेन्यू से दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. रकुल प्रीत के एक फैन पेज ने ये फोटोज शेयर की हैं. इन फोटोज में पहली तस्वीर में एक बोर्ड दिखाई दे रहा है. इसपर लिखा है- ‘भगनानी और सिंह फैमिली आपका स्वागत करती है.’ एक दूसरी तस्वीर में एक कस्टमाइज्ड नारियल पानी दिखाई दे रहा है जिसपर रकुल प्रीत के नाम का पहला अक्षर ‘R’ और जैकी के नाम का पहला अक्षर ‘J’ लिखा है.

Rakul Preet-Jackky Wedding: रकुल प्रीत-जैकी के वेडिंग वेन्यू की झलक आई सामने, नारियल पानी पर दिखा कपल का नाम, देखें तस्वीरें

गोवा पहुंचे वरुण धवन और नताशा दलाल
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी में शामिल होने के लिए मेहमानों ने गोवा पहुंचना शुरू कर दिया है. आज वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ गोवा पहुंचे हैं. एक्टर ने वेन्यू पर पहुंचने के बाद कोल्ड ड्रिंक फ्लॉन्ट करते हुए स्टोरी पोस्ट की थी. इससे पहले रकुल प्रीत की दोस्त प्रज्ञा जयसवाल और फैमिली मेंबर्स भी गोवा पहुंच चुके हैं. 

शुगर फ्री और ग्लूटेन फ्री होगा वेडिंग मेन्यू
वेडिंग वेन्यू की झलक सामने आने से पहले कपल का वेडिंग मेन्यू भी सामने आ चुका है. रिपोर्ट्स में दावा किया गया था रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने फिटनेस और हेल्थ को ध्यान में रखते हुए स्पेशन मेन्यू तैयार किया है. इसी वजह से उनकी शादी में शुगर फ्री और ग्लूटेन फ्री आइटम्स ऐड किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: TBMAUJ Box Office Collection Day 11: शाहिद कपूर ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड! ‘हैदर’ को पछाड़ आगे निकली ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’



Source


Share

Related post

पति जैकी भगनानी संग मालदीव पहुंचीं रकुल प्रीत सिंह, बीच से शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

पति जैकी भगनानी संग मालदीव पहुंचीं रकुल प्रीत…

Share Explained: देश के नए भूकंप के नक्शे से हड़कंप, 75% आबादी डेंजर जोन में, 200 साल से…
‘De De Pyaar De 2’ box office collection day 14: The Ajay Devgn, R Madhavan, Rakul Preet Singh starrer mints Rs 67.60 crore by the end of second week, slows down as ‘Tere Ishk Mein’ releases | Hindi Movie News – The Times of India

‘De De Pyaar De 2’ box office collection…

Share Ajay Devgn’s ‘De De Pyaar De 2’, which is a sequel to the first part released in…
‘De De Pyaar De 2’ movie review: Rakul Preet Singh radiates, Madhavan steals the spotlight in this sassy rom-com sequel

‘De De Pyaar De 2’ movie review: Rakul…

Share A still from ‘De De Pyaar De 2’ | Photo Credit: T-Series In 2019, when De De Pyaar…