• October 16, 2023

डिवोर्स के बाद भी कई रिलेशनशिप में रहे नसीरुद्दीन शाह! अब वाइफ रत्ना पाठक ने किया रिएक्ट

डिवोर्स के बाद भी कई रिलेशनशिप में रहे नसीरुद्दीन शाह! अब वाइफ रत्ना पाठक ने किया रिएक्ट
Share

Ratna Pathak On Naseeruddin Shah Past: रत्ना पाठक इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म धक-धक को लेकर चर्चा में हैं. उनकी फिल्म को दर्शकों का काफी पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच एक्ट्रेस ने नसीरुद्दीन शाह के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बात की है. उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की पहले पत्नी से डिवोर्स और उनके दूसरे अफेयर्स को लेकर अपना रिएक्शन देते हुए कहा कि उन्हें उनकी पास्ट से कोई लेना देना नहीं है.

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह के डिवोर्स को लेकर रत्ना ने कहा, ‘मुझे उनकी पिछली जिंदगी से कोई लेना देना नहीं था, मैं उनसे प्यार करती थी. वह काफी वक्त से अपनी एक्स वाइफ से अलग थे. इस बीच उनके और भी कई रिश्ते बने. वह भी पास्ट जैसा लग रहा था. फिर मैं आ गई, जब तक मैं आखिरी हूं, मैं ठीक हूं.’


ऐसे हुई थी रत्ना-नसीरुद्दीन की लव स्टोरी
अपनी और नसीरुद्दीन शाह की लव स्टोरी पर बात करते हुए रत्ना ने बताया कि वे पहली बार एक नाटक के दौरान मिले थे. उन्होंने कहा, ‘हम साथ में एक नाटक कर रहे थे. इसका नाम ‘संभोग से संन्यास तक’ रखा गया था. हमें जल्द ही एहसास हुआ कि हम एक साथ रहना चाहते हैं. हम बेवकूफ थे, हमने बहुत ज्यादा सवाल नहीं पूछे. आज लोग बिल्कुल सही सवाल पूछते हैं. हमने कहा, ‘यह अच्छा लगता है, चलो कोशिश करते हैं और यह काम कर गया. यह पूरी तरह से टेम्पोरेरी था. इसके लिए कोई क्रेडिट नहीं ले सकता. यह बस काम कर गया.’

बीच में ही हनीमून से लौट आए थे नसीरुद्दीन शाह
रत्ना पाठक ने आगे बताया कि उनकी शादी वैसी नहीं थी जैसी उन्होंने अब तक देखी थी. क्योंकि शादी के एक हफ्ते बाद वे और नसीरुद्दीन हनीमून पर गए थे और बीच में ही नसीरुद्दीन लौट आए. रत्ना ने बताया कि नसीरुद्दीन ने जाने भी दो यारो की शूटिंग शुरू कर दी थी और इस दौरान वे कई दिनों तक उन्हें देख भी नहीं पाती थीं.उन्हें यह भी नहीं पता चलता था कि वह जिंदा हैं, मर गए या किसी के साथ भाग गए हैं. वे कहती हैं, ‘उस समय यह पागलपन था.’

ये भी पढ़ें: Saira Banu ने Hema Malini को किया बर्थडे विश, पुरानी फोटो शेयर कर बांधे तारीफों के पुल, लिखा- ‘आपकी खूबसूरती एडमायर करने का जरिया है…’




Source


Share

Related post

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में!

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़…

Share‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर Source…
शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट, कहा- ‘तेज डांस मूव्स करना बंद करें’

शाहरुख खान ने साउथ स्टार्स से की रिक्वेस्ट,…

Share Shah Rukh Khan Requests To South Stars: शाहरुख खान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय फिल्म…
क्या है Budget में इस्तेमाल होने वाली खास Terms? | Paisa Live

क्या है Budget में इस्तेमाल होने वाली खास…

Share UNION BUDGET 2025 : 1 फरवरी 2025 को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीथारमन बजट पेश करने…