• November 12, 2024

खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में RBI के टोलरेंस बैंड 6 फीसदी के पार, खाद्य महंगाई दर रही 10.87 फीसदी

खुदरा महंगाई दर अक्टूबर में RBI के टोलरेंस बैंड 6 फीसदी के पार, खाद्य महंगाई दर रही 10.87 फीसदी
Share

Retail Inflation Data For October 2024: खाने-पीने की चीजों के दामों में तेज बढ़ोतरी के चलते अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर 6 फीसदी को पार करते हुए 6.21 फीसदी पर जा पहुंची है. सितंबर 2024 में खुदरा महंगाई दर 5.49 फीसदी रही थी. अक्टूबर महीने में खुदरा महंगाई दर  (Retail Inflation Rate) आरबीआई (Reserve Bank Of India) के टोलरेंस बैंड 6 फीसदी के भी पार जा पहुंची है. अक्टूबर महीने में खाद्य महंगाई दर में भी तेज उछाल देखने को मिला है और ये डबल डिजिट को पार करते हुए 10.87 फीसदी पर जा पहुंची है. 

डबल डिजिट में खाद्य महंगाई दर 

सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने खुदरा महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं उसके मुताबिक अक्टूबर 2024 में रिटेल इंफ्लेशन रेट 6.21 फीसदी पर जा पहुंची है. एक साल पहले अक्टूबर 2023 में खुदरा महंगाई दर 4.23 फीसदी रही थी. ग्रामीण इलाकों में खुदरा महंगाई दर 6.68 फीसदी और शहरी इलाकों में 5.62 फीसदी रही है. मंत्रालय ने बताया कि खुदरा महंगाई दर में ये तेज उछाल, सब्जियों, फलों, ऑयल और फैट्स की कीमतों में तेज उछाल के चलते देखने को मिला है. अक्टूबर 2024 में खाद्य महंगाई दर डबल डिजिट में चला गया है और ये 10.87 फीसदी रही है जो सितंबर में 9.24 फीसदी रही थी. ग्रामीण इलाकों में खाद्य महंगाई दर 10.69 फीसदी तो शहरी इलाकों में 11.09 फीसदी रही है. 

महंगी सब्जियों ने बढ़ाई महंगाई 

खुदरा महंगाई दर का जो आंकड़ा जारी किया गया है उसके मुताबिक अक्टूबर में सब्जियों की महंगाई दर में भारी बढ़ोतरी आई है. सब्जियों की महंगाई दर 42.18 फीसदी रही है जो सितंबर में 35.99 फीसदी रही थी. दूध और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 2.97 फीसदी रही है. दालों की महंगाई में कमी आई है और घटकर 7.43 फीसदी रही है जो सितंबर में 9.81 फीसदी रही थी. अनाज और उससे जुड़े प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 6.94 फीसदी रही है जो सितंबर में 6.84 फीसदी रही थी. चीनी की महंगाई दर घटकर 2.57 फीसदी, अंडों की महंगाई दर में घटकर 4.87 फीसदी रही है. मीट और मछली की महंगाई दर बढ़कर 3.17 फीसदी रही है.  

महंगी EMI से राहत के आसार नहीं

खुदरा महंगाई दर आरबीआई के टोलरेंस बैंड की अपर लिमिट 6 फीसदी से बहुत ऊपर 6.21 फीसदी पर जा पहुंची है. जबकि खाद्य महंगाई दर 11 फीसदी के करीब है.  ऐसे में सस्ते कर्ज की उम्मीदों पर अब पानी फिरता नजर आ रहा है क्योंकि सब्जियों की कीमतों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है. दिसंबर 2024 में आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक होगी. और अब ये तय है कि आरबीआई रेपो रेट को मौजूदा लेवल पर फिलहाल स्ठिर रखेगा. 

ये भी पढ़ें 

Elon Musk Net Worth: एलन मस्क की लग गई लॉटरी! डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद 70 बिलियन डॉलर बढ़ गया नेटवर्थ



Source


Share

Related post

Cyber Security Summit: Times of India and HDFC Bank join forces to educate India about internet safety | India News – Times of India

Cyber Security Summit: Times of India and HDFC…

Share TOI and HDFC join hands for cyber security summit As the world becomes more and more digital,…
5 lakh aged 70 and above enrol for Ayushman cards | India News – Times of India

5 lakh aged 70 and above enrol for…

Share NEW DELHI: Nearly five lakh senior citizens who are 70 and above have been enrolled for Ayushman…
“Then. Now. Forever”: Sonali Bendre Posts Unseen Photos To Celebrate 22 Years Of Marriage With Goldie Behl

“Then. Now. Forever”: Sonali Bendre Posts Unseen Photos…

Share Mumbai: Sonali Bendre and her husband, Goldie Behl, are celebrating 22 years of togetherness, today. To mark this…