• March 30, 2024

संजया लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में असली गहनों का हुआ इस्तेमाल

संजया लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में असली गहनों का हुआ इस्तेमाल
Share

Heeramandi: संजया लीला भंसाली इन दिनों अपनी मच अवेटेड पीरियड ड्रामा ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस सीरीज के साथ वे ओटीटी पर अपना डेब्य करने जा रहे हैं. जबसे इसकी  घोषणा हुई है, फैंस भंसली की इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि भंसाली की इस सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल नजर आने वाली हैं.

‘हीरामंडी’ में असली गहनों का किया इस्तेमाल
वहीं अब ऋचा चड्ढा ने सीरीज को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि भंसाली ने सीरीज में वास्तविकता की झलक पेश करने के लिए वेशभूषा पर काफी गहराई से काम किया है. उन्होंने असली पुराने आभूषणों और कपड़ों का इस्तेमाल किया.

ऋचा चड्ढा का खुलासा 
सिनेवेस्टर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 (सीआईएफएफ) के दौरान पर ऋचा ने ‘हीरामंडी’ से जुड़ी कई सारी बातों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि हमने जो आभूषण पहने हैं वे सभी असली हैं. भले ही यह तीन-चार किलोग्राम के आभूषण हों, यह सभी असली, सभी पुराने आभूषण हैं. इसमें कॉस्ट्यूम के तौर पर पुराने कपड़ों का उपयोग किया गया है.’

एक्ट्रेस ने सीखी उर्दू
बता दें कि सीरीज में ऋचा ‘लज्जो’ की भूमिका में नजर आएंगी. वहीं अपने किरदार के बारे में बात करते हुए ऋचा ने कहा “रोल में खुद को फिट करने के लिए मुझे उर्दू की कई सारी क्लासेज लेनी पड़ी.  इसलिए मुझे उसमें निखार लाना था. जब मैं बच्ची थीं तो मैंने एक दशक तक कथक सीखा था.’

37 वर्षीय एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैंने अपने किरदार के लिए वॉयस मॉड्यूलेशन किया. 1930, 1940 और 1950 के दशक में महिलाएं कैसे बात करती थीं, मैंने उस तरीकों को अपनी बोलचाल में लाने की कोशिश की. उस बातचीत में एक अलग लय थी.’ बता दें कि ‘हीरामंडी’ 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. 

पाकिस्तान की कहानी पर बनी है सीरीज
संजय लीला भंसाली एक बार फिर से तवायकों की कहानी पेश करने जा रहे हैं. लेकिन इस बाक भारत नही बल्कि पाकिस्तान की कहानी दिखाई जाएगी. पाकिस्तान के लाहौर में एक रेडलाइट एलाके का नाम हीरामंडी है. ये लाहौर की तवायफों पर आधारित इस तरह की पहली एपिक वेब सीरीज होने वाली है.

बता दें कि हाल ही में मेकर्स ने सीरीज से सभी हसीनाओं का फर्स्ट लुक जारी किया था. सभी एक्ट्रेसेस को ट्रेडिशनल अटायर में दिखाई दीं. वहीं सीरीज का पहला सॉन्ग ‘सकल बन’ रिलीज हो गया है, जिसमें सभी एक्ट्रेसेस क्लासिकल डांस की करती हुई दिखीं.


ये भी पढ़ें: Aadujeevitham Box Office Day 3: ‘आदुजीवितम’ का बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, जानें फिल्म की तीसरे दिन की कमाई




Source


Share

Related post

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में!

‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़…

Share‘पुष्पा 2’ का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड पक्का तोड़ देंगी ये 5 फिल्में! आमिर-सलमान-शाहरुख हैं सबसे बड़े कंपटीटर Source…
Ranbir Kapoor’s Cousin Zahan Kapoor Had No Idea About The ‘Animal’ Star: ‘We Were So Separate’ – News18

Ranbir Kapoor’s Cousin Zahan Kapoor Had No Idea…

Share Last Updated:February 01, 2025, 00:10 IST Zahan Kapoor talks about his evolving relationship with cousins Kareena and…
कौन हैं रैपर रफ्तार की दुल्हन मनराज, इस सीरीज में कर चुकी हैं काम

कौन हैं रैपर रफ्तार की दुल्हन मनराज, इस…

Shareकौन हैं रैपर रफ्तार की खूबसूरत दुल्हन मनराज जवंदा, नेटफ्लिक्स की इस सीरीज में कर चुकी हैं काम…