• December 3, 2024

दूसरे टेस्ट से रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर को लेकर फंसा पेंच, फिर हरभजन सिंह ने दी सलाह

दूसरे टेस्ट से रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर को लेकर फंसा पेंच, फिर हरभजन सिंह ने दी सलाह
Share

IND vs AUS 2nd Test Rohit Sharma Batting Order: रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान हैं. उन्होंने पर्थ में खेले गए सीरीज का पहला मुकाबला मिस किया था. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया नहीं आ सके थे. रोहित की जगह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. अब भारतीय कप्तान की वापसी तो हो चुकी है, लेकिन उनके बैटिंग ऑर्डर को लेकर पेंच फंसता हुआ दिख रहा है, जिस पर हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया दी. 

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाला था. राहुल ने ओपनिंग पर अच्छी बैटिंग की थी, जिसके बाद कहा जा रहा है कि उन्हें ओपनिंग से हटाना ठीक नहीं होगा. लेकिन फिर पेंच इस बात पर फंस रहा है कि अगर राहुल ओपनिंग पर जायसवाल के साथ आते हैं, तो फिर रोहित शर्मा किस नंबर पर खेलेंगे. रोहित शर्मा के साथ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की भी वापसी होगी. गिल नंबर तीन की अपनी जगह ले सकते हैं. ऐसे में क्या रोहित शर्मा पांचवें या छठे नंबर पर केएल राहुल की जगह पर उतरेंगे? 

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, “मैं रोहित शर्मा को पांचवें या छठे नंबर पर आता हुआ नहीं देख रहा हूं. या तो रोहित शर्मा ओपनिंग पर यशस्वी जायसवाल के साथ आएं और केएल राहुल नंबर तीन पर आएं या वह नंबर तीन से नीचे बल्लेबाजी नहीं करेंगे. टीम की अच्छाई के लिए रोहित शर्मा का नंबर छह पर बैटिंग करना ठीक नहीं होगा. बल्लेबाजी क्रम में टॉप चार आपके चार स्तंभ होने चाहिए और टॉप पर रोहित जैसा कोई व्यक्ति केवल अधिक प्रोत्साहन देगा.”

06 दिसंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट 

बता दें कि टीम इंडिया सीरीज का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से खेलेगी. दूसरा मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा. 

 

ये भी पढ़ें…

इस दिन आएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर फैसला, नए ICC चेयरमैन जय शाह पर होंगी सबकी नजरें



Source


Share

Related post

One final push: Let’s go and get this one, says Shubman Gill ahead of Champions Trophy final | Cricket News – The Times of India

One final push: Let’s go and get this…

Share Shubman Gill (Photo: BCCI video grab) India will take on New Zealand in the final of the…
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग…

Share भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को सबसे बड़ी भिड़ंत होगी, दोनों चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब (Champions…
WPL 2025: Harleen Deol’s Unbeaten 70 Overshadows Meg Lanning’s 92 In GG’s 5-Wicket Win Over DC | Cricket News

WPL 2025: Harleen Deol’s Unbeaten 70 Overshadows Meg…

Share Skipper Meg Lanning’s impactful 92 went in vain as Gujarat Giants defeated table-toppers Delhi Capitals…