• December 3, 2024

दूसरे टेस्ट से रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर को लेकर फंसा पेंच, फिर हरभजन सिंह ने दी सलाह

दूसरे टेस्ट से रोहित शर्मा के बैटिंग ऑर्डर को लेकर फंसा पेंच, फिर हरभजन सिंह ने दी सलाह
Share

IND vs AUS 2nd Test Rohit Sharma Batting Order: रोहित शर्मा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के नियमित कप्तान हैं. उन्होंने पर्थ में खेले गए सीरीज का पहला मुकाबला मिस किया था. अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण भारतीय कप्तान ऑस्ट्रेलिया नहीं आ सके थे. रोहित की जगह उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी. अब भारतीय कप्तान की वापसी तो हो चुकी है, लेकिन उनके बैटिंग ऑर्डर को लेकर पेंच फंसता हुआ दिख रहा है, जिस पर हरभजन सिंह ने प्रतिक्रिया दी. 

रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पर्थ टेस्ट में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाला था. राहुल ने ओपनिंग पर अच्छी बैटिंग की थी, जिसके बाद कहा जा रहा है कि उन्हें ओपनिंग से हटाना ठीक नहीं होगा. लेकिन फिर पेंच इस बात पर फंस रहा है कि अगर राहुल ओपनिंग पर जायसवाल के साथ आते हैं, तो फिर रोहित शर्मा किस नंबर पर खेलेंगे. रोहित शर्मा के साथ दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल की भी वापसी होगी. गिल नंबर तीन की अपनी जगह ले सकते हैं. ऐसे में क्या रोहित शर्मा पांचवें या छठे नंबर पर केएल राहुल की जगह पर उतरेंगे? 

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए हरभजन सिंह ने कहा, “मैं रोहित शर्मा को पांचवें या छठे नंबर पर आता हुआ नहीं देख रहा हूं. या तो रोहित शर्मा ओपनिंग पर यशस्वी जायसवाल के साथ आएं और केएल राहुल नंबर तीन पर आएं या वह नंबर तीन से नीचे बल्लेबाजी नहीं करेंगे. टीम की अच्छाई के लिए रोहित शर्मा का नंबर छह पर बैटिंग करना ठीक नहीं होगा. बल्लेबाजी क्रम में टॉप चार आपके चार स्तंभ होने चाहिए और टॉप पर रोहित जैसा कोई व्यक्ति केवल अधिक प्रोत्साहन देगा.”

06 दिसंबर से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट 

बता दें कि टीम इंडिया सीरीज का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से खेलेगी. दूसरा मुकाबला एडिलेड के एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. यह पिंक बॉल डे-नाइट टेस्ट होगा. 

 

ये भी पढ़ें…

इस दिन आएगा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर फैसला, नए ICC चेयरमैन जय शाह पर होंगी सबकी नजरें



Source


Share

Related post

प्रधानमंत्री मोदी के पास नेतन्याहू का अचानक क्यों आया फोन? इंडिया-इजरायल को लेकर क्या हुई बात?

प्रधानमंत्री मोदी के पास नेतन्याहू का अचानक क्यों…

Share भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार (7 जनवरी 2026) को…
भूकंप से डोली धरती, सुबह-सुबह 5.1 तीव्रता के झटके हुए महसूस, जानें मौजूदा हाल

भूकंप से डोली धरती, सुबह-सुबह 5.1 तीव्रता के…

Share असम में सोमवार (5 जनवरी 2026) को तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल…
बांग्लादेश नहीं जाएगी टीम इंडिया? शेड्यूल का हो चुका एलान, फिर भी खतरे में वनडे और टी20 सीरीज

बांग्लादेश नहीं जाएगी टीम इंडिया? शेड्यूल का हो…

Share बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के बांग्लादेश दौरे के शेड्यूल का एलान कर चुका है. बांग्लादेश…