• July 27, 2025

यूक्रेन के हमलों से दहशत में पुतिन! रूस ने पहली बार रद्द की नेवी परेड, जानें किस बात का है खतरा

यूक्रेन के हमलों से दहशत में पुतिन! रूस ने पहली बार रद्द की नेवी परेड, जानें किस बात का है खतरा
Share

रूस ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए 27 जुलाई को मनाई जाने वाली अपनी पारंपरिक नौसेना परेड को रद्द कर दिया. यह परेड रूस के नौसेना दिवस का मुख्य आकर्षण थी, जो हर साल जुलाई के आखिरी रविवार को मनाया जाता है. रूसी राष्ट्रपति क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने कहा कि यह फैसला मौजूदा हालात और सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए लिया गया है. उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा सर्वोपरि है.

रूस के एयरफोर्स 99 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए

रूस ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब यूक्रेन के साथ उसका युद्ध भयानक मोड़ पर है. न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक रूसी रक्षा मंत्रालय ने रविवार (27 जुलाई 2025) को कहा कि रूस के एयरफोर्स ने रात भर में कई क्षेत्रों में 99 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए. सेंट पीटर्सबर्ग के पुल्कोवो हवाई अड्डे ने ड्रोन खतरे के कारण रविवार को कई 40 उड़ानें सस्पेंड कर दी. 

‘रूस के ऊपर 200 से ज्यादा यूक्रेनी ड्रोन गिराए गए’

रूस की ओर से नौसेना दिवस समारोह के पैमाने को कम करना देश भर में यूक्रेन के व्यापक ड्रोन हमलों के बारे में मास्को की चिंताओं को दर्शाता है. स्थानीय प्रशासन ने एक दिन पहले ही परेड रद्द होने की जानकारी दे दी थी, लेकिन तब तक कोई आधिकारिक कारण नहीं दिया गया था. रूसी रक्षा मंत्रालय के मुताबिक शनिवार (26 अप्रैल 2025) को सुबह से रूस के ऊपर 200 से ज्यादा यूक्रेनी ड्रोन गिराए गए.

यह पहली बार नहीं है जब रूस ने नेवी डे परेड को रद्द किया है. पिछले साल भी क्रोनस्टैड पोर्ट में होने वाली परेड रद्द हुई थी, लेकिन सेंट पीटर्सबर्ग में शो हुआ था. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यूक्रेनी हमले की आशंका और अमेरिकी चेतावनी के बाद रूस ने ये फैसला लिया है.  रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वीडियो संदेश में नेवी डे के दिन नौसेना की वीरता की तारीफ की.

ये भी पढ़ें: हमास के पूर्व चीफ याह्या सिनवार की बीवी फेक पासपोर्ट पर गाजा से फरार, तुर्किए जाकर रचाई दूसरी शादी



Source


Share

Related post

‘जैसे मध्य पूर्व में युद्ध रोका, वैसे ही रूस-यूक्रेन में शांति लाएं’, जेंलेंस्की ने ट्रंप से लग

‘जैसे मध्य पूर्व में युद्ध रोका, वैसे ही…

Share यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात की और…
‘पाकिस्तान को रूस बेचेगा RD-93 इंजन तो होगा भारत का फायदा’, इस एक्सपर्ट ने किया बड़ा दावा

‘पाकिस्तान को रूस बेचेगा RD-93 इंजन तो होगा…

Share रूस के रक्षा विशेषज्ञों ने रविवार (5 अक्टूबर, 2025) को कहा कि JF-17 में इस्तेमाल के लिए…
Putin likely to visit India Dec 5-6 for annual summit; ties review expected | India News – The Times of India

Putin likely to visit India Dec 5-6 for…

Share Putin Modi and Russian President Vladimir Putin (File photo) NEW DELHI: Russian President Vladimir Putin is likely…