• April 15, 2024

रूस की अमेरिका को धमकी- खबरदार, अगर इजराइल का साथ दिया तो हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे

रूस की अमेरिका को धमकी- खबरदार, अगर इजराइल का साथ दिया तो हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे
Share

इजराइल-ईरान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है. शनिवार- रविवार को ईरान ने इजराइल पर लगातार ड्रोन और मिसायल से हमला किया. दोनों देशों के बीच जारी तनाव में अमेरिका और रूस भी अब कूद चुका है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने दो टूक अमेरिका से कहा है कि अगर इस तनाव के बीच अमेरिका इजराइल का साथ देता है तो रूस हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेगा, वो खुलकर ईरान का समर्थन करेगा.

इससे पहले रूस ने ईरान और इजरायल, दोनों से सयम बरतने की अपील की थी. रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने ईरानी विदेशी मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन से टेलीफोन पर भी बात की थी.

अमेरिका ने क्या कहा था

ईरान द्वारा इज़राइल पर हमला करने के एक दिन बाद रविवार को सीएनएन के स्टेट ऑफ द यूनियन समाचार कार्यक्रम में अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार समन्वयक जॉन किर्बी ने अमेरिका के स्टेंड को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन ने कई बार कहा है, हम क्षेत्र में युद्ध नहीं चाहते हैं. हम ईरान के साथ युद्ध में उलझना नहीं चाहते हैं.

ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से किया हमला

ईरान ने बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन से शनिवार रात और रविवार तड़के इजराइल पर हमला किया जिसके बाद पूरे इजरायल में हवाई हमले की चेतावनी जारी कर दी गई. हमले मुख्य रूप से यरूशलेम, दक्षिण में नेगेव रेगिस्तान और डेड सी, उत्तर में इजरायली-कब्जे वाले गोलन हाइट्स और साथ ही कब्जे वाले वेस्ट बैंक में किए गए.

इज़राइल रक्षा बल (आईडीएफ) के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान पुष्टि की कि इजरायल पर ईरान से बैलिस्टिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया गया है. उन्होंने कहा, हवाई रक्षा प्रणालियों ने कुछ मिसाइलों को रोक दिया है.

इज़राइल के कान टीवी समाचार ने बताया कि लॉन्च किए गए लगभग 400-500 में से लगभग 100 ड्रोन को अमेरिका, जॉर्डन और ब्रिटिश सेनाओं सहित सहयोगी देशों द्वारा इजराइल पहुंचने से पहले ही रोक दिया गया.

इज़राइल की बचाव सेवा ने एक बयान में कहा कि नेगेव के बेडुइन गांव में 10 साल का एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. उत्तरी इजरायल के एक अरब शहर उम्म अल फहम के पास मिसाइल के कुछ हिस्से गिरे, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ.

कान टीवी समाचार ने एक वरिष्ठ इजराइली अधिकारी का हवाला देते हुए रविवार को बताया कि इजराइल ईरानी हवाई हमले का जवाब देने की योजना बना रहा है.

अधिकारी ने कहा, “ईरान ने पहली बार अपनी धरती से इजरायल पर मिसाइलें दागी हैं, इसका जवाब दिया जाएगा, जल्द ही.”

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने शनिवार रात एक बयान में पुष्टि की कि उसने इज़राइल पर मिसाइल और ड्रोन से हमले किए हैं.

कान टीवी समाचार ने बताया कि ड्रोन ईरान के साथ-साथ ईरान के मित्र देशों से भी लॉन्च किए गए.

इजरायली सेना ने पहले एक बयान में कहा था कि “आईडीएफ हाई अलर्ट पर है, साथ ही इजरायली वायु सेना के लड़ाकू जेट और इज़रायली नौसेना के जहाज भी रक्षा मिशन पर हैं.”

इस बीच, दो इजरायली अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर सिन्हुआ समाचार एजेंसी से पुष्टि की कि ईरान से इजरायल की ओर कई क्रूज मिसाइलें भी लॉन्च की गईं. अप्रैल की शुरुआत में सीरिया के दमिश्क में ईरानी कांसुलर भवन में सात ईरानी अधिकारियों की हत्या का बदला लेने के लिए ईरान ने इजरायल पर हमले किए हैं.

 



Source


Share

Related post

ट्रंप के ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडा से भारत की गाड़ियों, कपड़े, फार्मा सामान पर बढ़ सकती है ड्यूटी

ट्रंप के ‘अमेरिका फर्स्ट’ एजेंडा से भारत की…

Share Indo-US Trade: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के घटनाक्रम के बीच अगर नया अमेरिकी प्रशासन ‘अमेरिका…
भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाई गई धूम-धाम से दिवाली, ऐसे हुआ सेलिब्रेशन

भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाई…

Share Diwali Celebrations 2024 In Foreign: दिवाली का पर्व सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी…
‘अगर यूक्रेन ने फिर किया रूस पर हमला तो करारा जवाब देंगे’, जानें पुतिन की चेतावनी असर?

‘अगर यूक्रेन ने फिर किया रूस पर हमला…

Share<div class="flex-shrink-0 flex flex-col relative items-end"> <div> <div class="pt-0"> <div class="gizmo-bot-avatar flex h-8 w-8 items-center justify-center overflow-hidden rounded-full">…