• January 18, 2025

दो दिन से अस्पताल में भर्ती हैं सैफ, अब कैसी है हालत? जानें- एक्टर का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

दो दिन से अस्पताल में भर्ती हैं सैफ, अब कैसी है हालत? जानें- एक्टर का लेटेस्ट हेल्थ अपडेट
Share

Saif Ali Khan Health Update: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को 16 जनवरी को तड़के-सवेरे मुंबई स्थित उनके घर में एक घुसपैठिए ने चाकू से ताबडतोड़ हमला कर घायल कर दिया था. इस वारदात में एक्टर को कई गंभीर चोटें आई थीं. तब से वे लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. यहां उनकी रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई थी. अब दो दिन बाद एक्टर की हालत कैसी है इसे लेकर हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने अपडेट शेयर किया है. 

कैसी है सैफ अली खान की हालत? 
बता दें कि सैफ अली खान को अस्पताल में भर्ती हुए दो दिन हो चुके हैं. वहीं अब लीलावती हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने शनिवार को फिर एक्टर का हेल्थ अपडेट शेयर किया है. डॉक्टर्स ने कहा है कि एक्टर अब पहले से बेहतर हैं और उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है. वह चल-फिर रहे हैं और सामान्य आहार ले रहे हैं. खान को दो से तीन दिन में छुट्टी मिलने की उम्मीद है. 

लीलावती अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे ने शुक्रवार को कहा था, ‘‘हम उनकी प्रोग्रेस पर नजर रख रहे हैं और हमारी उम्मीदों के मुताबिक वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं. उनकी प्रोग्रेस के अनुसार, हमने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और अगर वे कंफर्टेबल महसूस करते हैं, तो दो से तीन दिनों में हम उन्हें छुट्टी दे देंगे.’’

सैफ की पीठ पर आई थी सबसे ज्यादा चोट
उन्होंने कहा कि डॉक्टरों की एक टीम ने उनकी जांच की और उन्हें चलने-फिरने में मदद की. डांगे ने कहा था कि खान के शरीर में तीन जख्म थे, दो हाथ पर और एक गर्दन के दाईं ओर तथा सबसे ज्यादा चोट पीठ पर लगी थी, जो रीढ़ की हड्डी में थी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने पीठ से धारदार वस्तु (चाकू) निकाल दी है और रीढ़ की हड्डी की चोट को ठीक कर दिया है.

मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस
इस बीच बता दें कि पुलिस सैफ पर हमला करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस अब तक 40 से 50 लोगों से पूछताछ कर चुकी है. वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने 30 से ज्यादा टीमें बनाई हैं. उम्मीद है कि हमलावर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. 

ये भी पढ़ें:-खून से लथपथ थे सैफ, 8 साल के बेटे तैमूर बने थे सहारा, लेकर पहुंचे थे अस्पताल



Source


Share

Related post

‘Arrested right man, have enough evidence’: Mumbai cops give big update on Saif Ali Khan attack case | India News – The Times of India

‘Arrested right man, have enough evidence’: Mumbai cops…

Share NEW DELHI: Mumbai Police on Tuesday held a press conference giving updates on the attack on Bollywood…
Here’s how Deepika Padukone spent her Sunday taking some time off her ‘mommy’ duties with baby Dua – PIC inside – The Times of India

Here’s how Deepika Padukone spent her Sunday taking…

Share Deepika Padukone is enjoying her newfound motherhood to the fullest ever since the birth of her daugther…
Will Saif Ali Khan’s Bhopal Assets Worth Rs 15,000 Crore Be Declared ‘Enemy Property’? Court Issues Order – News18

Will Saif Ali Khan’s Bhopal Assets Worth Rs…

Share Last Updated:January 21, 2025, 17:12 IST Madhya Pradesh High Court dismissed Saif Ali Khan’s petition filed against…