• August 8, 2025

SBI Q1 Results: मुनाफा 12% उछलकर 19,160 करोड़ पर पहुंचा, NPA में भी आई गिरावट

SBI Q1 Results: मुनाफा 12% उछलकर 19,160 करोड़ पर पहुंचा, NPA में भी आई गिरावट
Share

SBI Quarter 1 Results: देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को तिमाही नतीजे जारी किए. वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के नतीजों में बैंक का शुद्ध मुनाफा 12 प्रतिशत बढ़कर 19,160 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल समान अवधि के दौरान बैंक का मुनाफा 17,035 करोड़ रुपये था.

शेयर बाजार को दी गई जानकारी में एसबीआई ने बताया कि अप्रैल-जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 1,35,342 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,22,688 करोड़ रुपये थी.

ब्याज आय में इजाफा

बैंक की ब्याज से होने वाली कमाई बढ़कर 1,17,996 करोड़ रुपये हो गई, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,11,526 करोड़ रुपये थी. यानी इसमें साल-दर-साल 5.8 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. इसके साथ ही, इस दौरान बैंक का ब्याज पर खर्च एक साल पहले जहां 70,410 करोड़ रुपये था, वहीं अब यह बढ़कर 76,923 करोड़ रुपये हो गया.

ऑपरेटिंग प्रोफिट में उछाल

देश के सबसे बड़े पीएसयू बैंक का परिचालन लाभ (ऑपरेटिंग प्रोफिट) भी सालाना आधार पर 26,449 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,544 करोड़ रुपये हो गया. परिसंपत्ति गुणवत्ता (Asset Quality) की बात करें तो जून तिमाही के अंत में बैंक की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (Gross NPA) घटकर 1.83 प्रतिशत रह गईं, जो एक साल पहले 2.21 प्रतिशत थीं. इसी प्रकार, शुद्ध एनपीए (Net NPA) भी सालाना आधार पर 0.57 प्रतिशत से घटकर 0.47 प्रतिशत हो गया.

इसके साथ ही जून तिमाही के दौरान एसबीआई का ग्रॉस एडवांसेस 11.61 प्रतिशत उछलकर 42.55 लाख करोड़ हो गया. इसमें एसएमई लोन 19.10 प्रतिशत, रिटेल पर्सनल लोन 12.56 प्रतिशत, कॉर्पोरेट लोन 5.70 प्रतिशत और एग्रीकल्चर लोन 12.67 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें: उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगी 300 रुपये की सब्सिडी, 12000 करोड़ के आवंटन को कैबिनेट की मंजूरी

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)



Source


Share

Related post

Green finance: SBI inks 100 mn euro credit pact with AFD; targets stronger climate action – The Times of India

Green finance: SBI inks 100 mn euro credit…

Share State Bank of India (SBI), the country’s largest lender, on Saturday said it has signed a Line…
क्या आपको भी नहीं खबर बैंक में जमा पैसों की? 67000 करोड़ की अनक्लेम्ड डिपॉजिट अब RBI के पास

क्या आपको भी नहीं खबर बैंक में जमा…

Share Bank Unclaimed Deposit: देश के बैंकों में 30 जून 2025 तक ‘अनक्लेम्ड डिपॉजिट’ यानी बिना दावा की…
गांवों में अब तेजी से घट रही है गरीबी, SBI की इस रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

गांवों में अब तेजी से घट रही है…

Share Rural Poverty: भारत के गांवों में गरीबी तेजी से घट रही है. एसबीआई रिसर्च की एक रिपोर्ट…