• December 9, 2024

लेंसकार्ट 1500 करोड़ रुपये की लागत से तेलंगाना में लगाने जा रही मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

लेंसकार्ट 1500 करोड़ रुपये की लागत से तेलंगाना में लगाने जा रही मैन्युफैक्चरिंग यूनिट
Share

Lenskart Menufacturing Unit : आईवियर रिटेलर लेंसकार्ट (Lenskart) तेलंगाना (Telangana) में बड़ा निवेश करने जा रही है. कंपनी ने तेलंगाना सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत राज्य में करीब 1,500 करोड़ की लागत से मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा. इससे करीब 2़100 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. 

तेलंगाना में दुनिया का सबसे बड़ा आईवियर प्लांट

राज्य के उद्योग और आईटी मंत्री डी श्रीधर बाबू (D Sridhar Babu) ने एक्स पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर इसका जिक्र करते हुए लिखा, लेंसकार्ट के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की बात की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है.

इसके तहत कंपनी 1,500 करोड़ के निवेश के साथ तेलंगाना में दुनिया की सबसे बड़ी आईवियर विनिर्माण इकाई स्थापित करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि इस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में लेंस, सनग्लासेस जैसे आंखों से संबंधित तमाम चीजों का उत्पादन होगा.

यहां से इम्पोर्ट भी किए जाएंगे प्रोडक्ट्स 

श्रीधर बाबू ने इस बात की भी जानकारी दी कि यहां बने उत्पादों को दक्षिण-पूर्व एशिया (South-east Asia) और मध्य पूर्व (Middle East) को निर्यात भी किया जाएगा। इस यूनिट के स्थापित होने से 2,100 नई नौकरियां पैदा होंगी. साथ ही इससे संबंधित अनुसंधान और विकास केंद्र (Research & Develpoment Center) को भी स्थापित किया जा सकेगा. 

मंत्री ने ये भी कहा कि फैक्ट्री बनाने के लिए जमीन की पहचान भी कर ली गई है, जिसे इसी हफ्ते लेंसकार्ट को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि ये हमारी सरकार की बनाई गई नीति ही है, जिसके चलते कंपनियों को काम तेजी से आगे बढ़ाने की सुविधा मिलती है. 

बेंगलुरु भी था लिस्ट में शामिल

इससे पहले, अप्रैल में लेंसकार्ट के को-फाउंडर और सीईओ पीयूष बंसल (Peyush Bansal) ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर एक पोस्ट के जरिए कहा था कि कंपनी बेंगलुरु (Bengaluru) के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 60 किलोमीटर के दायरे में ‘मेगा फैक्ट्री’ बनाने के लिए 25 एकड़ की जमीन तलाश रही है.

इसके जवाब में राज्य के उद्योग मंत्री एमबी पाटिल (MB Patil) ने कहा कि निवेश मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है. हालांकि, बात आगे नहीं बढ़ी. गौरतलब है कि दोनों ही राज्यों में कांग्रेस पार्टी की ही सरकार है. 

एयरपोर्ट में अब लंबे इंतजार का झंझट खत्म! इन Credit Cards के इस्तेमाल से लाउंज में मिलेगी फ्री एंट्री



Source


Share

Related post

Portals of historic temples in Vemulawada, Bhadrachalam closed hours ahead of Lunar eclipse

Portals of historic temples in Vemulawada, Bhadrachalam closed…

Share The portals of the famous Sri Raja Rajeshwara Swamy temple in Vemulawada town of Rajanna Sircilla district…
Portals of historic temples in Vemulawada, Bhadrachalam closed hours ahead of Lunar eclipse

Rains help Telangana Discoms save on energy purchase…

Share Widespread rains over the last couple of weeks not just in the State but in the upstream…
टी राजा सिंह ने पहली बार की शांति और न्याय की बात, बोले- ‘गुजराती, राजस्थान और मारवाड़ी…’

टी राजा सिंह ने पहली बार की शांति…

Share तेलंगाना के गोशमहल से विधायक टी. राजा सिंह ने पहली बार शांति और न्याय को बढ़ावा देने…