• March 16, 2023

मां गौरी खान की सिल्वर सीक्वेन साड़ी में सुहाना खान लगीं बला की खूबसूरत, सिंपल लुक ने जीता दिल

मां गौरी खान की  सिल्वर सीक्वेन साड़ी में सुहाना खान लगीं बला की खूबसूरत, सिंपल लुक ने जीता दिल
Share

Suhana Khan In Mother Gauri Khan Saree: पॉपुलर स्टार किड सुहाना खान इन दिनों अपनी पब्लिक अपीयरेंस से काफी सुर्खियां बटोर रही हैं. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और उनकी पत्नी,  इंटीरियर डिजाइनर गौरी खान की इकलौती बेटी सुहाना ‘द आर्चीज’ के साथ एक्टिंग में भी डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. इन सबके बीच सुहाना खान ने बीते दिन बीएफएफ अनन्या पांडे की कजन सिस्टर अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी अटैंड की थी. इस दौरान सुहाना ने अपने एथनिक लुक से लोगों का दिल जीत लिया. सुहाना ने साड़ी पहनी थी और उनके इस लुक ने उनकी मां गौरी खान की याद दिला दी.

मां गौरी खान की साड़ी में सुहना लगीं खूबसूरत
बता दे कि अलाना पांडे की संगीत सेरेमनी में सुहाना ने एम्बेलिशड सिल्वर सीक्वेन साड़ी पहनी थी जिसे उन्होंने मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. स्टार किड ने अपने लुक को मिनिमल एक्सेसरीज, डेवी मेकअप और फ्री हेयरडू के साथ सिंपल रखा था. उन्होंने सिल्वर क्लच के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था. सुहाना की साड़ी लुक की तस्वीरें अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. वहीं सुहाना खान के लेटेस्ट लुक ने उनकी मां गौरी खान की याद दिला दी है जो बिल्कुल इसी तरह की साड़ी में काफी खूबसूरत और ग्रेसफुल लग रही थीं. वहीं मां की साड़ी में सुहाना भी कम नहीं लग रही थीं. सुहाना के इस लुक की काफी तारीफ हो रही है.


सुहाना खान करियर
यूएसए में अपने ग्रेजुएशन के दिनों के बाद से फेमस स्टार किड थिएटर नाटकों में काफी एक्टिव रही हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुहाना हमेशा से फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होने के लिए बेहद एक्साइटिड थीं और वह सिर्फ सही प्रोजेक्ट का इंतजार कर रही थीं. फाइनली द आर्चीज कॉमिक्स के ऑफिशियल एडेप्टेशन के साथ सुहाना फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर रही हैं. सुहाना की डेब्यू फिल्म का डायरेक्शन फेमस फिल्म मेकर जोया अख्तर ने किया है. इस प्रोजेक्ट से बोनी कपूर और श्रीदेवी की छोटी बेटी ख़ुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा भी एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की जाएगी.

ये भी पढ़ें:-Rannvijay Singh Birthday: सेलिब्रिटी बनने के लिए छोड़ी सेना, लंदन से दुल्हन लाया था यह रोडी




Source


Share

Related post

Rajat Bedi Shares Poetic Wish For The Ba***ds of Bollywood Director Aryan Khan

Rajat Bedi Shares Poetic Wish For The Ba***ds…

Share Last Updated:November 12, 2025, 17:21 IST Rajat Bedi has shared a picture from the trailer launch event…
Shah Rukh Khan visits Dharmendra in hospital amid health concerns – WATCH | – The Times of India

Shah Rukh Khan visits Dharmendra in hospital amid…

Share Bollywood superstar Shah Rukh Khan made his way to the Breach Candy Hospital in Mumbai, late Monday…
‘Defamatory Portrayal, Faced Mockery’: Sameer Wankhede To Delhi HC On ‘Ba***ds Of Bollywood’

‘Defamatory Portrayal, Faced Mockery’: Sameer Wankhede To Delhi…

Share Last Updated:November 10, 2025, 17:16 IST During the hearing, Wankhede’s counsel told the court that the former…