• December 11, 2024

शत्रुघ्न सिन्हा वाइफ पूनम सिन्हा संग कर रहे थे बेवफाई! बोले- ‘पछतावा होता है’

शत्रुघ्न सिन्हा वाइफ पूनम सिन्हा संग कर रहे थे बेवफाई! बोले- ‘पछतावा होता है’
Share

Shatrughan Sinha On Two Timing: शत्रुघ्न सिन्हा का नाम एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ हमेशा से जोड़ा जाता रहा है. पूनम सिन्हा से शादी के बादन भी शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के अफेयर की अफवाहें बनी रहीं. वहीं अब खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने ये कबूल किया है कि पूनम से शादी के बाद भी वे उनकी लाइफ में कई लड़कियां रहीं. हालांकि अब उन्हें इन सब पर बहुत पछतावा होता है.

ई-टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि शादी के बाद पूनम और रीना दोनों के साथ रहना तो क्या उनके लिए मुश्किल दौर था. इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘मैं किसी का नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैं अपनी जिंदगी में सभी महिलाओं की आभारी हूं. किसी के खिलाफ मेरे दिल में बुरे ख्याल नहीं हैं, उनसे भी बहुत कुछ सीखने को मिला.’


शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा- ‘गलतियां की है हमने जिंदगी में, पटना से आया लड़का और अचानक स्टारडम देखा, इतनी पॉपुलैरिटी और नाम होता है तो संभावना रहती है.कुछ समझ नहीं आता है क्या करे. जब मेरी जिंदगी में प्रोमी (पूनम) आई, उसने बहुत साथ दिया, मेरी जिंदगी में जो दूसरी लड़कियां थीं, उनसे भी बहुत सीखने को मिला, संभलने को मिला.’

रीना रॉय का नाम लेने पर शत्रुघ्न सिन्हा हंस पड़े और कहा- ‘अगर आदमी अच्छा हो, तो अगर 2-3 जगह कमिटमेंट चल रहा है और एक जगह वो बहुत कमिटेड हो, तो उसके लिए भी दिक्कत होती है. उसके चैन, सुकून और ब्लड प्रेशर पर बहुत फर्क पड़ता है. एक के पास जाता है तो घर पर जो रहता है उसकी याद आती है दूसरे के पास जाता है तो लगता है, उसको क्यों खिलौने की तरह रखा है? वहां कैसे जाऊं.’

एक्टर और पॉलिटिशियन ने आगे माना कि उन्हें अपनी लाइफ में की गई इस गलती का पछतावा है. उन्होंने कहा- ‘अच्छे अच्छों को पछतावा महसूस होता है और मैं तो छोटे शहर पटना से आया हूं.सिर्फ लड़कियों के साथ ही ज्यादा ज़ुल्म नहीं हो रहा है, मर्दों के ऊपर भी बहुत ज्यादा जुल्म होता है. वो उससे निकलना चाहता है, लेकिन निकल नहीं पाता है.’ 

Preview

शत्रुघ्न आगे कहते हैं- ‘ये मेरे लिए भी एक मुश्किल दौर था क्योंकि कहीं और इमोशनल उलझन से बाहर निकलने में समय लग रहा था. प्रोमी (पूनम) बहुत रोती थी, लेकिन वो जानती थी कि मैं अपनी बेस्ट कोशिश कर रहा हूं. हमारी जिंदगी को सुलझने में अपना समय लगा क्योंकि ये दूसरे साइड के लिए कमिटमेंट का भी सवाल था.’

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 7: हफ्ते भर में चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2’, ‘कल्कि 2898 एडी’ को दी मात




Source


Share

Related post

27-Year-Old Biker Dies In Road Accident In Mumbai – News18

27-Year-Old Biker Dies In Road Accident In Mumbai…

Share Last Updated:February 27, 2025, 00:01 IST The man was speeding on SV Road when his bike jumped…
‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत नहीं’, जहीर संग शादी पर बोलीं सोनाक्षी सिन्हा

‘मैं हिंदू हूं, मुझे धर्म बदलने की जरूरत…

Share Sonakshi Sinha On Interfaith Marriage: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल जून में एक्टर जहीर इकबाल…
TRENDING: NPS में Frauds Calls, SMS, Emails के इस्तेमाल से डूब गए पैसे? कैसे होगा बचाव?  Paisa Live

TRENDING: NPS में Frauds Calls, SMS, Emails के…

Share PFRDA, यानी Pension Fund Regulatory and Development Authority, ने हमें एक चेतावनी दी है की काफी Fraud…