• December 11, 2024

शत्रुघ्न सिन्हा वाइफ पूनम सिन्हा संग कर रहे थे बेवफाई! बोले- ‘पछतावा होता है’

शत्रुघ्न सिन्हा वाइफ पूनम सिन्हा संग कर रहे थे बेवफाई! बोले- ‘पछतावा होता है’
Share

Shatrughan Sinha On Two Timing: शत्रुघ्न सिन्हा का नाम एक्ट्रेस रीना रॉय के साथ हमेशा से जोड़ा जाता रहा है. पूनम सिन्हा से शादी के बादन भी शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के अफेयर की अफवाहें बनी रहीं. वहीं अब खुद शत्रुघ्न सिन्हा ने ये कबूल किया है कि पूनम से शादी के बाद भी वे उनकी लाइफ में कई लड़कियां रहीं. हालांकि अब उन्हें इन सब पर बहुत पछतावा होता है.

ई-टाइम्स में छपी एक खबर के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि शादी के बाद पूनम और रीना दोनों के साथ रहना तो क्या उनके लिए मुश्किल दौर था. इस पर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, ‘मैं किसी का नाम नहीं लूंगा क्योंकि मैं अपनी जिंदगी में सभी महिलाओं की आभारी हूं. किसी के खिलाफ मेरे दिल में बुरे ख्याल नहीं हैं, उनसे भी बहुत कुछ सीखने को मिला.’


शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा- ‘गलतियां की है हमने जिंदगी में, पटना से आया लड़का और अचानक स्टारडम देखा, इतनी पॉपुलैरिटी और नाम होता है तो संभावना रहती है.कुछ समझ नहीं आता है क्या करे. जब मेरी जिंदगी में प्रोमी (पूनम) आई, उसने बहुत साथ दिया, मेरी जिंदगी में जो दूसरी लड़कियां थीं, उनसे भी बहुत सीखने को मिला, संभलने को मिला.’

रीना रॉय का नाम लेने पर शत्रुघ्न सिन्हा हंस पड़े और कहा- ‘अगर आदमी अच्छा हो, तो अगर 2-3 जगह कमिटमेंट चल रहा है और एक जगह वो बहुत कमिटेड हो, तो उसके लिए भी दिक्कत होती है. उसके चैन, सुकून और ब्लड प्रेशर पर बहुत फर्क पड़ता है. एक के पास जाता है तो घर पर जो रहता है उसकी याद आती है दूसरे के पास जाता है तो लगता है, उसको क्यों खिलौने की तरह रखा है? वहां कैसे जाऊं.’

एक्टर और पॉलिटिशियन ने आगे माना कि उन्हें अपनी लाइफ में की गई इस गलती का पछतावा है. उन्होंने कहा- ‘अच्छे अच्छों को पछतावा महसूस होता है और मैं तो छोटे शहर पटना से आया हूं.सिर्फ लड़कियों के साथ ही ज्यादा ज़ुल्म नहीं हो रहा है, मर्दों के ऊपर भी बहुत ज्यादा जुल्म होता है. वो उससे निकलना चाहता है, लेकिन निकल नहीं पाता है.’ 

Preview

शत्रुघ्न आगे कहते हैं- ‘ये मेरे लिए भी एक मुश्किल दौर था क्योंकि कहीं और इमोशनल उलझन से बाहर निकलने में समय लग रहा था. प्रोमी (पूनम) बहुत रोती थी, लेकिन वो जानती थी कि मैं अपनी बेस्ट कोशिश कर रहा हूं. हमारी जिंदगी को सुलझने में अपना समय लगा क्योंकि ये दूसरे साइड के लिए कमिटमेंट का भी सवाल था.’

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Collection Day 7: हफ्ते भर में चौथी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी ‘पुष्पा 2’, ‘कल्कि 2898 एडी’ को दी मात




Source


Share

Related post

महाफ्लॉप्स के बीच अक्षय कुमार ने बनाई रणनीति, अब सिर्फ ब्लॉकबस्टर आएंगी, स्टारडम रहेगा बरकरार!

महाफ्लॉप्स के बीच अक्षय कुमार ने बनाई रणनीति,…

Share Year Ender 2024: अक्षय कुमार की साल 2023 में एक फिल्म आई जो हिट रही, लेकिन न…
‘पुष्पा 2’ ने भारत में पार किया 600 करोड़ का आंकड़ा, ‘स्त्री 2’ को पछाड़ा

‘पुष्पा 2’ ने भारत में पार किया 600…

Share Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 6: अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’…
On Cam | Moment When BEST Bus Loses Control, Rams Auto Rickshaw, Pedestrians In Mumbai – News18

On Cam | Moment When BEST Bus Loses…

Share Last Updated:December 10, 2024, 10:42 IST Mumbai Best Bus Crash: Officials said the accident could have been…