• May 19, 2024

धोनी का दिल तोड़ने वाली हार का जिम्मेदार रहा यह खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप टीम का है हिस्सा

धोनी का दिल तोड़ने वाली हार का जिम्मेदार रहा यह खिलाड़ी, टी20 वर्ल्ड कप टीम का है हिस्सा
Share

RCB vs CSK: आईपीएल 2024 के 68वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही चेन्नई की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई. चेन्नई की हार ने सिर्फ फैंस का दिल नहीं नहीं तोड़ा, बल्कि सबके चहेते एमएस धोनी भी इस हार के बाद इमोशनल दिखे. चेन्नई की हार के बाद माही की आंखे नम दिखीं. ऐसे में यहां हम आपको बताएंगे कि आखिर चेन्नई सुपर किंग्स की इस हार का जिम्मेदार कौन रहा. 

सबसे पहले आपको बता दें कि आरसीबी ने इस करो या मरो के मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 5 विकेट पर 218 रन बनाए थे. अब चेन्नई के सामने लक्ष्य भले ही 219 रन का था, लेकिन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए धोनी की टीम को 201 रन ही बनाने थे. एक समय ऐसा लग रहा था कि चेन्नई मैच भले ही हार जाएगी, लेकिन प्लेऑफ में जगह बना लेगी. हालांकि, अंत में ऐसा नहीं हो पाया. 

शिवम दुबे रहे चेन्नई की हार के जिम्मेदार

खराब शुरुआत के बाद भी चेन्नई ने दमदार वापसी कर ली थी. ऋतुराज गाकवाड़ शून्य पर और डेरिल मिचेल 04 रन पर पवेलियन लौट गए थे, लेकिन फिर रचिन रवींद्र और अजिंक्य रहाणे ने तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी कर टीम की वापसी करा दी थी. रचिन तेजी से रन बना रहे थे, लेकिन रहाणे के आउट होने के बाद शिवम दुबे ने चेन्नई का बंटाधार कर दिया. 

शिवम दुबे ने पहले विस्फोटक बैटिंग कर रहे रचिन रवींद्र को रन आउट कराया और फिर दो जीवनदान मिलने के बाद भी आसानी से विकेट गंवा दिया. दुबे इस महत्वपूर्ण मैच में 15 गेंद में सिर्फ सात रन ही बना सके. उनके लगातार डॉट करने से ही 12 का रिक्वायर्ड रन रेट 15 के पार चला गया. फिर अंत में चेन्नई 20 ओवर में 191 रन ही बना सकी. इस हार के बाद चेन्नई के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काफी निराश दिखे. 



Source


Share

Related post

Irfan Pathan tags MS Dhoni, says ‘sath baith kar pienge’ in fiery reply to hookah controversy | Cricket News – The Times of India

Irfan Pathan tags MS Dhoni, says ‘sath baith…

Share Irfan Pathan and MS Dhoni (Image credit: X) NEW DELHI: Irfan Pathan has once again found himself…
4 जून को याद कर भावुक हुए विराट कोहली, कहा- ‘जिन्हें हमने खो दिया, उन परिवारों के बारे में…’

4 जून को याद कर भावुक हुए विराट…

Share विराट कोहली 4 जून की उस घटना को याद कर इमोशनल हो गए, जो क्रिकेट इतिहास की…
‘Can’t wait to see you …’: Wife Prithi pens heartfelt note as R Ashwin bids farewell to IPL | Cricket News – Times of India

‘Can’t wait to see you …’: Wife Prithi…

Share R Ashwin with wife Prithi Narayanan (Pic credit: Prithi’s Instagram post) NEW DELHI: Former India off-spinner Ravichandran…