• September 24, 2024

श्रद्धा कपूर ने छतरी के नीचे एक्स बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को लगाया गले, वीडियो हुआ वायरल

श्रद्धा कपूर ने छतरी के नीचे एक्स बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को लगाया गले, वीडियो हुआ वायरल
Share

Shraddha Kapoor Hugs Aditya Roy Kapur: श्रद्धा कपूर आज (24 सितंबर) को एक इवेंट में पहुंची थीं जहां उनके लुक ने लोगों का ध्यान खींचा. वहीं एक्ट्रेस की मुलाकात इस दौरान अपने को-एक्टर और रूमर्ड एक्स बॉयफ्रेंड आदित्य कपूर से हुई. दोनों ने इवेंट में एक-दूसरे को देखते ही गले लगा लिया जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. 

श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने फिल्म ‘आशिकी 2’ में एक साथ काम किया था. अब जब दोनों एक इवेंट में मिले तो इस दौरान बारिश हो रही थी और दोनों ने जब एक-दूसरे को गले लगाया तो उनके ऊपर छतरी थी. ये मूमेंट उनकी फिल्म ‘आशिकी 2’ के गाने ‘तुम ही हो’ जैसा ही था. ऐसे में फैंस ये मूमेंट देखकर काफी खुश हो गए. 


वीडियो देख फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि श्रद्धा कपूर एक जगह खड़ी हैं और तभी पीछे खड़े आदित्य रॉय कपूर उनसे आकर मिलते हैं. आदित्य को देखकर श्रद्धा कपूर उन्हें गले लगा लेती हैं. ऐसे में फैंस इस मूमेंट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ‘बारिश और फिर साथ में दोनों.’ दूसरे ने कमेंट किया- ‘इन्हें एक साथ पर्दे पर देखने के लिए एक्साइटेड हूं.’ प्लीज कास्टिंग डायरेक्टर्स. ये एक बहुत ही सिंपल सी रिक्वेस्ट है. इसके अलावा एक ने लिखा- ‘दोनों कितने क्लासी दिख रहे हैं.’


श्रद्धा कपूर ने छतरी के नीचे आदित्य रॉय कपूर को लगाया गले, रीक्रिएकट हुआ 'आशिकी 2' वाला मूमेंट

ब्लैक साड़ी में स्टनिंग दिखीं श्रद्धा कपूर
लुक की बात करें तो श्रद्धा कपूर इस दौरान ब्लैक कलर की साड़ी पहने दिखाई दीं. इसे उन्होंने मैचिंग स्लीव्लेस ब्लाउज के साथ पेयर किया था. मैचिंग स्टड्स और पोनी टेल बांधें एक्ट्रेस बहुत प्यारी लग रही थीं. वहीं ब्लैक कलर के ब्लेजर सूट में आदित्य रॉय कपूर काफी डैशिंग दिख रहे थे.

श्रद्धा कपूर ने छतरी के नीचे आदित्य रॉय कपूर को लगाया गले, रीक्रिएकट हुआ 'आशिकी 2' वाला मूमेंट

श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर के डेटिंग रूमर्स
बता दें कि श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर ने 2013 की फिल्म ‘आशिकी 2’ में काम किया और तभी से दोनों के अफेयर की चर्चाएं आने लगी थीं. हालांकि दोनों ने कभी इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया. श्रद्धा और आदित्य 2017 की फिल्म ‘ओके जानू’ में भी साथ नजर आए.

ये भी पढ़ें: Saudi Tourism Event: स्टाइलिश ड्रेस में निम्रत कौर ने ढाया कहर, साड़ी में बला की हसीन दिखीं मधु… देखें तस्वीरें




Source


Share

Related post

UBER Lost & Found Index: Top 10 सबसे अनोखे सामान जो अक्सर लोग Cab में जातें हैं भूल | Paisa Live

UBER Lost & Found Index: Top 10 सबसे…

Share सोने का बिस्किट, व्हीलचेयर, शादी का कार्ड, हवन कुंड, फोन और पर्स तक – लोग कैब में…
ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखा रश्मिका का जलवा, कैजुअल लुक में भी छाईं श्रद्धा

ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखा रश्मिका का जलवा,…

ShareMaddock Success Party: ऑफ शोल्डर ड्रेस में रश्मिका मंदाना का दिखा ग्लैमरस लुक, कैजुअल लुक में भी छाईं…
Simple, Serene & Graceful, Shraddha Kapoor Makes Heads Turn With Her Class | N18S | #shorts News18

Simple, Serene & Graceful, Shraddha Kapoor Makes Heads…

ShareSimple, Serene & Graceful, Shraddha Kapoor Makes Heads Turn With Her Class | N18S | #shorts News18 NEWS18…