• June 13, 2023

रिटायरमेंट पर 10 करोड़ रुपये मिलेंगे, अगर हर महीने इतना करते हैं निवेश!

रिटायरमेंट पर 10 करोड़ रुपये मिलेंगे, अगर हर महीने इतना करते हैं निवेश!
Share

Mutual Fund Investment: रिटायरमेंट के लिए हर कोई एक बड़ा अमाउंट जमा करके रखना चाहता है. इस कारण सरकारी योजनाओं से लेकर म्यूचुअल फंड और अन्य स्कीमों में लोग पैसा लगाते हैं. म्यूचुअल फंड अन्य योजनाओं की तुलना में ज्यादा रिटर्न देने का वादा करता है. हालांकि इसमें निवेश का रिस्क भी शामिल है.

अगर आप म्यूचुअल फंड में हर महीने पैसा लगते हैं तो आप एक मोटी कमाई कर सकते हैं. रिटायरमेंट पर 10 करोड़ रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं. इसके लिए आपको हर महीने कुछ रुपये का निवेश करना होगा. आइए एक कैलकुलेशन के जरिए जानते हैं आपको कितना निवेश करना होगा. 

कितना करें निवेश और रिटर्न का अनुमान

एसआईपी कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आप 25 साल की आयु में निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको 12 फीसदी सालाना रिटर्न की आवश्यकता होगी. 60 साल यानी रिटायरमेंट होने पर 10 करोड़ रुपये के लिए 15 हजार रुपये की एसआईपी हर महीने करनी होगी. हालांकि आपको सही म्यूचुअल फंड का चयन करना चाहिए, जिसमें रिस्क भी कम हो और रिटर्न भी ज्यादा मिले. 

12 फीसदी सालाना रिटर्न पर एसआईपी कैलकुलेशन 

  • अगर आयु 30 साल है तो 12 फीसदी रिटर्न पर आपको 10 करोड़ रुपये पाने के लिए हर महीने 28,329 रुपये मंथली निवेश करना होगा.
  • 35 साल की आयु रिटायमेंट पर 10 करोड़ रुपये पाने के लिए आपको 52,697 रुपये का निवेश शुरू करना होगा.
  • अगर आपकी उम्र 40 साल है और आप रिटायरमेंट पर 10 करोड़ रुपये पाना चाहते हैं तो आपको हर महीने  1,00,085 रुपये का निवेश करना होगा.
  • 45 साल की उम्र में 1,98,186 रुपये का मासिक निवेश शुरू करके 60 के बाद 10 करोड़ पा सकते हैं.
  • 50 साल की एज में 4,30,405 रुपये का मासिक निवेश शुरू करने पर रिटायरमेंट के बाद 10 करोड़ रुपये मिलेंगे. 

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)

ये भी पढ़ें 

Gold Silver Rate: सोना और चांदी आज मिल रहे महंगे, जेब पर बढ़ेगा बोझ, जानें लेटेस्ट रेट्स



Source


Share

Related post

इन म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्ट कर अपने फाइनेंशियल गोल को करें पूरा

इन म्यूचुअल फंड्स में इंवेस्ट कर अपने फाइनेंशियल…

Share Mutual Funds Investment: हम में से कई लोग नए साल के मौके पर न्यू ईयर रेजोल्यूशन लेते…
कब आएगा एलआईसी म्यूचुअल फंड का आईपीओ, कंपनी के मैनेजमेंट ने दी बड़ी जानकारी

कब आएगा एलआईसी म्यूचुअल फंड का आईपीओ, कंपनी…

Share LIC Mutual Fund IPO: एलआईसी म्यूचुअल फंड के आईपीओ का इंतजार कर रहे निवेशकों के लिए बड़ी…
एक कॉफी के रेट में कर सकेंगे SIP, माधबी पुरी बुच बोलीं- हम दुनिया को चौंका देंगे

एक कॉफी के रेट में कर सकेंगे SIP,…

Share SEBI: मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch) 250 रुपये महीने की…