• October 30, 2023

नवंबर में 10 दिनों के लिए बंद रहेगा स्टॉक मार्केट, जानें किस-किस दिन नहीं होगी ट्रेडिंग 

नवंबर में 10 दिनों के लिए बंद रहेगा स्टॉक मार्केट, जानें किस-किस दिन नहीं होगी ट्रेडिंग 
Share

Stock Market Holiday 2023: नवंबर महीने के दौरान कई त्योहार पड़ने वाले हैं, जिससे बैंक के साथ-साथ स्टॉक मार्केट की भी छुट्टी रहने वाली है. नवंबर में स्टॉक मार्केट 10 दिनों के लिए बंद रहने वाला है. बीएसई और एनएसई के शेड्यूल के मुताबिक 10 दिनों की छुट्टी में त्योहारों, शनिवार और रविवार शामिल है. इन छुट्टियों के दिन आप ट्रेडिंग नहीं कर पाएंगे. हालांकि दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी. आइए जानते हैं किस-किस दिन स्टॉक मार्केट का अवकाश रहने वाला है. 

नवंबर में किस-किस दिन बंद रहेगा स्टॉक मार्केट 

  • 14 नवंबर मंगलवार को दिवाली के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा
  • 27 नवंबर सोमवार के ​दिन गुरुनानक जयंती के दिन बंद रहेगा
  • नवंबर 4 और 5 को शनिवार और रविवार
  • 11 नवंबर शनिवार और 12 नवंबर रविवार पड़ेगा
  • 12 नवंबर को एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग होगी
  • 18 नवंबर को शनिवार और 19 नवंबर को रविवार
  • 25 नवंबर को शनिवार और 26 नवंबर को रविवार 

दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग का समय  

हर साल दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग की जाती है. दिवाली के दिन स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करना शुभ माना जाता है. इस बार 12 नवंबर को दिवाली का पर्व पड़ रहा है. ऐसे में 12 नवंबर को शाम 6 बजे से 7.15 बजे तक स्टॉक मार्केट ओपन रहेगा. 15 मिनट प्री मार्केट के लिए रखा गया है. एक घंटे के दौरान आप शेयर खरीदने और बेचने के अलावा एफ एंड ओ में ट्रेडिंग भी कर सकेंगे. सभी शेयरों का सेटलमेंट दिवाली के दिन ही किया जाएगा. 

साल 2023 में कितने दिन बंद रहेगा स्टॉक मार्केट 

​गणतंत्रता दिवस यानी 26 जनवरी को स्टॉक मार्केट बंद रहा था. 7 मार्च को होली, 30 मार्च को रामनवमी, 4 अप्रैल को महावीर जयंती, 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर जयंती, 1 मार्च को महाराष्ट्र डे, Bakri Id 28 जून को, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी, 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती, दशहरा 24 अक्टूबर को स्टॉक मार्केट बंद था. अब दिवाली 14 नवंबर, गुरुनानक जयंती 27 नवंबर और क्रिसमस 25 दिसंबर के दिन शेयर बाजार बंद रहेगा. 

ये भी पढ़ें 

Housing Sales: लग्जरी घर की बढ़ रही डिमांड, इन शहरों में सबसे ज्यादा बिके 1.50 करोड़ रुपये से अधिक कीमत के घर



Source


Share

Related post

Stock Market Today: Sensex, Nifty tumble in early trade

Stock Market Today: Sensex, Nifty tumble in early…

Share  Markets were dragged by decline in frontline stocks like ICICI Bank and Reliance Industries. File. | Photo…
Upcoming IPO: अगले दो महीने में आएगी आईपीओ की बाढ़, दांव पर होंगे 60000 करोड़ रुपये

Upcoming IPO: अगले दो महीने में आएगी आईपीओ…

Share Stock Market: साल 2024 में स्टॉक मार्केट आईपीओ से गुलजार रहा है. इस दौरान हमने बजाज हाउसिंग…
फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने कस ली कमर, 6000 स्पेशल ट्रेन चलेंगी, जनरल कोच भी बढ़ेंगे

फेस्टिव सीजन के लिए रेलवे ने कस ली…

Share Special Trains: भारतीय रेलवे के लिए साल की सबसे बड़ी चुनौती फेस्टिव सीजन (Festive Season) अब बस…