• September 2, 2024

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की बढ़त पर शुरुआत, सेंसेक्स 360 अंक ऊपर-निफ्टी भी चढ़ा

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार की बढ़त पर शुरुआत, सेंसेक्स 360 अंक ऊपर-निफ्टी भी चढ़ा
Share

Stock Market Opening: भारतीय शेयर बाजार की आज तेजी पर शुरुआत हुई है और सेंसेक्स-निफ्टी बढ़त के साथ खुले हैं. सुबह 9.19 बजे बीएसई का सूचकांक 82,588 पर कारोबार कर रहा था. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आज सुबह ओपनिंग के समय बैंक शेयरों में तेजी दिखी है.

कैसी रही बाजार की शुरुआत

बीएसई का सेंसेक्स 359.51 अंक या 0.44 फीसदी की बढ़त के साथ 82,725.28 पर खुला है. वहीं ओपनिंग के समय एनएसई का निफ्टी 25,333.60 पर खुला है और इसमें 97.70 अंक या 0.39 फीसदी की तेजी देखी गई है.

सेंसेक्स के शेयरों का क्या है अपडेट

सुबह 9.25 बजे बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 26 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 4 शेयरों में हल्की गिरावट है. इन 30 शेयरों में टॉप गेनर एशियन पेंट्स है और आईटीसी, एचसीएल, बजाज फिनसर्व के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है. बजाज फाईनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में भी बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है. 

निफ्टी के स्टॉक्स का क्या अपडेट

निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में उछाल देखा जा रहा है और 8 शेयरों में गिरावट है. 6 शेयर ऐसे हैं जिनमें कोई बदलाव नहीं देखा जा रहा है. निफ्टी के टॉप गेनर्स में आज बजाज फाइनेंस, टीसीएस, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के शेयर सबसे ऊपर हैं. आज टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, हिंडाल्को में कमजोरी के साथ ट्रेड देखा जा रहा है.

BSE का मार्केट कैप

BSE का मार्केट कैपिटलाइजेशन 465.86 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है और इसके 3335 शेयरों में कारोबार हो रहा है जिसमें से 1999 शेयरों में तेजी देखी जा रही है. 1184 शेयरों में गिरावट है और 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं है.

निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में क्या है अपडेट

निफ्टी के सेक्टोरल इंडेक्स में आज सुबह ओपनिंग के 25 मिनट बाद बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑयल एंड गैस, एफएमसीजी, आईटी और प्राइवेट बैंक के सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखी जा रही है.

ये भी पढ़ें

इंवेस्टर एजूकेशन एंड प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने किया सतर्क, जान लीजिए नए टोल फ्री नंबर जिन पर आप कर सकेंगे वित्तीय शिकायत



Source


Share

Related post

गिरावट से नहीं उबर पा रहा शेयर बाजार, लगातार चौथे दिन लुढ़का सेंसेक्स; निफ्टी का भी हाल बेहाल

गिरावट से नहीं उबर पा रहा शेयर बाजार,…

Share Share Market Updates: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला रूकने का नाम नहीं ले रहा. आज…
अगला हफ्ता Share Market के लिए क्यों है निर्णायक? | Paisa Live

अगला हफ्ता Share Market के लिए क्यों है…

Share Share Market के लिए आने वाला हफ्ता काफी अहम माना जा रहा है। पिछले सप्ताह BSE Sensex…
Stock markets tumble in early trade amid weak global cues, FII outflows

Stock markets tumble in early trade amid weak…

Share The 30-share BSE index Sensex plunged by 609.68 points to close at 85,102.69. The 50-share NSE index…