• March 8, 2024

दामाद इंग्लैंड का पीएम और पति सबसे रईस आदमी, दोनों की तरक्की में सुधा मूर्ति का बड़ा हाथ

दामाद इंग्लैंड का पीएम और पति सबसे रईस आदमी, दोनों की तरक्की में सुधा मूर्ति का बड़ा हाथ
Share

Sudha Murthy Wealth: इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति की पत्नी और इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की सास सुधा मूर्ति को राष्ट्रपति ने राज्य सभा के लिए नामित किया है. सादगी भरा जीवन जीने वाली सुधा मूर्ति 5600 करोड़ रुपये की मालकिन हैं. उनके पास इंफोसिस की लगभग 0.83 फीसदी हिस्सेदारी है. 73 वर्षीय सुधा मूर्ति खुद एक इंजीनियर हैं. उन्होंने कई किताबें लिखी हैं. साथ ही मूर्ति ट्रस्ट की चेयरपर्सन भी हैं. उनका हंसमुख स्वभाव लोगों को उनकी ओर आकर्षित कर ही लेता है. 

सुधा मूर्ति के पास 5600 करोड़ रुपये के शेयर 

इंफोसिस (Infosys) द्वारा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) को दी गई जानकारी के अनुसार, सुधा मूर्ति के पास कंपनी के लगभग 3.45 करोड़ शेयर हैं. बीएसई पर इंफोसिस की क्लोजिंग 7 मार्च को 1,616.95 रुपये की कीमत पर हुई थी. इस हिसाब से सुधा मूर्ति की कुल हिस्सेदारी की वैल्यू 5,586.66 करोड़ रुपये होती है. सुधा मूर्ति को महिला दिवस पर राज्य सभा के लिए मनोनीत किया गया. यह सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) के लिए दोहरा तोहफा था. उनके पति नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) के पास इंफोसिस के 1.66 करोड़ शेयर हैं. इनकी मार्केट वैल्यू 2691 करोड़ रुपये होती है. 

मिला चुका है पद्म श्री और पद्म भूषण 

सुधा मूर्ति को साल 2006 में देश का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म श्री (Padma Shri) और इसी साल जनवरी में देश का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म भूषण (Padma Bhushan) मिल चुका है. पुणे में टेल्को में नौकरी के दौरान उनकी मुलाकात नारायण मूर्ति से हुई थी. बाद में दोनों ने शादी कर ली. उनकी बेटी अक्षता मूर्ति (Akshata Murthy) की शादी इंग्लैंड के पीएम ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से हुई थी. उनके बेटे रोहन नारायण मूर्ति (Rohan Murthy) डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कंपनी सोरोको के फाउंडर और सीटीओ हैं. सोरोको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सेक्टर में काम करती है.

पीएम और राष्ट्रपति को दिया धन्यवाद 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सुधा मूर्ति को बधाई देते हुए लिखा कि सामाजिक कार्य और शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है. राज्य सभा में उनके होने से नारी शक्ति को सम्मान मिलेगा. इसके जवाब में सुधा मूर्ति ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देते हुए लिखा कि मैं आपकी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) की आभारी हूं. मैं देश की सेवा करने के हर अवसर को खुशी से स्वीकार करूंगी.

ये भी पढ़ें 

Ambani Family: मिलिए अंबानी फैमिली के उस खास सदस्य से जो नहीं है अंबानी, फिर भी सबकी आंखों का है तारा



Source


Share

Related post

‘भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’, डोनाल्ड ट्रंप ने कर दिया ऐलान; जानें कब से होगा लागू?

‘भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका’, डोनाल्ड…

Share भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील फाइनल हो गई है. अब अमेरिका भारत से आयात पर…
अवैध घुसपैठियों मंसूबे होंगे नाकाम, बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF को मिली ये बड़ी ताकत

अवैध घुसपैठियों मंसूबे होंगे नाकाम, बांग्लादेश बॉर्डर पर…

Share भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के जवानों को 5,000 से अधिक…
PM Modi Links Chola Diplomacy To India’s Strength, Calls Op Sindoor Warning To Terrorists

PM Modi Links Chola Diplomacy To India’s Strength,…

Share Last Updated:July 27, 2025, 15:43 IST PM Narendra Modi attended Aadi Thiruvathirai festival in Tamil Nadu, honoring…