• October 14, 2024

सुधा मूर्ति ने रतन टाटा से मांगे थे दो स्पेशल गिफ्ट, आज भी आंखों के सामने ही रखती हैं उन्हें

सुधा मूर्ति ने रतन टाटा से मांगे थे दो स्पेशल गिफ्ट, आज भी आंखों के सामने ही रखती हैं उन्हें
Share

Sudha Murty: राज्यसभा सांसद एवं इंफोसिस (Infosys) फाउंडर नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) की पत्नी सुधा मूर्ति (Sudha Murty) टाटा ट्रस्ट्स (Tata Trusts) के दिवंगत चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) से विशेष स्नेह रखती थीं. एक बार उन्होंने रतन टाटा से दो गिफ्ट मांगे थे. रतन टाटा ने भी बिना कोई देर किए वो दोनों गिफ्ट उन्हें दिए. सुधा मूर्ति को उन दोनों चीजों से इतना प्यार है कि वो आज भी उनकी आंखों के सामने उनके ऑफिस में ही हमेशा रहती हैं. 

जमशेदजी टाटा और जेआरडी टाटा की मांगी थी तस्वीर 

दरअसल, सुधा मूर्ति ने रतन टाटा से जमशेदजी टाटा (Jamshedji Tata) और जेआरडी टाटा (JRD Tata) की तस्वीरें मांगी थीं. रतन टाटा ने उन्हें कुछ ही समय बाद ये दोनों तस्वीरें उपलब्ध करा दीं. सुधा मूर्ति ने कहा कि रतन टाटा के इस दुनिया से चले जाने से जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई कोई नहीं कर सकता. उनके अंदर एक सादगी और ईमानदारी थी. वह एक ऐसे इंसान थे, जो कि हमेशा दूसरों की भलाई के बारे में सोचते रहते थे. उन्होंने टाटा संस (Tata Sons) का चेयरमैन रहने के दौरान अपनी कंपनियों, कर्मचारियों, समाज और राष्ट्र के लिए प्रेरणादायक काम किए.

सुधा मूर्ति ने कहा- रतन टाटा जैसे किसी शख्स से नहीं हुई मुलाकात 

सुधा मूर्ति ने कहा कि वह उनकी सादगी की कायल थीं. उनके अंदर दया भाव था. मैं जब उनसे मिली तो पाया कि वह दूसरों के बारे में बहुत सोचते थे. मैं उन्हें हमेशा याद करूंगी. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. उनके जाने से भारतीय कारोबार जगत के एक युग का अंत हो गया. मैं अपने पूरे जीवन में उनके जैसे किसी भी आदमी से नहीं मिली हूं. जीवन में सत्यनिष्ठा सबसे महत्वपूर्ण होती है, जो कि हर किसी के अंदर नहीं होती. उनका धैर्य सीखने लायक था. वह एक साधारण आदमी थे. मैंने दानार्थ कामों को उनसे ही सीखा. सुधा मूर्ति ने कहा कि रतन टाटा का चला जाना मेरे लिए व्यक्तिगत नुकसान है.

ये भी पढ़ें 

Diwali 2024: कर्मचारियों की मेहनत को कंपनी का सलाम, दीवाली गिफ्ट में बांटीं कारें और बाइक 



Source


Share

Related post

अवैध घुसपैठियों मंसूबे होंगे नाकाम, बांग्लादेश बॉर्डर पर BSF को मिली ये बड़ी ताकत

अवैध घुसपैठियों मंसूबे होंगे नाकाम, बांग्लादेश बॉर्डर पर…

Share भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा में तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसफ) के जवानों को 5,000 से अधिक…
मजदूर से मुख्यमंत्री तक का सफर… केरल के दिग्गज नेता वी.एस. अच्युतानंदन का निधन

मजदूर से मुख्यमंत्री तक का सफर… केरल के…

Share भारत के सबसे सम्मानित कम्युनिस्ट नेताओं में से एक और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी. एस. अच्युतानंदन…
लश्कर-ए-तैयबा को लगा बड़ा झटका, करोड़ों की फंडिंग संभालने वाले आतंकी अब्दुल अजीज की मौत

लश्कर-ए-तैयबा को लगा बड़ा झटका, करोड़ों की फंडिंग…

Share आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के फंडिंग नेटवर्क को खिदमत ए खलक नाम की संस्था को संभाल…