• December 2, 2023

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से कैसे डील करती हैं सुहाना? शाहरुख खान की लाडली ने दिया जवाब

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से कैसे डील करती हैं सुहाना? शाहरुख खान की लाडली ने दिया जवाब
Share

Suhana Khan News: सुहाना खान जल्द ही द आर्चीज़ से अभिनय की शुरुआत करने जा रही हैं, उनसे पूछा गया कि वह ट्रोल्स से कैसे निपटती हैं. अपनी नेटफ्लिक्स फिल्म का प्रचार करते हुए एक इंटरव्यू के दौरान सुहाना ने बताया कि उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने में किस चीज से मदद मिली.

सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग से कैसे डील करती हैं सुहाना?

सुहाना, जिनके 4.4 मिलियन इंस्टाग्राम फॉलोअर्स हैं, अभिनेता शाहरुख खान और फिल्म निर्माता और डिजाइनर गौरी खान की बेटी हैं. सुहाना खान ने कहा कि वह अभी भी सीख रही हैं कि अपने रास्ते में आने वाली नेगेटिव से कैसे निपटना है.

उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मैं इससे बहुत अच्छी तरह से नहीं निपटती. मुझे लगता है कि वास्तव में जो चीज मुझे मदद करती है और जब मैं लोगों से मिलना, कॉलेजों में जाना देखकर बहुत खुशी होती है, जिससे मुझे दोनों को अलग करने में बहुत मदद मिलती है”. 

जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज़ का प्रीमियर 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा. 1960 के दशक के भारत में स्थापित, सुहाना के अलावा, द आर्चीज़ में जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और दिवंगत श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी ख़ुशी कपूर भी हैं. 

बता दें कि सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर जैसे पॉपुलर स्टार किड्स से सजी ये फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है.

बता दें कि द आर्चीज का टीजर देखकर आपको पॉप कल्चर की याद आएगी. वीडियो की शुरुआत रिवरडेल स्टेशन पर एक टॉय ट्रेन के रुकने से होती है. फिल्म में रिवरडेल इंडिया का एक हिल स्टेशन है. शहर में रेट्रो कारें हैं, साथ ही फिल्म के किरदार आपको रेट्रो वाइब देंगे.

 

यह भी पढ़ें: Animal और Sam Bahadur से पहले साल 2023 में इन फिल्मों के बीच हुई जबरदस्त टक्कर, जानें बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ था हाल



Source


Share

Related post

पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल संग पहुंचे अक्षय कुमार

पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ…

ShareKesari 2 Screening: पर्पल साड़ी में देसी गर्ल बनीं अनन्या, वाइफ ट्विंकल का हाथ थामकर अक्षय कुमार ने…
Shah Rukh Khan, Suhana Khan and Gauri Khan move into their new temporary home amid Mannat renovation | – The Times of India

Shah Rukh Khan, Suhana Khan and Gauri Khan…

Share Shah Rukh Khan, Gauri Khan, and Suhana Khan were recently seen entering their new temporary residence, sparking…
दबंग लुक में दिखे सलमान खान, तो फ्लोरल सूट में सुहाना ने ढाया कहर

दबंग लुक में दिखे सलमान खान, तो फ्लोरल…

ShareCelebs Spotted: दबंग लुक में दिखे सलमान खान, तो फ्लोरल सूट में सुहाना खान ने ढाया कहर, देखें…