• May 19, 2024

स्वाति मालीवाल केस: आरोपी विभव की बढ़ेंगी मुश्किलें, अब ये नई धारा जोड़ने की तैयारी में पुलिस

स्वाति मालीवाल केस: आरोपी विभव की बढ़ेंगी मुश्किलें, अब ये नई धारा जोड़ने की तैयारी में पुलिस
Share

Swati Maliwal Assault Case: स्वाति मालीवाल से केस में एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, आरोपी बिभव कुमार पर पुलिस IPC की धारा 201 यानी सबूतों को नष्ट करने की धारा भी लगा सकती है. पुलिस को शक है कि बिभव ने जानबूझकर अपना मोबाइल फॉर्मेट किया है. मोबाइल को फॉरमेट करने की टाइमिंग और पुलिस को पासवर्ड न बताने से इस पर सवाल उठ रहे हैं.

पुलिस सीएम हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों की DVR को हासिल करने के लिए पीडब्लूडी से लगातार संपर्क में है, लेकिन वहां से भी सहयोग नही मिल रहा है. बताया जा रहा है कि सीएम हाउस से सेलेक्टिव और एडिटेड सीसीटीवी और मोबाइल वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. पुलिस इस पर भी नजर रख रही है कि कहीं ये सब जांच को भटकाने के लिए तो नहीं किया जा रहा है. इस मामले में दिल्ली पुलिस और लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है.

स्वाति मालीवाल ने मारपीट में दर्ज कराई थी एफआईआर

दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने 13 मई को आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर उनके निजी सचिव विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की थी. 16 मई को स्वाति मालीवाल ने बिभव कुमार के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने स्वाति का मेडिकल भी कराया, जिसमें शरीर पर कई जगह चोट के निशान सामने आए थे. दिल्ली पुलिस ने 18 मई यानी शनिवार को बिभव कुमार को अरेस्ट कर लिया था.

केजरीवाल ने बीजेपी पर लगाए थे कई आरोप

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने शनिवार (18 मई 2024) को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) बिभव कुमार को गिरफ्तार किया था. इसके बाद शनिवार शाम केजरीवाल ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर कई आरोप लगाए थे. केजरीवाल ने पीएम को आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी शीर्ष नेताओं को गिरफ्तार करने की चुनौती दी और कहा कि वे रविवार (19 मई 2024) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यालय तक मार्च करेंगे.

ये भी पढ़ें

कांग्रेस के घोषणापत्र को लेकर ‘भीकू म्हात्रे’ ने डाली पोस्ट, कर्नाटक पुलिस ने गोवा से किया गिरफ्तार, समर्थन में उतरी BJP



Source


Share

Related post

Challenges To Waqf Law To Be Heard By Supreme Court Today: 10 Points

Challenges To Waqf Law To Be Heard By…

Share New Delhi: A bunch of petitions challenging the amended Waqf law — meant to govern how Muslim…
तहव्वुर राणा के बाद अब नेक्स्ट कौन? 26/11 की दहशत के किन चेहरों की भारत को तलाश! ये रही लिस्ट

तहव्वुर राणा के बाद अब नेक्स्ट कौन? 26/11…

Share Tahawwur Rana Extradition News: 26/11 के काले दिन का जिक्र आज भी देश की रूह को हिलाकर…
Arvind Kejriwal’s Punjab visit for vipassana stirs ‘luxury’ row – The Times of India

Arvind Kejriwal’s Punjab visit for vipassana stirs ‘luxury’…

Share NEW DELHI: BJP and Congress launched a scathing attack on Aam Aadmi Party national convener Arvind Kejriwal…