• June 26, 2024

एक ही दिन खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल, जानें भारत में कब, कहां और कैसे ‘फ्री’ में देखें लाइव

एक ही दिन खेले जाएंगे दोनों सेमीफाइनल, जानें भारत में कब, कहां और कैसे ‘फ्री’ में देखें लाइव
Share

T20 World Cup Semi Final Live Streaming In India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) अपने अंत की तरफ बढ़ चला है. टूर्नामेंट में लीग मैच पूरे हो चुके हैं. अब सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाने बाकी हैं. सेमीफाइनल मुकाबलों को लेकर बड़ी दुविधा दिख रही है. लोकल टाइमिंग के हिसाब से तो दोनों सेमीफाइनल मैच अलग-अलग दिन खेले जाएंगे, लेकिन भारतीय समय के अनुसार टूर्नामेंट के दोनों ही सेमीफाइनल एक ही दिन खेले जाएंगे. तो आइए समझते हैं दोनों सेमीफाइनल की टाइमिंग. इसके अलावा यह भी बताया जाएगा कि कैसे इन मुकाबालों को आप ‘फ्री’ में लाइव देख पाएंगे. 

क्या होगी दोनों सेमीफाइनल की टाइमिंग?

टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा. फिर दूसरे सेमीफाइनल में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में होगा. लोकल टाइमिंग के हिसाब से दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच सेमीफाइनल 26 जून, बुधवार रात में साढे़ 8 बज से खेला जाएगा. लेकिन, भारतीय समय के अनुसार दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत 27 जून, गुरुवार को सुबह 6 बजे से होगी. 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला दूसरा सेमीफाइनल गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाएगा. लोकल टाइमिंग के अनुसार यह मुकाबला 27 जून, गुरुवार को सुबह साढ़े 10 बजे से होगा. हालांकि भारतीय समय के अनुसार भारत के सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत रात 8 बजे से होगी. 

कैसे ‘फ्री’ में लाइव देखें दोनों सेमीफाइनल

टी20 विश्व कप के दोनों सेमीफाइनल को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा. वहीं डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सेमीफाइनल मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जिसे मोबाइल पर आप ‘फ्री’ में देख पाएंगे. 

पिछली बार भी खेला गया था भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल 

बता दें कि पिछली बार यानी 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में भी भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया था. हालांकि 2022 के विश्व कप में हुए सेमीफाइनल में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. 

 

ये भी पढ़ें…

Rohit Sharma: रोहित शर्मा की बैटिंग से टूट गए व्यूवरशिप के सभी रिकॉर्ड, हिटमैन की बल्लेबाज़ी ने रचा नया इतिहास



Source


Share

Related post

Out of league! Shubman Gill is breaking records — even when Team India Test skipper not holding the bat | Cricket News – Times of India

Out of league! Shubman Gill is breaking records…

Share Shubman Gill (AP Photo/Jon Super) Shubman Gill has made history by becoming the first male cricketer to…
इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए सबसे ज्यादा छक्के, देखिए पूरी लिस्ट

इन खिलाड़ियों ने अपने वनडे करियर में लगाए…

Share Most Sixes In ODI: वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज आक्रामकता के साथ खेलते हैं. इस फॉर्मेट में कई…
Arshdeep Singh mimics fan’s ‘Jaiswal’ chant in girly voice, Yashasvi Jaiswal can’t stop laughing – WATCH | Cricket News – Times of India

Arshdeep Singh mimics fan’s ‘Jaiswal’ chant in girly…

Share Yashasvi Jaiswal and Arshdeep Singh NEW DELHI: India clinched a thrilling six-run win over England in a…