• June 21, 2025

‘सिडनी ओपेरा हाउस की सीढ़ियां हों या एवरेस्ट की चोटियां…’, विशाखापट्टनम से PM मोदी ने दुनिया

‘सिडनी ओपेरा हाउस की सीढ़ियां हों या एवरेस्ट की चोटियां…’, विशाखापट्टनम से PM मोदी ने दुनिया
Share

International Yoga Day 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विशाखापट्टनम में लाखों लोगों के बीच मनाया. इस दौरान उन्होंने दुनिया को संदेश भी दिया कि योग सबका है और सभी के लिए है. पीएम मोदी ने कहा कि योग ने पूरी दुनिया को जोड़ दिया है.

पीएम मोदी ने कहा, ‘योग का मतलब ही जुड़ना होता है और योग ने पूरे विश्व को एक साथ जोड़ा है. योग सभी का है और योग सभी के लिए है. ये आज सभी लोगों के जीवन का हिस्सा बन गया है. आज 11वीं बार पूरा विश्व 21 जून को एक साथ योग कर रहा है. योग का सीधा-सादा अर्थ होता है- जुड़ना और ये देखना सुखद है कि कैसे योग ने पूरे विश्व को जोड़ा है. योग से हमें शांति की दिशा मिलती है.’

योग सभी का है, सबके लिए: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मैं बीते एक दशक में योग की यात्रा को जब देखता हूं तो बहुत कुछ याद आता है. वह दिन जब संयुक्त राष्ट्र में भारत ने प्रस्ताव रखा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मान्यता मिली और तब कम से कम समय में दुनिया के 175 देश हमारे इस प्रस्ताव के साथ खड़े हुए. आज की दुनिया में ऐसी एकजुटता, ऐसा समर्थन सामान्य घटना नहीं है. ये सिर्फ एक प्रस्ताव का समर्थन भर नहीं था, ये मानवता के भले के लिए दुनिया का सामूहिक प्रयास था. चाहे सिडनी ऑपेरा हाउस की सीढ़ियां हो, चाहे एवरेस्ट की चोटियां हो, या फिर समुद्र का विस्तार हो. हर जगह से एक ही संदेश आता है – योग सभी का है और सभी के लिए है.’

पीएम मोदी के साथ मौजूद थे चंद्रबाबू नायडू और पवन कल्याण

पीएम मोदी के साथ मंच पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी मौजूद थे. योग दिवस पर इस बार की योग की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ है. यह कार्यक्रम देशभर के 1 लाख से ज्यादा स्थानों पर आयोजित होने वाले ‘योग संगम’ से जुड़ा होगा. इसमें 2 करोड़ से ज्यादा लोगों के शामिल हुए.



Source


Share

Related post

‘हमें पता है, RSS की विचारधारा शामिल करेंगे’, भाकपा ने पीएम श्री योजना रद्द करने की उठाई मांग

‘हमें पता है, RSS की विचारधारा शामिल करेंगे’,…

Share भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता शनिवार (25 अक्टूबर, 2025) को वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार की…
‘Festival of lights’: PM Modi thanks Donald Trump for Diwali greetings; calls India, US ‘great democracies’ | India News – The Times of India

‘Festival of lights’: PM Modi thanks Donald Trump…

Share PM Modi and US President Donald Trump (File photo) NEW DELHI: Prime Minister Narendra Modi on early…
New federal agency to oversee India’s transport sector; end silos in planning | India News – The Times of India

New federal agency to oversee India’s transport sector;…

Share NEW DELHI: For the first time, India will establish an apex federal agency for planning and monitoring…