• September 12, 2025

‘लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा’ ने जड़ा शतक, जानें- बागी 4 सहित बाकी फिल्मों का गुरुवार का हाल

‘लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा’ ने जड़ा शतक, जानें- बागी 4 सहित बाकी फिल्मों का गुरुवार का हाल
Share

इन दिनों सिनेमाघरों में बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड की फ़िल्में दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए सिनेमाघरों में मौजूद हैं. बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर इन सभी फ़िल्मों की कमाई में गिरावट देखी गई थी. चलिए यहां जानते हैं बागी 4 से लेकर द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स तक इन तमाम फिलमों ने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को कितना कलेक्शन किया है?

बागी 4 ने बुधवार को कितना किया कलेक्शन?
टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बागी 4’ को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुए 7 दिन हो चुके हैं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत की थी लेकिन वीकडेज में ये मंदी की भेंट चढ़ गई. इस फिल्म ने बुधवार यानी छठे दिन 2.65 करोड़ रुपये कमाए थे.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 7वें दिन यानी गुरुवार को इस फिल्म ने 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  •  इसी के साथ बागी 4 ने सिनेमाघरो में अपने पहले हफ्ते में 44.55 करोड़ की कमाई कर ली है.

 द बंगाल फाइल्स ने बुधवार को कितनी की कमाई?
विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित ‘द बंगाल फाइल्स’ भी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म सिनेमाघरों में दर्शको को खींचने में नाकामयाब रही है. फिल्म की शुरुआत धीमी हुई थी और वीकडेज में तो पटरी से ही उतर गई. द बंगाल फाइल्स ने बुधवार को यानी छठे दिन 1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘द बंगाल फाइल्स’ ने रिलीज के 7वें दिन 1 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ द बंगाल फाइल्स की 7 दिनों की कुल कमाई 11.25 करोड रुपये हो गई है.

द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्सने बुधवार को कितना किया कलेक्शन?
सफल हॉलीवुड हॉरर फिल्म फ्रेंचाइज़ी द कॉन्ज्यूरिंग का आखिरी भाग – ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’, 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये हॉलीवुड फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मो से ज्यादा अच्छा कारोबार कर रही है. इसे भी रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है. बुधवार को फिल्म ने 3.19 करोड़ रुपये कमाए थे.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने 7वें दिन 3 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.
  • इसी के साथ द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स की 7 दिनों की कुल कमाई 67.19 करोड़ रुपये हो गई है.

मद्रासी ने बुधवार को कितना किया कलेक्शन?
‘मद्रासी’ का तमिल वर्जन भी 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुआ था. शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल स्टारर ‘मद्रासी’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही है.  अच्छी शुरुआत के बाद, इसने वीकेंड में इम्प्रेसिव कमाई की. लेकिन वीकडेज इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.इस फिल्म ने बुधवार को 6ठे दिन 2.5 करोड़ का कलेक्शन किया था.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मद्रासी’ ने रिलीज के 7वें दिन यानी गुरुवार को 2 करोड़ कमाए हैं.
  • इसी के साथ ‘मद्रासी’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 49 करोड़ रुपये हो गई है.

लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा ने बुधवार को किया बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दुनिया भर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली ये महिला सुपरहीरो फिल्म लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. कल्याणी प्रियदर्शन के अलावा, इस मलयालम फिल्म में नसलेन गफूर भी लीड रोल में हैं. लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा ने बुधवार (14वें दिन) को 4.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा ने 3.85 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा की 15 दिनों की कुल कमाई अब 101.70 करोड़ रुपये हो गई है.

 

ये भी पढ़ें:-काजोल और ट्विंकल खन्ना में कौन है ज्यादा अमीर? दोनों की नेटवर्थ में है जमीन आसमान का अंतर

 



Source


Share

Related post

‘Is Punjab going to be OK with it?’: Sonam Bajwa once said no to kissing scenes in Hindi films, regretted turning down projects too soon | Hindi Movie News – The Times of India

‘Is Punjab going to be OK with it?’:…

Share Sonam Bajwa revealed she once declined Bollywood roles with kissing scenes, fearing how it might affect her…
‘The Conjuring: Last Rites’ box office collection Day 3: Horror film hits Rs 50 crore mark in India; beats ‘Baaghi 4’, ‘The Bengal Files’ in debut weekend | – The Times of India

‘The Conjuring: Last Rites’ box office collection Day…

Share ‘The Conjuring: Last Rites’, the latest instalment in the popular horror franchise centred on real-life paranormal investigators…
‘The Bengal Files’ movie review: Vivek Agnihotri injects a booster dose of communal poison

‘The Bengal Files’ movie review: Vivek Agnihotri injects…

Share During the pandemic, a booster dose of the vaccine became a common term. It was intended to boost…