• November 17, 2023

‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन हुआ बुरा हाल, आधी से भी कम रह गई कमाई, जानें- कलेक्शन

‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन हुआ बुरा हाल, आधी से भी कम रह गई कमाई, जानें- कलेक्शन
Share

Tiger 3 Box Office Collection Day 5:  सलमान खान (Salman Khan)  स्टारर ‘टाइगर 3’ (Tiger 3)  साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. ये फिल्म सिनेमाघरों में 12 नवंबर को दिवाली पर रिलीज हुई थी और इसकी ओपनिंग काफी धमाकेदार रही थी. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. इसके बाद भी फिल्म ने धुंआधार कमाई की लेकिन सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’  के कलेक्शन में बुधवार से गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन यानी गुरुवार को कितनी कमाई की है?

‘टाइगर 3’ ने पांचवें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?
सलमान खान की एक्शन पैक्ड मूवी ‘टाइगर 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘टाइगर 3’ जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे ओपनिंग डे पर दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन किया. पहले दिन फिल्म ने 44.5 करोड़ रुपये की कमाई की  इसके बाद दूसरे दिन ‘टाइगर 3’ ने 59.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तीसरे दिन इसने रफ्तार बरकरार रखते हुए 44.3 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, चौथे दिन फिल्म को पहली बार गिरावट का सामना करना पड़ा और इसने 21.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी गुरुवार को 18.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘टाइगर 3’ के पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 187.65 करोड़ रुपये हो गया है.

पठान’-‘जवान और गदर 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई टाइगर 3’
‘टाइगर 3’ की ओपनिंग दमदार रही लेकिन अब पिछले दो दिनों से फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां तक कि रिलीज के पांचवें दिन सलमान खान की फिल्म शाहरुख खान की पठान-जवान और सनी की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ने से भी चूक गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक जहां पठान ने रिलीज के पांचवें दिन 60.75 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था तो वहीं जवान ने 32.92 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं गदर 2 का पांचवें दिन का कलेक्शन 55.40 करोड़ रुपये रहा था. इनके मुकाबले टाइगर 3 पांचवें दिन महज 14.71 करोड़ रुपये ही कमा पाई है.

फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में उछाल आएगा. अब देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार की छुट्टी पर फिल्म कितनी कमाई कर पाती है.

ये भी पढ़ें:-Kareena Kapoor की तरह इस टीवी एक्ट्रेस को भी मिली थी वॉर्निंग, शादी के बाद खत्म हो जाएगा करियर

 



Source


Share

Related post

This Is How Top Bollywood Actresses Looked As Teenagers Before They Got Famous

This Is How Top Bollywood Actresses Looked As…

Share Bollywood actresses have always won hearts for their talent and beauty. But what did they look like…
Salman Khan’s bodyguard Shera’s father passes away at 88 after prolonged battle with cancer | Hindi Movie News – Times of India

Salman Khan’s bodyguard Shera’s father passes away at…

Share Salman Khan’s bodyguard Shera who is now quite popular himself, has lost his father. Shera’s real name…
सलमान खान के जीजा की लापरवाही ने किया हाल बेहाल, अस्पताल में हुए भर्ती, करवानी पड़ी 2 बार सर्जर

सलमान खान के जीजा की लापरवाही ने किया…

Share सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति हैं आयुष शर्मा. हाल ही में उनकी सर्जरी…