• November 17, 2023

‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन हुआ बुरा हाल, आधी से भी कम रह गई कमाई, जानें- कलेक्शन

‘टाइगर 3’ का बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन हुआ बुरा हाल, आधी से भी कम रह गई कमाई, जानें- कलेक्शन
Share

Tiger 3 Box Office Collection Day 5:  सलमान खान (Salman Khan)  स्टारर ‘टाइगर 3’ (Tiger 3)  साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. ये फिल्म सिनेमाघरों में 12 नवंबर को दिवाली पर रिलीज हुई थी और इसकी ओपनिंग काफी धमाकेदार रही थी. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 44.5 करोड़ रुपये कमाकर बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया था. इसके बाद भी फिल्म ने धुंआधार कमाई की लेकिन सलमान खान और कैटरीना कैफ की ‘टाइगर 3’  के कलेक्शन में बुधवार से गिरावट दर्ज की जा रही है. चलिए यहां जानते हैं फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन यानी गुरुवार को कितनी कमाई की है?

‘टाइगर 3’ ने पांचवें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया?
सलमान खान की एक्शन पैक्ड मूवी ‘टाइगर 3’ का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘टाइगर 3’ जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो इसे ओपनिंग डे पर दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन किया. पहले दिन फिल्म ने 44.5 करोड़ रुपये की कमाई की  इसके बाद दूसरे दिन ‘टाइगर 3’ ने 59.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. तीसरे दिन इसने रफ्तार बरकरार रखते हुए 44.3 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, चौथे दिन फिल्म को पहली बार गिरावट का सामना करना पड़ा और इसने 21.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पांचवें दिन यानी गुरुवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘टाइगर 3’ ने रिलीज के पांचवें दिन यानी गुरुवार को 18.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ ‘टाइगर 3’ के पांच दिनों का कुल कलेक्शन अब 187.65 करोड़ रुपये हो गया है.

पठान’-‘जवान और गदर 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई टाइगर 3’
‘टाइगर 3’ की ओपनिंग दमदार रही लेकिन अब पिछले दो दिनों से फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां तक कि रिलीज के पांचवें दिन सलमान खान की फिल्म शाहरुख खान की पठान-जवान और सनी की गदर 2 का रिकॉर्ड तोड़ने से भी चूक गई है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक जहां पठान ने रिलीज के पांचवें दिन 60.75 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया था तो वहीं जवान ने 32.92 करोड़ रुपये कमाए थे. वहीं गदर 2 का पांचवें दिन का कलेक्शन 55.40 करोड़ रुपये रहा था. इनके मुकाबले टाइगर 3 पांचवें दिन महज 14.71 करोड़ रुपये ही कमा पाई है.

फिलहाल मेकर्स को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म के कलेक्शन में उछाल आएगा. अब देखने वाली बात होगी कि शनिवार और रविवार की छुट्टी पर फिल्म कितनी कमाई कर पाती है.

ये भी पढ़ें:-Kareena Kapoor की तरह इस टीवी एक्ट्रेस को भी मिली थी वॉर्निंग, शादी के बाद खत्म हो जाएगा करियर

 



Source


Share

Related post

माही विज और नदीम के लिंकअप की खबरों पर बोली सलमान खान की बहन

माही विज और नदीम के लिंकअप की खबरों…

Share माही विज अपने लेटेस्ट पोस्ट की वजह से सुर्खियों में छा गई हैं. दरअसल, हाल ही में…
‘Bollywood Distorting Facts’: Chinese Media Targets Salman Khan’s Battle of Galwan After Teaser Drops

‘Bollywood Distorting Facts’: Chinese Media Targets Salman Khan’s…

Share Last Updated:December 30, 2025, 20:32 IST While Indian media outlets promoted the film as showing Indian soldiers…
सच्ची घटना पर आधारित है सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’, जानें- क्या है कहानी?

सच्ची घटना पर आधारित है सलमान खान की…

Share सलमान खान की आगामी फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है. हाल ही…